best course after 12th arts in hindi 12वीं के बाद सब्से अच्छा कोर्स Arts 2023

12वीं पास करने के बाद Student को किसी एक करियर का select करना होता हैं। फिर उस करियर से realeted आगे की पढ़ाई करनी होती हैं।

best course after 12 arts in hindi

10वीं और 12वीं तक तो student आसनी से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं लेकिन 12वीं पूरी होने के बाद Student के लिए करियर का choose करना काफी मुश्किल काम होता हैं।

अगर आप 12वीं Arts subject से पास होने के बाद अब आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं और आप confuse है कि क्या पढ़ाई करे तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता

best course after 12 arts in hindi

बस आपसे एक Request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ जाएगा कि अगर आप 12वीं के बाद क्या करना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि best course after 12 arts in hindi

best course after 12 arts in hindi

बहोत सारे लोगों का यह मानना है की Arts करने से कोई फायदा नहीं है इसमें स्कोप नहीं है | लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है जितना Science और Commerce के स्टूडेंट के लिए स्कोप है उतना ही Arts Students के लिए स्कोप है | कोई सब्जेक्ट अच्छा या बुरा नहीं होता है सब की अपनी अपनी intrest से सब्जेक्ट चुनते हैं |

क्या आप जानते हैं की UPSC के सबसे ज़्यादा छात्र Arts के होते है | आप 10 और 12 में जो Sin Cos Tan पढ़ते है उसका कोई Use नहीं होता है चाहे वह पुलिस हो या कोई मिनिस्टर |

तो चलिए जानते हैं कि best course after 12 arts in hindi नंबर 1 से

1 : B.A. [Bachelor of Arts]

B.A का full form Bachelor of Arts होता है यह प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक है जो अभी भी कई आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स करते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है। बीए के student को बहुत मुश्किल subject से गुजरना चाहिए। इस कोर्स को चुनने का लाभ यह है कि Undergraduate प्रोग्राम करना आसान है! आप देखते हैं, कई सरकारी नौकरियों में आवेदकों को Graduation होना आवश्यक है। इसलिए, यदि आप एक सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहते हैं, तो आप इस कोर्स को आगे बढ़ा सकते हैं। यह कोर्स करना आसान है और सरकारी नौकरी की इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए किसी के पर ध्यान किया जा सकता है।

फीस : अगर आप government कॉलेज से बीए कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करनी होगी। हां, सरकारी बीए कॉलेजों को बहुत कम ट्यूशन फीस वसूलने के लिए जाना जाता है। कुछ state सरकार के को हर साल लगभग 5-10K INR चार्ज करने के लिए जाना जाता है। यह आंकड़ा एक राज्य से दूसरे में अलग हो सकता है। दूसरी ओर, निजी बीए कॉलेजों को अधिक ट्यूशन फीस वसूलने के लिए जाना जाता है। minimum, यह हर साल 15-40K INR के बीच कहीं भी हो सकता है।

2 B.E.M (Bachelor of Event Management)

BEM) का full form (Bachelor of event management) है। यह उनके लिए काफी अच्छा कोर्स है जो मैनेजमेंट के fild में जाना चाहते हैं। यहां बताते चलें कि इवेंट मैनेजमेंट का मतलब होता है कि किसी प्रोजेक्ट को बड़े या छोटे पैमाने पर डिजाइन करना। बता दें कि हमारे देश में कॉन्सर्ट, शादियां, पार्टियां, त्यौहार और काफी बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किए जाते हैं। इन सब की प्लानिंग और ऑर्गेनाइजिंग करना ही इवेंट मैनेजमेंट के ग्रेजुएट प्रोग्राम में छात्रों को सिखाया जाता है। इस तरह से इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स एक ट्रेंड प्रोफेशनल के तौर पर अपना काम बेहतर तरीके से करते हैं।

योग्यता (qualification)

  • छात्र ने किसी भी college से बोर्ड से 12वीं class पास की हो।
  • 12वीं क्लास में Student का कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • मल्टी टास्क करने की एबिलिटी होनी चाहिए।
  • student को कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने के साथ-साथ उसे कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

फीस (Fees)

(BEM) कोर्स करने के लिए student को जो फीस pay करनी पड़ती है वह हर कॉलेज के अलग-अलग होती है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि जो प्राइवेट कॉलेज हैं उनमें सरकारी कॉलेजों की तुलना में फीस काफी ज्यादा ली जाती है।

इस प्रकार से देखा जाए तो हर कॉलेज के अनुसार स्टूडेंट्स को इस subject के लिए 30 हजार रुपए से 3 लाख से अधिक फीस देनी पड़ सकती है। सही फीस के बारे में जानकारी केवल एडमिशन के दौरान ही student को पता लग पाती है।

3 Bachelor of Law (L.L.B.)

जिन लोगों को वकालत करने का बहुत अच्छा शौक है या वकालत करना पसंद करते हैं। उन लोगों के लिए 12वीं class पास करने के बाद L.L.B की डिग्री लेना एक बेहतरीन ऑप्शन है। बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री लेने के बाद Student वकालत कर सकता है। इस डिग्री की ये कोर्स 5 साल का होता है यह डिग्री student 12वीं कक्षा पास करने के बाद ले सकता है।

इस डिग्री को लेने के बाद future में अच्छा हाई कोर्ट सिविल कोर्ट का वकील बन सकता है और अच्छे पैसे भी कमा सकता है। हालांकि L.L.B के कॉलेज ऐसे ही नहीं मिलती है। क्योंकि इस fild यूएस में कंपटीशन बहुत अधिक है और ऐसे में सरकार द्वारा एक इंटरेस्ट एग्जाम का शुरु कर रहा है। जो student एंट्रेंस एग्जाम को पास करता है। उसी student को एलएलबी की सुविधा करवाई जाती है।

ये भी पढ़ें which course is best for job नौकरी के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

4 Bachelor of Computer Application (B.C.A.)

best course after 12 arts in hindi

BCA full form (बीसीए का फुल फॉर्म) है BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION.

यह कोर्स 12वीं के बाद किया जाता है। इस कोर्स 3 साल की होती है जिस दौरान Computer Science और Computer Application से जुड़े subject को पढ़ाया व सिखाया जाता है।

आपको लगभग हर जगह में BCA कोर्स की फीस अलग-अलग देखने को मिल जाएगी।

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे (60 हजार – 2 लाख तक) खर्च करने पड़ सकते हैं।

वहीं, अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपका खर्च 5 – 15 हजार तक आता है।

BCA की शुरुआती जॉब में 12 से 15 हजार रुपये ही सैलरी मिलती है लेकिन जब जॉब करते हुए 5 साल का experience हो जाता है तब सैलरी 50 से 60 हजार तक भी हो सकती है।

मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने पर आपकी सैलरी लाखों रुपए तक पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें what is bca course BCA कोर्स क्या है हिंदी में 2023

5 Hotel Management

best course after 12 arts in hindi

Hotel Managemenement एक ऐसा कोर्स है जिसमे आप डिप्लोमा और gradutaion दोनों की डिग्री के साथ कर सकते है इस कोर्स को करने के लिए आपका 12th पास करना बहुत ही जरूरी है।

अगर हम बात करे होटल मैनेजमेंट की तो इस कोर्स को करने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है वही इसके साथ आप कम से कम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए।

होटल मैनेजमेंट में आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेट 6 महीने से 1 साल तक का हो सकता है। डिप्लोमा 2 साल और डिग्री 3 साल की होती है।

डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 10,000 प्रतिमाह तक हो सकती है। अगर आप कम समय में होटल मैनेजमेंट की फील्ड में जाना चाहते हैं तब आप यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ये आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

होटल इंडस्ट्री काफी बड़ी इंडस्ट्री है और इसमें सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। लेकिन अगर शुरुआती तौर पर देखें तो आपकी सैलरी 15,000 से लेकर 20,000 per month हो सकती है। जैसे-जैसे आप का experience बढ़ता जाएगा आपकी सैलरी में भी इजाफा होता जाएगा। होटल इन्डस्ट्री पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री है

तो अगर आप किसी दूसरे बड़े देश में होटल मैनेजमेंट की फील्ड में नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी काफी अच्छी हो सकती है जो 80,000 से शुरू होकर लाखो में हो सकती है। वो आपके Tallent और experience पर depend करता है

ये भी पढ़ें best computer course after 12th 12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स

Note: मुझे उम्मीद है कि आपका confuse दूर हो गया होगा और आप समझ गए होंगे कि best course after 12 arts क्या करे और आपको कोई भी डाउट रह गया है तो आप coment कर के पूछ सकते हैं और आगर आपको कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

3 thoughts on “best course after 12th arts in hindi 12वीं के बाद सब्से अच्छा कोर्स Arts 2023”

  1. I’ve been surfing on-line greater than three hours as of late,
    yet I never discovered any interesting article like yours.
    It’s pretty price sufficient for me. Personally, if all web owners and bloggers made just right content as
    you probably did, the web will probably be much more helpful than ever before.

    Reply

Leave a Comment