how to become ethical hacker after 12th in hindi 2023 एथिकल हैकर कैसे बनें?

अगर आप भी Hacking के दुनिया में कदम रखना चाहते हैं और आपको इस Filed में intrested हैं ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

तो आप पूरी ध्यान से इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ो मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि How to become ethical Hacker after 12th in hindi तो चलिए जानते हैं इस Intresting Topic को भी

आपने भी कई बार सुना होगा हैकिंग के बारे में या बड़ी बड़ी Film में या serials में देखा होगा हैकर को, तब आपके मन में यह एक बार जरूर होता होगा कि how to become ethical hacker after 12th iहै ( Ethical Hacker कैसे बने) मुझे भी Hacker बनना है। देखिए जितना आप इसे आसान समझ रहे हैं उतना भी आसान नहीं है और जितना मुश्किल समझ रहे हैं इतना भी मुश्किल नहीं है।

how to become ethical hacker after 12th in hindi

काफी लोग Hacker बनना चाहते हैं। लेकिन उनके पास यह समझ नहीं है कि Hacker बनने के लिए आखिरकार क्या करना पड़ता है, कौन सा कोर्स(course) करना पड़ता है, कौन सी जानकारी हमें लेनी पड़ती है, और कौन सी सिस्टम का हमें knlowege होना बहुत जरूरी है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं Hacking के बारे में Hacking क्या होता

how to become ethical hacker after 12th in hindi

1 What is Hacking ( हैकिंग क्या है )

Hacking मतलब किसी भी कंप्यूटर या नेटवर्क की कमजोरी को खोजना और उस कमजोरी को खोजते हुए उस नेटवर्क और कंप्यूटर के बीच में घुस जाना और उसको गलत कामों के लिए या पैसे कमाने के लिए उसे करना उसे हैकिंग कहते हैं।

2 What is Ethical Hacking ( एथिकल हैकिंग क्या है )

दुनिया में हैकर बहुत तरह के होते हैं जिनमे से एक हैकर का नाम है Ethical Hacker _ethical Hacker उसे कहते हैं जो अपनी Hacking skills को इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए करता है इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है Ethical Hacker हैकिंग नही कर सकता या फिर वो दूसरे हैकर से कम होता है Ethical Hacker का इस्तेमाल ये होता है वो जो भी करेगा अच्छे के लिए करेगा मतलब सरकार के लिए करेगा वो अपने फायदे के लिए हैकिंग का इस्तेमाल नही कर करेगा

3 Types of Hacker

अब तक हम जान चुके हैं कि हैकिंग क्या होती है व हैकर किसे कहते है।अब हम जानते हैं कि है कि हैकर कितने प्रकार के होते है।

दरअसल हैकर तीन प्रकार के होते हैं

  • 1 Ethical Hacker(White Hat Hacker)
  • 2 Black Hat Hacker
  • 3 Grey Hat Hacker

Ethical Hacker(White Hat Hacker)

वाइट हैट हैकर जिसे Ethical Hackers के नाम से भी जाना जाता है इनका काम Black Hacker के बिल्कुल उल्टा होता है। जहा पर ब्लैक हैकर किसी कंपनी, एजेंसी या institute से डाटा को चुराने के लिए गलत काम करते है तो वही वाइट हैकर किसी कंपनी, एजेंसी या institute को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देने के लिए अपनी skills का इस्तेमाल करते है। इसे अगर आसान भाषा में बोले तो ब्लैक हैट हैकर एक चोर के जैसे काम करते है वही वाइट हैकर एक तरह के रक्षक की तरह काम करते है।

White Hacker हैकर अपने skills के नॉलेज से ,किसी institute और compny और नेटवर्क के सिक्योरिटी सिस्टम को Black Hacker से बचाने के लिए काम करते है। वाइट हैकर को बिज़नेस कंपनी में डाटा और नेटवर्क सिक्योरिटी , सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट ,सरकारी एजेंसी में डाटा सिक्योरिटी, डाटा अनलिस्ट्स , रिसर्चर आदि कामों के लिए हायर किया जाता है। वाइट हैट हैकर institute और compny और एजेंसी की परमिशन ले कर के ब्लैक हैट हैकर के अटैक से बचाने के लिए और जरुरत के अनुसार हमेशा नयी-नयी सिक्योरिटी नियम और पॉलिसी को नेटवर्क और सर्वर में installment. करते है। तो इसे हम Ethical Hacker ( White Hacker कहते हैं

2 Black Hat Hacker

How to become ethical hacker after 12th in hindi

इस तरह के हैकर आपके बैंक खाते से पैसा चोरी करना , किसी institute या कंपनी के important और सीक्रेट डाटा को चोरी करना , आपके बैंक की इनफार्मेशन को चोरी करना देश और राष्ट्र के लिए गलत काम करना । आज के समय में अधिकतर हैकर इसी केटेगरी में आते है और अपने काम को अंजाम देते है। ब्लैक हैट हैकर अपनी टेक्निकल जानकारी का उपयोग हमेशा दूसरो का नुकसान करने के लिए करते है।

3 Grey Hat Hacker

इस तरह के हैकर्स वाइट और ब्लैक दोनों तरह काम को करने में कर पाते है मतलब की जरुरत के अनुसार फायदेमंद और नुकसानमंद दोनों तरह के काम कर सकते है लेकिन बिना सरकार या institute या किसी कम्पनी के स्पेशल परमिशन के बिना Hacking काम नहीं करते है। इनका एक ही motive किसी नेटवर्क, वेबसाइट और ऐप की कमजोरियों को जानना और और उसके ओनर को हिफाजत से रिलेटेड रिपोर्ट देना

4 .Class 12 th के बाद Hacking कैसे सीखा जा सकता है?

how to become ethical hacker after 12th in hindi आप hacking में intrested रखते है और class 12 th के बाद से ही hacking सीखना चाहते है । तो हम आपको बता दे की केवल चाहने से कुछ नहीं होगा।

12 वीं के बाद नैतिक हैकर बनने का जज्बा भी होना जरुरी है। तो चलिए जानते है की आप Class 10 th और 12th से ही Ethical Hacker कैसे बन सकते है।

यदि आप 9/10 वीं या 12 वीं कक्षा से ही Hacking सीखना चाहते है तो आपको हम बता दे की बिलकुल आप कर सकते है इसके लिए आपको अभी से ही Computer की Basic Knowledge लेते रहनी चाहिए।

ध्यान रहे की आपकी स्कूली शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए। क्योंकि एक professional ethical Hacker बनने के लिए कही न कही Degree भी मायने रखते है । और आपको आगे डिग्री की जरूरत होगी

इसलिए आपको Computer की basic knowledge के साथ साथ स्कूली शिक्षा आवश्यक है। और आपको कम से कम 12 वीं कक्षा तक अपने पसंद से स्कूली शिक्षा पूरी करनी चाहिए।

अगर आप स्कूल में हों तो आपको इस समय का इस्तेमाल करना चाहिए और साइबर सुरक्षा के बारे में ऑनलाइन सीखना चाहिए। ओ भी अपने दम पर। यह आपको यह निर्धारित करने में मदद करेगा कि क्या आप वास्तव में इसमें intrested रखते हैं या नहीं।

5 Hacking सिखने के लिए 12th के बाद क्या करे?

How to become ethical hacker after 12th in hindi आप 12th पास कर चुके है और आप Ethical Hacking करना चाहते है तो आप को अपने आस पास के college में यह पता करना चाहिए की कौन कौन से College cyber security Degrees के लिए Offer करते है। आपको उनमें से किसी एक Best College select कर के इनमे में से कोई एक course आपको करनी चाहिए

  • 1 BCA
  • 2 B.Tech
  • 3 BSC

6 Hacking सिखने के लिए क्या क्या सीखना होगा

ऐसे तो एक professional Ethical Hacker बनने के लिए आपको Computer , Networking और Programming ये सब के बारे में पूरी जानकारी की जरुरत है।

लेकिन इसके सम्पूर्ण जानकारी होने से पहले आपको Hacker बनने के लिए सबसे पहले basic skill की knowledge होना जरूरी है जो आपको Advance Ethical Hacker बनने में काफी help करेगा।

7 Basic Skill for ethical Hacking

how to become ethical hacker after 12th in hindi

1 Computer Skill– Hacking सिखने के लिए सबसे पहले आपको computer की Basic knowledge होना बहुत जरुरी है।जैसे computer में Internet कैसे access करते है ? computer में DOS commands क्या होता है ? registry क्या होता है ?कैसे आप registry edit कर सकते है ? तो आपको basic knowledge होनी ही चाहिए

2 NETWORKING SKILLS – अगर आपको Hacking सीखना है तो शुरुआत में Networking Skills जैसे TCPIP , Sub net , Tel Net , IPV4 , Topology , Router , Hub , Switch ये सब के बारे में जानकरी होना जरुरी है। आप चाहे तो आप YouTube की help ले सकते हैं

3 Programming Language Skills – अगर आप Hacking सीखना या Hacker बनना चाहते है तो आपको ऐसे में कुछ programming Language का जानकारी होना जरूरी है । जैसे – HTML , JAVA Script , Python , PHP , RUBY , C++ , C Language आदि।

4 LINUX SKILLS – बिना LINUX Operating system और LINUX programming language के जानकरी के बिना आप Hacker नहीं बन सकते है इसलिए आपको एक Hacker बनने के लिए LINUX SKILLS के बारे में अच्छा से जानकारी होना चाहिए।

5 DATABASE SKILLS – अगर आप professional Hacker बनना चाहते है तो आपको Database के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है । जैसे DATABASE क्या होता है?, DATABASE कैसे काम करता है ? , DATABASE कैसे Create होता है Etc YouTube पर ऐसी बहुत सारी video है आप YouTube se बहुत कुछ सीख सकते हैं

इसे भी पढ़ें best computer course after 12th 12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स

इसे भी पढ़ें best course after 12th arts in hindi 12वीं के बाद सब्से अच्छा कोर्स Arts 2023

इसे भी पढ़ें which course is best for job नौकरी के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

8 एथिकल हैकिंग के लिए टेक्निकल स्किल ( Technical Skill for Ethical Hacking )

Network security Field में extensive experience बहुत तरह के ऑपरेटिंग systems की working knowledge होना भी जरुरी है। निचे दिए गए हैं आप इस ध्यान से पढ़े

  • 1Latest Penetration Software के working Knowledge
  • 2 Microsoft and Linux Servers
  • 3 Cisco network switches
  • 4 Citrix/Microsoft Exchange के Working knowledge

ethical Hacker की जॉब काफी चैलेंजिंग होती हैलेकिन आपका interest और इस Job का High Demand Ethical Hacking learn करने के लिए आपको atract कर ही देगी।

और फिर आप भी तो जानते ही है की cyber criminals अपने काम में एक्सपर्ट होते है ऐसे में Ethical Hacker का उनसे एक कदम आगे होना बहुत आवश्यक होता है

तभी तो वे Black Hat Hackers के Mind सेट को समझ सकते है और अपने सिस्टम को उनकी hacking से protect कर सकते है ।इसलिए हर Organization ‘Export Ethical Hacker’ को बड़ी बड़ी कम्पनी hire करना पसंद करती है

9 Ethical Hackers का Scope

how to become ethical hacker after 12th in hindi india में Ethical hacking का scope काफी बढ़ गया है और जिस तरह से Computer Hacking में बढ़ोतरी हुई है।

Government Organizations , Financial Institutions और Famous Companies Skilled Hackers को hire करने लगी हैताकि Information Save और Secure रह सके। क्यू कि आप जानते हैं कि information कितना जरुरी होता है अगर वो चोरी हो जाए तो कंपनी का या government का बहुत बड़ा लॉस हो जायेगा

अब तो इंडिया में Ethical Hacking Job की कोई कमी भी नहीं है। और technical hacker Dell , Google , Wipro , Infosys IBM , Reliance जैसे top Companies में High salary package पर काम कर रहे है। इसके अलावा बहुत से Forms Ethical Hacking Services भी provide करते है।

अगर आप एक अच्छे Ethical Hacker बन जाते हैं तो आपको अच्छी खासी sallary मिलती है वो डिपेंड होता आपके स्किल और Experience पर की आपकी कितनी knlowege हैं आपके पास india में फ्रेशर को

एथिकल हैकर बनने के बाद भारत में एथिकल हैकर की कमाई हर महीने 25 हजार से एक लाख रुपये तक है.

Note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे how to become ethical hacker after 12th in hindi एथिकल हैकर कैसे बनें? अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और मुझे coment करे आपके coment से मुझे हिम्मत देती है Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

1 thought on “how to become ethical hacker after 12th in hindi 2023 एथिकल हैकर कैसे बनें?”

Leave a Comment