how to earn money from facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज हम बात करेंगे How to earn money from Facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए जाते है के बारे में। दोस्तों आज के समय में कई लोग Internet और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है। और इसी में Facebook का नाम भी मौजूद है। नाम तो सुना ही होगा आप सब ने। जी दोस्तों Facebook, Social Media का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे लाखो की संख्या में यूजर Everyday Active रहते है।

तो अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि Facebook से पैसे कैसे कमाए तो ये पोस्ट आपके लिए हैं बस आपसे एक Request है कि इस ब्लॉग पोस्ट को अपना कुछ समय निकाल कर इसे पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि Facebook से पैसे कैसे कमाए तो चलिए जानते हैं बिना देरी किए

how to earn money from facebook

अगर बात करे तो लगभग हर I इंसान के Mobile के अंदर आपको Facebook जरूर Install मिलेगा। इन्ही सारी चीज़ो को देखते हुए ही कई सारी बड़ी कम्पनिया ने Facebook की तरफ रुख किया है, वे कम्पनिया Facebook पर अपने Ads चलाती है। जिससे की इन कंपनियों और Facebook को काफी फायदा मिलता है। Facebook मार्केटिंग करने के लिए बहुत बड़ा Platform बन गया है। इससे इन कंपनियों को भी फायदा पहुँचता है।

देखा जाये तो अभी भी कई लोग है जो Facebook का इस्तेमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए करते है। जिनकी प्रतिदिन की संख्या लाखो की है। आज भी अधिकतर लोग यह नहीं जानते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है ? दोस्तों कहा जाये तो Facebook एक फायदे का प्लेटफार्म है जिसमे अगर आप चाहे तो इतने पैसे कमा सकते है जो की आप सोच भी नहीं सकते है।

कई बड़ी कम्पनिया Facebook का इस्तेमाल करती है। अपने Product व Business का प्रमोशन करती है Ads चलाके जिससे की उनकी कंपनियों को काफी फायदा मिलता है। आप भी ऐसे ही फायदा उठा सकते है Facebook प्लेटफार्म का, बस आपको उन तरीको के बारे में पता होना चाहिए जो की यह कम्पनिया और अन्य लोग अपनाते है पैसे कमाने के लिए।

तो आज हमारे Blog post में हम इन्ही तरीको के बारे चर्चा करेंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ? इसके लिए आपको हमारे through दी गयी जानकारी को पूरा ध्यान से पढ़ना है। हमने इस लेख में आपको इस topic की पूरी information व कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया है जिन्हे अपना कर आप भी Facebook से ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

1 What is Facebook Watch Facebook वॉच क्या है?

Facebook वॉच भी फेसबुक का ही एक हिस्सा है। जिसको फेसबुक ने ही लांच किया है। जिसकी Help से आप इसमें अपने विडिओ अपलोड करके विडिओ को मोनेटाइज कर सकते हैं। जिससे आप कमाई कर सकते हैं। फेसबुक लांच को इससे पहले US, UK, Kanada आदि देशों में लांच कर दिया था , और इसको अब भारत में भी लांच किया गया।

2 Facebook से पैसे कमाने के तरीके

Facebook से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं उसके कुछ तरीकों के बारे में जानकारी यहाँ पर दी गई है। जिनको फॉलो कर के आप अपने facebook अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर ये कुछ तरीके दिए गए हैं जिनको अपना कर आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं।

1 Sponsor Post करके Facebook से पैसे कमाए

Facebook से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं Sponsored Post। यह ऐसा तरीका है जिसमे आपको दूसरो के प्रोडक्ट को या सर्विस को Sponsor करना हैं। इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। अगर आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा है तो अलग-अलग प्रॉडक्ट और कंपनी वाले आपको खुद कॉन्टेक्ट करेंगे।

आपको वो प्रॉडक्ट और कंपनी वाले अपने प्रॉडक्ट का आपके प्लेटफॉर्म के जरिए प्रचार करने को कहेंगे। बस आपको ब्रांड के प्रॉडक्ट या सर्विस को अपने पेज के जरिये एक स्पॉन्सर्स के तौर पर पोस्ट करना होगा। हालांकि इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर एक्टिव फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा होनी चाहिए। online earn money without investment

2 Facebook पर Product बेचकर पैसे कमाए

अगर आप किसी चीज का बिजनेस करते हैं या फिर आपकी कोई दूकान हैं तो आप अपने बिजनेस या दूकान को फेसबुक के जरिए फैला सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई प्रॉडक्ट या सर्विस प्रोवाइडिंग का काम करते हैं तो आप अपने खुद के प्रॉडक्ट को फेसबुक के जरिए बेच सकते हैं।

अगर आपके बहुत सारे एक्टिव फॉलोवर्स हैं तो आपके किसी भी काम को वो देखेंगे और अगर उन्हें आपका प्रॉडक्ट अच्छा लगा तो वो आपको खुद ही कॉन्टेक्ट करेंगे।

इसके अलावा आप Facebook Marketplace के जरिये भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इस तरह से आप खुद के प्रॉडक्ट को बेचकर भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

3 Blog बनाकर पैसे कमाए

ब्लॉग एक और फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका हैं। अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो ब्लॉग को फेसबुक से जोड़कर लाखों की कमाई कर सकते है। जी हाँ, जिस प्रकार से ब्लॉग को Google Adsense के विज्ञापन लगाकर कमाई करते हैं वैसे ही Facebook Instant Article का एक फीचर है जिससे आप पेज बनाकर अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके लिए भी आपके पेज पर कम से कम 10 हजार लाइक्स होना जरूरी हैं। How to start blogging in hindi हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

इसके अलावा आप अपने फेसबुक पेज से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर भी कमाई कर सकते हैं। बस आपके पेज पर एक्टिव फ़ॉलोअर्स होना चाहिए

4 Facebook Page को Sell करके

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Facebook page से पैसे कमाते हैं अगर आपके पास Facebook का अकाउंट है तो आप बड़ी आसानी के साथ Facebook page को बना सकते हैं

उसके बाद आप किसी भी Nich को चुनिए जैसे कि कोई Funny Page, Business Page, Comedy Page, Motivation Page इस तरह का कोई भी पेज बना सकते हैं उसके बाद आप अपने पेज पर Followers बढ़ाइए जब आपके फेसबुक Page पर Followers बढ़ जाते हैं तब आप इससे बहुत तरीके से पैसा कमा सकते हैं

जब आपके फेसबुक पेज पर बहुत ज्यादा Followers हो जाते हैं तब आप उस पेज को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

5 Facebook पर Videos Upload करके

Facebook से पैसे कमाने का दूसरा जरिया है Video से अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Facebook पर Video Uploading करके पैसा कमा सकते हैं

पहले के समय में आप सिर्फ YouTube पर Video Uploading करके ही पैसा कमा सकते हैं थे लेकिन अभी के समय में Facebook पर Video Upload करके भी आप पैसे कमा सकते हैं

इसमें आपको पहले फेसबुक पेज बनाना होगा उसके बाद उस पेज पर Video को Upload करना होता है उसके बाद इसका कुछ कंडीशन होता है

  • आपके Facebook Page के सभी Videos में कम से कम 3 minute के होने चाहिए.
  • Facebook Page पर10,000 से ज्यादा Follower होना चाहिए और पिछले 2 month में उस वीडियो पर 30,000 से ज्यादा viewer ने कम से कम 1 minute तक देखा हो.

तब facebook se kaise paise kamaye ja sakte hain

6 Affiliate Marketing करके

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है Affiliate Marketing करके आप फेसबुक Use कर के Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं अभी के समय में जो लोगों YouTube Facebook, Influencer, Blogging या Influencer है वह सारे लोग बहुत ही ज्यादा Affiliate Marketing से पैसे कमाते हैं

Affiliate Marketing में आपको बहुत सारे Company मिल जाएंगे जो कि आपको अपनी एक Affiliate Provide करवाता है Flipkart, Amazon, Paytm से आप Affiliate Account बनाएंगे What is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का एक Affiliate Link generate करेंगे और उसके बाद आप अपने सोशल मीडिया Facebook, YouTube Twitter इस तरह के Social Media platform पर शेयर करेंगे अगर कोई भी व्यक्ति आपके Affiliate Link के थ्रू कुछ भी खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन मिलता है

Affiliate Marketing करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना खुद का Facebook Page बनाइए और वहां पर आप अपने Affiliate Link को शेयर कीजिए

7 Facebook Ads चला कर पैसे कमाए

फेसबुक से पैसा कमाने का यह भी एक सबसे अच्छा जरिया हो सकता है लेकिन आपको इनमें सबसे पहले आपको Facebook Ads Run करने के लिए सीखना पड़ेगा अगर आप फेसबुक पर Facebook Ads चलाना सीख जाते हैं तो

आपको कहीं पर भी Job मिल जाएगी और वह भी काफी ज्यादा salary मिलेगी जैसा कि आप लोग को पता है अगर आप Facebook को यूज़ किए होंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऐड दिखे होंगे

तो आप इस Skills को सीखकर आप अपने Products को भी Sell कर सकते हैं और किसी Company में भी जॉब कर सकते हैं या काफी ज्यादा High Demand Skills है इस स्किल्स सीखने के लिए आपको सिर्फ 15 से 20 दिन लगेंगे

उसके बाद इसमें आपको थोड़ा Practical करने की जरूरत पड़ेगी तब आप किसी भी कंपनी में अपना Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं

8 Paid Promotion करके पैसे कमायें

जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छे – खासे फॉलोवर हो जाते हैं तो अनेक सारी कंपनियां आपसे अपने प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए संपर्क करेंगीं. आपको अपने किसी कंटेंट में कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है, इसके लिए आप मनचाहा चार्ज कर सकते हैं.

आपने कई सारी विडियो में देखा होगा जहाँ पर क्रिएटर अपने विडियो के बीच में किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं, यही पेड प्रमोशन है. कंपनियां आपके फेसबुक पेज फॉलोवर के आधार पर Deal Final करती हैं.

9 फेसबुक पेज बेचकर पैसे कमायें

आगर आप ऊपर बताये गए तरीकों के द्वारा फेसबुक पेज से नहीं कमाना चाहते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं. आप थोडा बहुत रिसर्च करेंगे तो आपको अपने पेज के लिए अनेक सारे buyer मिल जायेंगे.

लेकिन कोई भी इंसान तभी फेसबुक पेज खरीदेगा जब आपके फेसबुक पेज में अच्छे Follower होंगे, और आपका पेज किसी एक Niche पर होगा. इसके अलावा buyer फेसबुक पेज पर यूजर Engagement भी देखता है, यानि आपके Follower पेज के पोस्ट पर लाइक, कमेंट या शेयर कर रहे हैं या नहीं. लेकिन फेसबुक पेज बेचने पर आप इस बात का ध्यान रखें कि किसी Fraud आदमी को पेज बेचने से बचें.

10 Facebook Marketplace

यह facebook का ही एक प्रोडक्ट है। जो हमे आस पास की लोकेशन के दूसरे वआदमी को किसी भी तरह के प्रोडक्ट, सर्विसेज़ बेचने के लिए प्लेटफार्म देता है। यह एक ऑनलाइन सेलिंग बिज़नेस की तरह ही है। आप इससे दूर के लोकेशन पर भी सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Marketplace पर आप कुछ भी बेच सकते हैं। जैसे आप इस पर प्रोडक्ट्स, कार, मोटरसाइकल, किताबे, फर्नीचर, ज़मीन , फ्लैट या घर साथ ही साथ और भी कई चीज़ों को बेचा जा सकता है।

ख़रीदने वाले लोग Facebook Marketplace पर आपका Ad देखकर आपसे Contact करेंगे जिसके बाद आप इंसान तौर पर बिना किसी कमीशन के सामान बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। how to earn money from instagram in hindi Instagram से पैसे कैसे कमाए हिन्दी में 2023

Note : लेकिन याद रहे Online किसी भी business me आपको थोड़ा समय लग सकता हैं लेकीन आप मेहनत और Dedication से आप आगे बढ़ सकते हैं

अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कुछ भी सीख मिली हो तो Coment करके Feedback जरूर दे और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

3 thoughts on “how to earn money from facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023”

Leave a Comment