अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं ,तो इसका ये मतलब है के आपको professional blogging में interest है. आज के इस लेख में हम जानेंगे की ब्लॉग्गिंग क्या है. हम जब भी कोई चीज़ professionally करते हैं, तो इसका ये मतलब होता है के हम अपना best skills का इस्तमाल कर उससे अच्छा earn करना चाहते हैं।तो चलिए जानते हैं बिना देर किए कि ब्लॉगिंग क्या है what is blogging in hindi

what is blogging in hindi

Professional Blogging के बारे में जानने से पहले, मैं आपको Blogging के बारे में थोडा idea दे देता हूँ. Blog एक तरह का website होता है, जहाँ लोग अपना knowledge or information शेयर करते हैं। अगर आसान भाषा में कहें तो ब्लॉगिंग एक तरह की डायरी है जैसे पुराने जमाने में लोग अपने knowledge our information को डायरी में लिखते थे और आज के जमाने मे लोग इन्टरनेट में लिखते हैं और इसिको ब्लॉगिंग कहते हैं हम ये कह सकते हैं के, लोग अपनी जानकारी share करने के लिए blogging करते हैं. इसमें दोनों को फायदा होता है Readers और Bloggers (Writers) क्यूंकि दोनों एक दुसरे की सहायता करते हैं।

1 Blogging कौन कर सकता है
2 Blogging के प्रकार
3 blogging से कितने पैसे मिलते हैं?
4 फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें?
5 blogging में कितना समय देना होता हैं
6 blog से पैसा कमाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

1 Blogging कौन कर सकता है?

कोई भी इंसान जो किसी fild में माहिर है या interested रखता है और उसे लिखना अच्छा लगता है, वो ब्लॉग्गिंग कर सकता है. जैसे कि यदि आप एक वकील हैं तो लोगों को कानून के बारे में जानकारियां दे सकते हैं, यदि आप कोई डॉक्टर या योगा टीचर हैं तो स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां शेयर कर सकते हैं.मै खुद का उदाहरण दूं तो मुझे ऑनलाइन से पैसा कमाना और वेबसाइट बनाना digital marketing से संबंधित चीजों के बारे में जानना और आपके साथ शेयर करना अच्छा लगता है, इसलिए मैं blogging करता हूँ. ब्लॉग्गिंग को मै काम नहीं बल्कि एक खेल समझता हूँ, जिसे खेलना मुझे अच्छा लगता है :

आप चाहें तो अकेले ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं या अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ एक समूह (ग्रुप) बनाकर भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं.

2 Blogging के प्रकार

अभी तक आपने ब्लॉग्गिंग क्या होता है के बारे में जाना, उम्मीद है आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ हद तक आइडिया हो गया होगा. अब बात करते हैं ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार की होती है . मुख्यतौर पर ब्लॉग्गिंग दो तरह की होती है:

1. Personal या Hobby Blogging

2. Professional Blogging

Personal या Hobby Blogging – हम पहले जानते हैं कि Personal या Hobby Blogging – क्या है हैं और इसके क्या मतलब होता है hubby blogging का मतलब वो bloggers जो बिना पैसे कमाने की इच्छा से ब्लॉग्गिंग करते हैं. ये अपने खुद के बारे में, अपनी स्टोरी या अनुभव दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं. इन bloggers में ज्यादातर सेलिब्रिटी, नेता या famous व्यक्ति शामिल होता हैं जिनकी अच्छी फैन फोल्लोविंग होती है. इनके लिए blogging एक टाइम पास का जरिया होता है.

Professional Blogging अब जानते हैं कि personal blogging क्या होता हैं personal Blogging का मतलब उस ब्लॉग्गिंग से है, जिसे ब्लॉग बनाने का मतलब पैसा कमाना होता हैं Professional bloggers अपने ब्लॉग के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और अपने readers को अच्छा कंटेंट शेयर करते रहते हैं. ये bloggers अपने ब्लॉग को एक बिज़नेस की तरह चलाते हैं. जब ब्लॉग पर लोग विजिट करने लगते हैं तो ads के जरिये उनके ब्लॉग पर earning शुरू हो जाती है. Ads के अलावा भी ब्लॉग पर कमाई करने के कई रास्ता हैं,

3 blogging से कितने पैसे मिलते हैं?

Blog से पैसे बहुत से लोग लाखों रूपये महीने के कमा रहे है. यह ब्लॉग पर आने वाले ट्राफिक पर निर्भर करता की आपको कितने पैसे ब्लॉग्गिंग से मिलते है.Blogger में आपके ब्लॉग के हर एक Page पर दिखाई दिए गये Ads और उन Ads आये क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते है.ब्लॉग्गिंग में महीने की 21 तारीख को गूगल पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है ब्लॉग वेबसाइट पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है यह आपकी सैलरी की तरह Fix भी नहीं होती है.

4 फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें?

अगर आप एक शुरुआत कर रहे हैं तो आपको फ्री में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहिए। मैं आपको इस पोस्ट में बता चूका हूँ Blogging Kya Hai? अब मैं आपको बताऊंगा फ्री में ब्लॉगिंग कैसे करें? फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। Blogger.com एक फ्री वेबसाइट बनाने का प्लेटफार्म है इसमें आपको डोमेन और होस्टिंग कुछ भी खरीदना नहीं पड़ता यह सब आपको Blogger.com की तरफ से फ्री में मिलता है। मेरे अनुभव के हिसाब से अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप पहले ब्लॉगर से शुरू कीजिए उसके बाद जब आपके पास कुछ अनुभव और पैसा आ जाए तब आप होस्टिंग और डोमेन खरीद कर WordPress पर शिफ्ट हो जाइए।

अगर आपको इसके बारे में और जानना हैं कि ब्लॉग स्टार्ट कैसे करते हैं ये link क्लिक करें https://tauqeersir.com/how-to-start-blogging-in-hindi/

5 blogging में कितना समय देना होता हैं

Blogging आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनो तरह से कर सकते हैं कोई लोग ऐसे हैं जो पढ़ाई जॉब या फिर दूसरे काम को करने के बाद ये काम पार्ट टाइम करते हैं और कई लोग ऐसे हैं जो bloging ko फुल टाइम business की तरह मानते हैं और वो लाखो रुपए कमाते हैं और उन्हें कोई काम की करने की जरूरत नहीं होती

6 blog से पैसा कमाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

अगर आप सच में ब्लॉग करना चाहते है और ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी

1 Smartphone/ Laptop/ Computer

2 अच्छा internet connection

और सबसे बड़ी चीज आपको साबर रखना होगा ऐसा नहीं है की ब्लॉग आज से अभी से ब्लॉग स्टार्ट किया और ब्लॉग कल से ही पैसा आना स्टार्ट हो जाए ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा आपका साबर और हार्डवर्क की जरूरत पड़ेगी अगर आप ऐसा करेंगे तो आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं

मेरा एक YouTube channel भी है अगर आप ज्वाइन करना चाहते हैं तो ये लिंक पर क्लिक करें https://youtube.com/@mdtauqeersir7104?

Remember, blogging mein safalta pane mein samay lag sakta hai, lekin mehnat aur dedication se aap aage badh sakte hain.

Note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि What Is Blogging in hindi अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और मुझे comemt करे Thank you ❤️

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

4 thoughts on “what is blogging in hindi ब्लॉगिंग क्या है हिंदी में 2023”

Leave a Comment