how to become a software engineer after 12th in hindi सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने 2023

दोस्तो आज हम जानेंगे एक ऐसे computer course के बारे में जो आज के जमाने में बहुत पॉपलर है how to become a software engineer after 12th hindi

how to become software Engineer in hindi

अगर आपने 10th,12th पास कर लिया है। और आप Software Engineer के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन आपको Software Engineer बनने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है। चलिए जानते है How to become software Engineer after 12th in hindi

How to become software engineer after 12th in hindi

क्योंकि आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Software Engineer बनने के बाद क्या करे जिससे आप बहुत ही कम समय में Software Engineer के फील्ड के बारे में पूरी जानकारी जान पाएंगे।

आपसे बस एक request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि How to become software engineer after 12th in hindi

जैसा कि आप जानते हैं। आज के समय में कंप्यूटर का कितना important हैं।

How to become a software engineer after 12th in hindi

1 कौन होते हैं software Engineer?

software Engineer वो होते हैं जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को डिजाइन, डेवेलप, टेस्ट, मेंटेनेंस और असेस्मेंट करने के लिए इंजीनियरिंग डिजाइन प्रोसेस को एग्जिक्यूट करते हैं। वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर कई प्रकार के होते हैं।

2 What is Software engineering ( सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है) ?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक तरह का कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स होता है। इसे अगर दूसरे शब्दों में कहें तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आई.टी की एक ब्रांच है जिसमें बहुत प्रकार की सॉफ्टवेयर कोर्स होता जैसे कि डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, टेस्टिंग, प्रोग्रामिंग etc के बारे में सिखाया जाता है। इसमें कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है जैसे HTML, JAVA, PHP, C/C++, Python शामिल हैं। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको इन सभी प्रोग्रामिंग भाषा का Knowledge होना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें best computer course after 12th 12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स

3 Software engineer के लिए skills क्या होनी चाहिए ?

Software engineer बनने के लिए कुछ जरूरी स्किल्स जो Student के अंदर में होनी चाहिए-

  • Student के अंदर थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग का गुण होना चाहिए।
  • कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने में इंटरेस्ट होना चाहिए।
  • आपकी बातचीत करने की कला यानी कि कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी के अंदर टीमवर्क का गुण होना चाहिए।
  • विद्यार्थी को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की अच्छी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए।

4 Software Engineer को क्या काम करना पड़ता है ?

  • एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जरुरी काम प्रोग्रामिंग करना होता है।
  • सॉफ्टवेयर डेवलप करना।
  • मोबाइल ऐप बनाना
  • सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करना।
  • सॉफ्टवेयर को मेंटेन रखना।
  • user की जरूरतों के हिसाब से सॉफ्टवेयर बनाना।
  • App , प्रोग्राम को डेवलप करने मे आने वाली परेशानियों को solve करना।

5 software Engineer के लिए Qualification क्या होनी चाहिए

  • बैचलर्स या सर्टिफिकेट प्रोग्राम में Admission लेने के लिए student को 10+2 (साइंस स्ट्रीम) पास करनी होती हैं।
  • बैचलर्स प्रोग्राम में Admission लेने के लिए student को 12वीं में 60% या उससे अधिक अंक लाने पर मास्टर्स प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास realted fild में बैचलर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें उन्हें 55%-60% अंक होनी चाहिए

ये भी पढ़ें which course is best for job नौकरी के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

6 Software Engineer की सैलरी कितनी होती है

How to become a software engineer after 12th in hindi
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होती है।
  • किसी भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी इस बात पर पर तय होती है कि उसका टेक्नोलोजी और कंप्यूटर लैंग्वेज में knowledge कैसा है।
  • एक कंप्यूटर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी कम से कम INR 20-40 हजार प्रति माह होती है।
  • एक एक्सपोर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर को INR 70-80 लाख प्रति वर्ष सैलरी होती है।
  • अगर कोई गूगल जैसे मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है तो उसकी सैलरी INR 1 करोड़ प्रति वर्ष तक भी हो सकती है।

7 What is Software (सॉफ्टवेयर क्या है) ?

हम अपने Computer में जितने भी काम करते हैं वो सभी इस software से ही शुरु होते हैं. Software उन set of instructions को refer किया जाता है जिन्हें की fed किया जाता है programs के form में, ताकि वो पुरे computer system को capture कर सके और साथ में दुसरे hardware components को process भी कर सकें।

ये वो commands होते हैं जो की hardware को drive करते हैं. MS-WORD जिसमे हम कुछ TYPE करते है. Photoshop जिसमे हम photos को edit करते हैं. Chrome जिसे Internet Access करते हैं, जिसे Browser भी कहते हैं। निचे कुछ example दिए गए हैं

Software के example हैं Google Chrome, Photoshop, MS-WORD, VLC Player, UC Browser etc

8 types of software (सॉफ्टवेयर के प्रकार)?

वैसे तो सॉफ्टवेयर के अनगिनत प्रकार होते है लेकिन important 4 taype के होते हैं

  • Application Software
  • System Software
  • Utility Software
  • Programming Software

1 Application Software ( एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर)

Application Software वह सॉफ्टवेयर होते हैं जिनके जरिए हम किसी भी काम को कर सकते हैं. यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का सबसे कॉमन पtype है इसे end user प्रोग्राम भी कहा जाता है.

क्योकि इसके द्वारा user सीधे आपना मनचाहा काम कर सकता है. Application Software Example – MS WORD, PAINT, INTERNET EXPLORER, VIDEO PLAYER Etc System Software

2 System Software ( सिस्टम सॉफ्टवेयर)

System Software वह सॉफ्टवेयर होता है जिसके बिना कोई दूसरा सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम में इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है.

बाकी सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Windows, Android, MAC OS, आदि सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंदर आते हैं. इसी के अंदर आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को install कर सकते हैं.

3 Utility Software ( यूटिलिटी सॉफ्टवेयर )?

Utility Software आपके सिस्टम में मौजूद ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं. जो आपके कंप्यूटर के संसाधनों के protect का काम करते हैं और यह हार्डवेयर के सीधे contect में नहीं होते यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को सर्विस प्रोग्राम भी कहा जाता है.

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कुछ example Disk Defragmenter, Antivirus सॉफ्टवेयर है, जिनका Use कंप्यूटर को protect रखने के लिए किया जाता है.

4 programing software (प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर)

प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर कुछ important type के सॉफ्टवेयर होते हैं, जिनका Use आम लोगों के द्वारा बहुत कम किया जाता है इनका Use ज्यादातर सॉफ्टवेयर डेवलपर या वेब डेवलपर ऑन द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें what is bca course BCA कोर्स क्या है हिंदी में 2023

9How does the software work (सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है)?

दोस्तो अभी तक हमने जाना की Software क्या होता software कितने तरह के होते हैं अब हम जानेंगे कि software काम कैसे करता है

किसी भी सॉफ्टवेयर को चलाने से पहले आपके पास उस सॉफ्टवेयर की फाइल होना जरुरी है.

इसके बाद आप उस सॉफ्टवेयर की फाइल को अपने सिस्टम में install करेंगे इंस्टॉल करने के बाद उस सॉफ्टवेयर की सारी फाइल्स आपके Hard disk में save हो जाती हैं.

इसके बाद जैसे ही आप उस सॉफ्टवेयर को लॉन्च करते हैं तो हार्डवेयर में से फाइल आपके रैम में जाती हैं. इसके बाद रैम के द्वारा वह फाइलें प्रोसेसर में भेज दी जाती हैं जिसके बाद वह सॉफ्टवेयर लॉन्च होता है. इसके बाद सॉफ्टवेयर User से इनपुट लेता है फिर इनपुट को प्रोसेस करने के बाद आपको आउटपुट प्राप्त होता है.

Note: आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना की How to become software Engineer after 12th in hindi Software क्या होता software कितने तरह के होते हैं Qualification क्या होनी चाहिए Salary कितनी होती है software Engineer को क्या करना पड़ता है मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे आगर फिर भी आपके मन में की सवाल है तो मुझे comemt करे मैं आपके Coment का जवाब जरूर दूंगा

आगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें https://youtube.com/@mdtauqeersir

Leave a Comment