what is computer in hindi कंप्यूटर क्या है हिंदी में

अगर आप जानना चाहते हैं कि What is Computer कंप्यूटर क्या है तो आप सही ब्लॉग पर आए हैं बस आपसे एक request है कि आप थोड़ी देर समय निकाल कर के इस ब्लॉग को पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप इसे पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि What is Computer तो चलिए जानते है बिना देर किए

1 What is Computer कंप्यूटर क्या है हिंदी में

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसकी सहायता से आप बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हैं एवं इसकी सहायता से आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं एवं अपने डाक्यूमेंट्स को सिक्योर कर सकते हैं। कंप्यूटर आपको पीडीएफ फाइल बनाने की भी सहायता देता है और इसके अलावा आप अपना फोल्डर एवं कंप्यूटर की सहायता से आप म्यूजिक भ सुन सकते हैं और इंटरनेट की सुविधा भी आपको इस पर उपलब्ध की जाती है।

शायद अब आप समझ गए होंगे कि हम सिर्फ एक डिवाइस के बारे में बात नही कर रहे है, बल्कि असल मे Computer किसे कहते है? इसकी जानकारी आपको देने वाले है। अगर आप एक स्टूडेंट है या Computer सीखना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिये बहुत उपयोगी साबित होगी। लेकिन सबसे पहले इसकी परिभाषा जानने से शुरुआत करते है।

2 computer Full Form कंप्यूटर फुल फॉर्म

आपको कई वेबसाइट पर इसकी फुल फॉर्म अलग देखने को मिल सकती है। परन्तु Computer के लिये अधिकतम उपयोग की जाने वाली फुल फॉर्म: Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research है।

CCommon
OOperated
MMachine
PParticularly
UUsed for
TTechnical
E& Educational
RResearch

3 Who was the inventor of Computer कंप्यूटर के आविष्कारक कोन किया था

1823 ई में चार्ल्स बैबेज ने गणना मशीन बनाई थी जिसकी मदद से आधुनिक कंप्यूटर का विकास हो सका इसलिए Charles Babbage को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है.

4 how does computer work कंप्यूटर कैसे काम करता है

कंप्यूटर की काम में 3 तरह का रूप से होती है – सबसे पहले कंप्यूटर यूजर के द्वारा दिए गए ऑर्डर को लेता है फिर उसके बाद उसकी Processing करके डेटा को Output में दिखाता है.

Input – यूजर Input के द्वारा कंप्यूटर को ऑर्डर देता है कि उसे किस प्रकार की Information चाहिए. Input Device जैसे – Keyboard, Mouse.

Processing – अब कंप्यूटर इनपुट किये गए आर्डर की Processing करता है.

Output – इसके बाद कंप्यूटर Process किये गए डाटा को Output में रिजल्ट के रूप में दिखाता है. Output Device जैसे – Monitor, Speaker

5 how many type of computer कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं

कंप्यूटर मुख्यतः चार प्रकार के होते है?

1 Super Computer सुपर कंप्यूटर

2 Mainframe Computer मेनफ़्रेम कंप्यूटर

3 Mini Computer. मिनी कंप्यूटर

4 Micro Computer माइक्रो कंप्यूटर

1 सुपर कंप्यूटर – सबसे शक्तिशाली, कंप्यूटर होता है सुपर कंप्यूटर और ये सिर्फ बड़े और सरकारी संस्थानों में की प्रयोग होते है|

2 मेनफ़्रेम कंप्यूटर – सुपर कंप्यूटर जितने शक्तिशाली तो नहीं परन्तु बड़े व्यापारिक संस्थानों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले इन कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता काफी अधिक होती है| इन्हें बड़े वातानुकूलित कमरों में रखा जाता है और बड़े बड़े इनफार्मेशन सिस्टम द्वारा प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किया जाता

3 मिनी कंप्यूटर – सामान्य व्यक्तिगत कंप्यूटर से क्षमता और आकार में बड़े इन कंप्यूटर का कंपनियों और कई संस्थानों में विशेष कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है|

4 माइक्रो कंप्यूटर सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, डिजिटल सहायक उपकरण इत्यादि सभी इस श्रेणी में आते है| इनकी प्रोसेसिंग क्षमता और आकार अन्य सभी प्रकार के कंप्यूटर से कम होती है|

6 parts of computer कंप्यूटर के भाग

computer कई छोटे बड़े पार्ट से मिलकर बने होते हैं जो देखने में जरूर complicated होते हैं लेकिन उनके बड़े में जान लेने के बाद कुछ भी complicated नही रह जाता तो चलिए अब जानते है बिना देर किए computer के men पार्ट को

1Motherboard मदरबोर्ड

इसका कंप्यूटर में सबसे important कार्य सभी पार्ट को जोड़कर एक पूरा कंप्यूटर का रूप तैयार करना है। मदरबोर्ड में कुछ most भागो की निचे देखि जा सकती है जिनके द्वारा सिस्टम में दूसरी जरुरी उपकरणों को लगाया जाता है।

CPU (Centre processing unit )

जब भी हम कंप्यूटर के बारे में बात करते है तो हमारे मन में इसके मुख्य भाग CPU यांनी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का नाम सबसे पहले आता है। जिसे आमतौर पर प्रोसेसर के रूप में जाना जाता है। इसका कार्य कंप्यूटर में दिए निर्देशों को प्रोसेस करना होता है। इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जा सकता है। यह मदरबोर्ड में CPU socket पर लगा होता है।

GPU ( graphics processing unit )

ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट वीडियो इनफार्मेशन को मॉनिटर में प्रस्तुत करने के लिए कार्य करता है। पुराने सिस्टम की बात करे तो GPU मदरबोर्ड में ही लगे होते थे परन्तु ये अब नए इंटेल CPU प्रोसेसर में ही होते है।PC में ज्यादा GPU क्षमता की जरुरत गेमिंग और मल्टीमीडिया कार्य करने वालो की होती है इसलिए GPU क्षमता बढ़ाने के लिए ग्राफ़िक्स कार्ड लगाया जाता है।

RAM (Random Access Memory)

रैंडम एक्सेस मेमोरी कंप्यूटर में प्राथमिक भण्डारण या अस्थिर मेमोरी के रूप में प्रयोग होता है। यानि रैम डाटा को स्थायी रूप से स्टोर करके नहीं रख सकता और कंप्यूटर के चालू रहने ही तक ही आदेशों को मेमोरी में स्टोर रखता है Example. के रूप में किसी फाइल को कॉपी आदेश देकर सिस्टम रीस्टार्ट करने के बाद उसी फाइल को पेस्ट नहीं किया जा सकता। और PC में रनिंग प्रोग्राम्स के बिच दूसरे प्रोग्राम्स पर उसी अवस्था में पहुंचना रैम की वजह से ही हो पाता है।

Display – Monitor

यह एक आउटपुट डिवाइस होता है। डेस्कटॉप में मॉनिटर का मुख्य कार्य ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग युनिट द्वारा भेजी गई वीडियो इनफार्मेशन को प्रदर्शित करना है। अर्थात इसका सिस्टम में स्पीड और परफॉरमेंस से कोई लेना देना नहीं है। आज के समय में मॉनीटर LED, LCD, OLED, 3D, टच जैसे आधुनिक तकनीक पर आधारित होते है।

Audio Card

कॉम्पुटर में डिजिटल सिग्नल्स प्रयुक्त होता है लेकिन ऑडियो एनालॉग सिग्नल पर आधारित है। इसलिए कंप्यूटर में ऑडियो प्रोड्युस करने के ऑडियो चिप या ऑडियो कार्ड लगे रहते है।

Cabinet

ज्यादातर लोग कंप्यूटर की दुनिया में कैबिनेट शब्द से परिचित नहीं होंगे। यह कंप्यूटर का वही हिस्सा होता है जिसके अंदर माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर और दूसरे एक्सटर्नल पार्ट्स को छोड़ कर सारे अंग जैसे मदरबोर्ड, स्टोरेज डिवाइस, SMPS,आदि लगे होते है। इसे आम भाषा में CPU भी कहा जाता है।

Keyboard

Keyboard PC में USB या PS/2 इंटरफ़ेस के जरिये जोड़े जाते है। यह एक इनपुट उपकरण है जो उपयोगकर्ता से टैस्ट इनपुट और दूसरे आदेशों को कंप्यूटर तक पहुँचता है। कीबोर्ड में Alphabets, special characters, Numbers और दूसरे बटन्स होते है।

Mouse

कीबोर्ड की तरह ही माउस वायर्ड और वायरलेस होते है। यह हाथ से चलने वाला उपकरण होता है। माउस का प्रायोग करके कंप्यूटर मॉनिटर पर कर्सर को मूव और चीजों को चिन्हांकित कर आदेश दिया जाता है। आजकल के कंप्यूटर माउस लेज़र तकनीक पर आधारित होते है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे इस पोस्ट से what is computer Computer क्या है आपको कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा humne computer के बारे मैं सभी topic पर आसानी से समझने की कोशिश किए हैं ताकि आप आसानी से समझ सकेhttps://tauqeersir.com/which-course-is-best-for-job/

मेरा एक YouTube channel भी है अगर आप जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

Leave a Comment