Google Adsense क्या है और google adsense से पैसा कैसे कमाए 2023

google adsense क्या है और google adsense से पैसा कैसे कमाए अगर आप जानना चाहते हैं कि google adsense क्या है और google adsense से पैसा कैसे कमाए तो आप सही ब्लॉग पर आए हैं बस आपसे एक request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग को पूरा पढ़े तभी आपको समझ आएगा

Table of Contents

1 what is Google Adsense adsense ( google adsense क्या है )

google adsense के बारे मैं आप ने कहीं न कहीं सुना होगा कि google adsense क्या है खास तौर पर अगर आप ब्लॉग या किसी भी तरह से आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं google adsense क्या है

Google Adsense एक Ad Network है जिसे Google company ने developed किया है। ये हमलोग को अपने वेबसाइट से पैसे कमाने में सहायता करती है। इसका main काम होता है बहुत अधिक Quality वाले Content और अधिक Traffic वाले websites पर Ad दिखाना और उससे होने वाले बेनिफिट में से कुछ अपना हिस्सा लेकर उस Blog Website Owner को प्रदान कर देता है जिसके Website पर लगे Ad से ये Revenue प्राप्त होता है।

2 Google Adsense कैसे काम करता है

अब हम जानने वाले हैं कि Google Adsense कैसे काम करता है देखिये सबसे पहले तो google adsense बिना किसी वजह से अकाउंट को डिसेबल्ड नहीं करता है आप ने google पर खुद से बार बार क्लिक किये होंगे या गूगल एड्स का किसी तरह से मिसयूज किये है जिससे गूगल को पता चल जाता है की आप ने ही ये सभी एड्स को क्लिक किया है जिसके वजह से गूगल adsense अकाउंट डिस्क्लोज़्ड हो जाता है।

इसके लिए आप गूगल के पास एक रिक्वेस्ट कर सकते है फिर से इनेबल्ड करने के लिए गूगल जैसे ad कंपनी और भी जैसे media.नेट वेबसाइट ये वेबसाइट ओनली वैसे वेबसाइट को अप्रूवल देती है जो इंग्लिश में और ट्रैफिक us , uk से ज्यादा से ज्यादा आये तभी जाके आपको अप्रूवल मिलता है।

3 Google Adsense account कैसे बनाए

अगर आप google adsense अकाउंट बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक Gmail Id होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए जिसपे कुछ ट्रैफिक आ रहा हो।

अब आपको Google पर जाना है, सर्च करना है Google AdSense login , और लॉगिन करके अकाउंट बना लेना है।

4 Google Adsense से पैसा कैसे कमाए

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट या Blog बनाना होगा। अब ब्लॉग बनाने के बाद उस पर रेगुलर आर्टिकल पोस्ट करना है। धीरे धीरे आर्टिकल लिखते लिखते जब आपके ब्लॉग पर 20 से 25 आर्टिकल हो जाये तो आप गूगल एडसेंस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते है।

ध्यान रहे जो भी आर्टिकल आप लिखेंगे वो सभी आपके खुद के लिखे होने चाहिए। या किसी कंटेंट राइटर से भी लिखवा सकते है। लेकिन किसी दूसरे का कॉपी कंटेंट नहीं होना चाहिए, नहीं तो एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा।

वैसे एडसेंस अप्रूवल लेने से पहले आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक के बारे में सोचना चाहिए। क्योकि अगर ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं होगा तो एडसेंस अप्रूवल लेने के बाद भी आपकी earning नहीं होगी। आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा earning के चांस होंगे।

5 YouTube channel बनाकर Google Adsense से पैसा कैसे कमाए

आजकल गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाने का यूट्यूब चैनल भी एक आसान और बेहतरीन जरिया है। इसके लिए आप किसी भी एक नीच या न्यू Topic पर YouTube चैनल बनाएं और उस पर लगातार वीडियो अपलोड करते रहे यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन का एक क्राइटेरिया होता है जिसे आप को पूरा करना होता है।

YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरा होने के बाद ही आपका चैनल मोनेटाइज होगा यानि आप अपनी वीडियो में गूगल ऐडसेंस की ऐड लगा सकते हैं और आप Google adsense के माध्यम से यूट्यूब से कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

6 Website बनाकर Google Adsense से पैसा कैसे कमाए

अगर आप Html और CSS जैसे प्रोग्रामिंग लेंग्वेज जानते हैं तो आप Google Adsense द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते हैं

इसके लिए सबके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होगा और जब आपका वेबसाइट पूरी तरीके से बन जाए तब आप उस पर Google Adsense के Ads लगाकर घर बैठे अच्छी इनकम कर पाएंगे| what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में

7 Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं

इसका कोई जवाब नहीं है आप Google Adsence से unlimited कमा कर सकते हैं अगर आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो जितने ज्यादा आपके View होंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे क्योंकि Google Adsence और कई सारी चीजों पर निर्भर करता है। जैसे कि यूजर कौन से देश से advertising पर क्लिक आया है उसका cost क्या है और सारे फैक्टर को मध्य नजर रखते हुए आपको पैसे मिलते हैं पर आप एवरेज मान सकते हैं कि इंडिया में आप 1000 पर आपको $1-10 कमा सकते हैं।

कई बार तो गूगल ऐडसेंस एक क्लिक का भी $50 दे देता है वो डिपेंड करता है कि कौन से देश का है उसका कॉस्ट क्या है पर आप एवरेज $1-10 गिन सकते हैं 1000 Views का। दरअसल गूगल में आप मनमर्जी पैसे नहीं निकाल सकते इसमें आपको कम से कम $100 करने पड़ते हैं उसके बाद वह अपने आप $100 होने के बाद 22 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में वह पैसे भेज देता है हर महीने की 21 या 22 तारीख को आपके अकाउंट में पैसे भेज देता है।

8 Google Adsense से पैसा कैसे निकाले

दरअसल गूगल में आप मनमर्जी पैसे नहीं निकाल सकते इसमें आपको कम से कम $100 करने पड़ते हैं उसके बाद वह अपने आप $100 होने के बाद 22 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में वह पैसे भेज देता है हर महीने की 21 या 22 तारीख को आपके अकाउंट में पैसे भेज देता है।

9 blog Adsense से पैसा कैसे कमाए

आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपना ब्लॉग बनाना होगा ब्लॉग को वेबसाइट भी कहा जाता है। जो आप यह पढ़ रहे हैं यह एक प्रकार का ब्लॉग है जो हिंदी में जानकारी देता है तो आप इसी प्रकार का अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और उसे गूगल ऐडसेंस के जरिए मोनेटाइज कर सकते हैं ।

जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तब आपको Revenue मिलेगा जो आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में जाएंगे ऐसे ही प्रकार आप सरलता से ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। How to start blogging in hindi हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

10 FAQ ‘sGoogle Adsense को कब शुरू किया गया था?

गूगल ऐडसेंस को वर्ष 2003 में शुरू किया गया था|

11 Google Adsense किसकी कंपनी है?

Google Adsense Google की कंपनी है|

Note: मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि Google AdSense kya hai गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए तो मैं आशा करता हूं की आपके सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर कभी आप सोच रहे हैं कि आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब में आना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस कोई चुन सकते हैं जो आप को आगे ले जाने में बहुत बड़ी मदद करेगा । https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

Leave a Comment