what is Ai in hindi Ai क्या होता है 2023

Hello दोस्तो स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग पोस्ट पे आज हम बात करने वाले हैं What is Ai in hindi Ai क्या होता है इसका फुल फर्म क्या आप हैं इसके क्या फायदे हैं और क्या नोकसान है हम सब जानेंगे इस ब्लॉग पोस्ट में

मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि what is Ai in hindi Ai क्या होता है आप को इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कोई और ब्लॉग पोस्ट पढ़ना नही पढ़ेगा बस आपसे मेरी एक request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े तो चलिए जानते हैं What is Ai in hindi Ai क्या होता है

आज के जेनरेशन में Computer ने इतना Developement कर लिया है कि कंप्यूटर इंसान की तरह सोच और समझ भी सकता है ऐसे में आप लोगों ने देखा होगा कि आज की समय में एक नया शब्द काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे हम लोग Ai ( Artificial Intelligence) के नाम से जानते हैं आज की तारीख में इसका इस्तेमाल बहुत से कामों में किया जा रहा है।

What is Ai in hindi

जहां पर एक Computer इंसान की तरह सभी काम कर सकता है और जिस तरह इंसान अपने सोचने और समझने की क्षमता से किसी भी काम को आसानी से पूरा कम समय में कर लेता है ठीक उसी प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Ai (Artificial Intelligence) Technology के माध्यम से कोई भी काम इंसान से भी कम समय में पूरा कर सकने में कैपिसेटी है। What is Ai in hindi

1 AI full form in Hindi

AI full form की बात करे तो AI की फुलफॉर्म Artificial Intelligence है।

2 What is Ai In hindi

Artificial Intelligence एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल इंसानी बुद्धि का अनुकरण करने के लिए, और इंसानों की तरह सोचने और उनके कामों की नकल करने के लिए प्रोग्रामिंग किए गया हैं।

यह प्रोग्राम किसी भी मशीनों में लागू किए जा सकते हैं जो सीखने और problem को solve करने में काम आ सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की तरह बेहतर आउटपुट देते हैं।

जब एक कंप्यूटर या मशीन को इस तरह से बनाया जाता है की वो इंसान की दिमाग की तरह काम कर सकें और जैसा इंसान सोचता है वैसी ही सोच Ai कर सके तो उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है।

अगर आसान भासा में कहे तो जब एक मशीन में इस अलग प्रकार के program सेट किया जाता हैं जिससे की वो एक इंसान की तरह काम सके और सोच सके तो उसे AI कहा जाता है।

जिस तरह इंसान की अंदर एक शक्ति होता है जिससे वो किसी चीज को देख कर के, किसी चीज को कुछ सुन कर के और किसी चीज को कुछ छू कर के ये सोच सकता है की उस चीज के साथ कैसा व्यव्हार करना चाहिए। या फिर वो देख कर के बता सकता है कि वाह क्या चीज़ है

उसी तरह से कंप्यूटर के अंदर भी एक तरह का intelligence develop कराया जाता है या शक्ति डाला जाता है जिसके द्वारा कंप्यूटर सिस्टम उसी तरह काम करता है जिस तरह इंसान का दिमाग काम करता है। बिलकुल same to same इसे ही Ai कहा जाता है

3 AI की शुरुआत किसने की थी?

1995 ईo में जॉन मैकार्थी नाम का एक आदमी था उन्होंने अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट ने समसे पहले AI शब्द का इस्तेमाल किया था। इस technology के बारे में जॉन मेकर्था ने ही सबसे पहले सन 1956 में एक कांफ्रेंस में बताया था इसलिए उन्हें ही father of AI कहा जाता है।

4 AI ( Artificial Intelligence ) कैसे काम करता है

What Is Ai in hindi

Ai हमारे लिए कई मायनों में जरुरी होते हैं क्योंकि यह किसी भी industry का संचालन बड़ी ही आसानी से कर सकता है और कई मामलों में तो यह इंसानों से भी बेहतर काम कर सकते हैं।

Ai कभी विशेष तौर पर तब बेहतर मददगार साबित होते हैं, जब किसी भी industry में दस्तावेजों का Analysis या उनके file को copy करना या फिर उनके कामों मे विस्तार करने की जरूरत पड़ती हो।

Ai कई मामलों में काम जल्दी और कम गलतियों के साथ पूरे करते हैं। AI की क्षमता ने कई industries के लिए business opportunity तैयार किए हैं। वो भी बहुत ही कम समय में

Ai को कंप्यूटर साइंस में मशीन learning के नाम से भी जाना जाता और मशीन learning भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का एक हिंसा है।

मशीन leraning का काम कंप्यूटर programs के development पर Focos करना होता है जिससे data को एक्सेस कर सके और उसमे अपने आप सिख सके।

जिस तरह इंसान अपने अनुभब और experience से अपनी क्षमता ताकत को बेहतर कर सकता है, उसी तरह AI भी अपने अंदर सेट किये गए programs के द्वारा सिखने का काम कर सकता है।

AI और मशीन learning के लिए अभी के समय में सबसे ज्यादा Python programming language का ही उपयोग किया जा रहा है।

5 Artificial Intelligence के Example

वैसे तो AI के बहुत सारे Example है लेकिन यहाँ पर हम सिर्फ कुछ ही Ai के Example के बारे में जानेगे। जिससे की आपको Ai के बारे में और अच्छी तरह से समझ में आ जाए। Ai ( Artificial Intelligence ) को Machine Learning के रूप में भी जाना जाता है। वर्तमान में पूरी दुनिया में Machine Learning की वजह से एक क्रांति आयी हुई है। आइये जानते है, AI के कुछ उदहारण के बारे में –निचे कुछ Example है

1 Google Map

Google Map के बारे में तो सभी लोग जानते है, Goggle Map 10 Billion Downloader है मतलब दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला आप Google map है अगर हमें कही भी जाना होता है, और हमें उस जगह के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है। तो ऐसे में हम रास्ता पूछने या देखने के लिए Google Map का Help लेते है। गूगल ने अपने इस प्रोडक्ट में

AI का सबसे अच्छा उपयोग किया है। गूगल माप रास्ता और ट्रैफिक के बारे में बताने के लिए डीप मशीन लर्निंग का उपयोग किया गया है। जिसमे गूगल मैप सभी पुराने डाटा, पुराने ट्रैफिक पैटर्न, आस पास का स्थानीय और सरकारी डाटा सभी को मिलकर हमें रियल टाइम जानकारी प्रदान करता है। और finally हम उस जगह पर पहुंच पाते हैं जहां हमे जाना होता है

इसे भी पढ़ें how to earn money from chat gpt चैट जीपीटी से पैसा कैसे कमाएं

इसे भी पढ़ें how to become ethical hacker after 12th in hindi 2023 एथिकल हैकर कैसे बनें?

2 Siri

Siri उन लोगो के लिए एक आम बात है, जो Apple के प्रोडक्ट का उपयोग करते है। जैसे कि i phone आपने भी कभी न कभी i phone me Hey Siri का Word जरूर सुना होगा क्योकिं सीरी Apple कम्पनी द्वारा बनाया गया एक Assistant है। यह भी अमेज़न अलेक्सा की तरह ही काम करता है। आप Siri की ममद से इंटरनेट द्वारा किसी भी जानकारी को ढूंढ सकते है। आप Siri की मदद से किसी भी नंबर पर Call कर सकते है, और भी बहुत से कार्य आप अपने Virtual Assistant, Siri की मदद से कर सकते है।

3 Tesla Autopilot

Tesla एक बहुत बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनी है, जो की स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल और भी कई तरह के गैजेट कई क्षेत्रो में अपना नाम बनाये हुए है। टेस्ला ने Artificial Intelligence की मदद से Tesla Autopilot Car बनाने का फैसला किया है। Elon Musk ने सन 2013 में एक इवेंट के दौरान कहा था, जब ऐरोप्लेन Autopilot पर चल सकते है, तो फिर कार क्यों नहीं चल सकती। इसके बाद टेस्ला ने अपनी Autopilot कार को बनाने का काम शुरू कर दिया। यह कार AI का एक बहुत बड़ा Example है।

6 AI के नुकसान

1 Job Displacement

AI का प्रयोग काफी जॉब्स को ऑटोमेट करने में किया जाता है, जिससे काफी लोगों को जॉब लॉस का सामना करना पड़ सकता है। और बेरोजगारी चरम सीमा तक पहुंच सकती है क्यू कि हर काम आने वाले समय में Ai ही करेगा अगर Ai इस्तेमाल का सही ध्यान न रखा जाए तो ये नुक्सान और भी बड़ा हो सकता है।

2 Dependence

AI का इस्तेमाल ज्यादा होने से लोगों की Depand Ai पर बढ़ती जाती है। अगर ये मशीनें और कंप्यूटर काम नहीं करने लगे तो लोगों को काफी नुक्सान हो सकता है। इसलिए, हमें अपने ट्रेडिशनल स्किल्स और नॉलेज को भी मेंटेन करना जरूरी है। क्यू कि आने वाले समय में क्या हो जाए कोई नहीं जानता है

7 Future of Artificial Intelligence

अगर ऐसा देखा जाए तो Atifficial intelligence का future काफी उज्जवल बन गया है क्योंकि लगातार वर्तमान में सभी इंसान मशीनों पर depend होते जा रहे हैं और सभी इंसान धीरे-धीरे रोजमर्रा में मशीनों के इस्तेमाल पर आश्रित हो जाएंगे , साथ ही साथ AI Technology दिन पर दिन advanced होती जा रही है जिससे लोगों को उन्हें command देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी , मशीनें खुद अपनी सूझबूझ से काम करेंगी। और आने वाले समय में इनसान से कई गुना ज्यादा speed से काम करेगी

9Artificial Intelligence से खतरा है ?

What is Ai in hindi

वर्तमान में लगातार Artificial intelligence के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए सभी के मन में यही सवाल आता है कि आगे चल के Artificial intelligence से लोगों को खतरा हो सकता है क्योंकि समय के साथ लोग पूरी तरह से AI टेक्नोलॉजी पर निर्भर तो हो ही रहे हैं

साथ ही साथ मनुष्य मशीनों में AI टेक्नोलॉजी का प्रयोग Advanced तरीके से करें जिससे मशीनों में इंसान जैसी सूज भुज उत्पन्न हो रही है जिससे जाने अनजाने आने वाले भविष्य में खतरे का सामना करना पड़ सकता है । वैसे आपको क्या लगता है Ai आने वाले समय में हम इंसानों के लिए खतरा बन सकता है या नहीं Coment में बताएं ज़रूर

Note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि What is Ai In hindi (Ai क्या होता है) क्यू कि हमने इस आर्टिकल में बहुत ही Detail में बताने की कोशिश की है अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और मुझे Comemt करें Thank you ❤️ https://youtube.com/@MdTauqeerSir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

Leave a Comment