what is hosting and domain in hindi होस्टिंग और डोमेन क्या है 2023

Hello दोस्तो! आज हम एक्सप्लोर करेंगे एक नया Topic के बारे में Hosting और domain का असली रहस्य’। क्या आप तैयार हैं इस intresting journey के लिए?”

आज हम बात करेंगे एक ऐसी Beneficial Topic के बारे मैं जो आज के जमाने में बहुत popular है What is Hosting and domain in hindi

दोस्तों स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में दोस्तों डोमेन और होस्टिंग क्या होता है और ये कैसे काम करता है? यह सभी सवाल आपके मन में ज़रूर आते होंगे। तो चलिए आज जानते हैं what is hosting domain in hindi बस आपसे मेरी एक request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि What Is hosting And domain ( होस्टिंग और डोमेन क्या है )

what is hosting and domain in hindi

दोस्तों अगर आप आज की कोई बिज़नेस करने के बारे के सोच रहे है, चाहे वो किसी भी तरह का हो तो आपने उसका एक वेबसाइट बनवाने के बारे में जरूर सोचा होगा। क्योंकि आज की तारीख में किसी भी बिज़नेस के लिए वेबसाइट होना बहुत जरूरी बन गया है।

लेकिन वेबसाइट बनवाने से पहले आपने इसके बारे में पता करने के कोशिश की होगी तो आपको डोमेन और होस्टिंग के बारे में सुना होगा। और आपके मन में ये सवाल जरूर आयेगा होगा कि की what is hosting And domain तो चलिए जानते हैं इसके बारे में दोस्तों डोमेन और होस्टिंग किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की what is hosting and domain in hindi ( डोमेन और होस्टिंग क्या होता है ) और ये कैसे काम करता

1 what is hosting and domain in hindi ( होस्टिंग और डोमेन क्या है ) ?

What is Hosting and domain in hindi

दोस्तों डोमेन नाम हमारी वेबसाइट के लिए एक पहचान का काम करता है । जैसे कि किसी भी compny अपने नाम रखता है जैसे कि Flipkart Amazon Misho तो लोग आपकी वेबसाइट को उसके नाम से जानते है और वह ही डोमेन नाम कहलाता है। जब भी हमे कोई वेबसाइट बनवानी होती है हमे उसके लिए कोई नाम ढूढ़ना होता है वही डोमेन नाम हो

डोमेन कुछ हद तक International Phone Numbers की तरह डोमेन नाम होता है और वो System हर Server को बेहतर और Unique नाम देता है ।

डोमेन नाम इंटरनेट पर किसी Particular Website को खोजने और पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे कि आप Computer IP Address का इस्तेमाल करते हैं जो 25.578.24 जो कुछ इस तरह कि संख्या की Combination से बना होता है।

लेकिन Human Brain के लिए इन नम्बर को को याद रखना मुश्किल है क्योकि इंसान का दिमाग किसी भी आकड़ो के उल्टा Name को ज्यादा आसानी से याद रख सकते है। इसीलिए डोमेन को IP Address का इस्तेमाल करने के बजाय Internet पर किसी भी Website या Blog की पहचान करने के लिए ही बनाया गया है।

जैसे कि मेरा ब्लॉग वेबसाईट का नाम tauqeersir.com है Tauqeersir.com

2 Domain Name किस प्रकार के होते हैं

अब तक तो आपने जानलिया कि डोमेन क्या होता है, अब देखते है डोमेन नाम के प्रकार क्या है?

  • Apple.com
  • Google.com
  • Amazon.com
  • Facebook.com
  • YouTube.com
  • Microsoft.com
  • Tauqeersir.com

डोमेन नाम के कई प्रकार होते है, ऊपर कुछ top domain extension के नाम दिए गये है काफी ज्यादा famous है. इनके अलावा और भी है domain name हैं जैसे .net, .org, .website, .info etc. हर एक owner अपने business के लिए best domain name लेने का कोशिश करता है। what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में

3 What is sub domain ( Sub domain क्या होता है? )

जब भी आप किसी high level domain को buy कर लेते हैं तो आप उस high level domain के बहुत से sub domain create कर सकते हो sub domain create करना बिल्कुल फ्री होता है इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता। ये बिल्कुल फ्री है

अगर हम आसान शब्दों में समझें तो मान लीजिए हमारा domain Tauqeersir.com है तो हम इसका sub domain create कर सकते हैं जैसे app Tauqeersir.com तो यह हमारा sub domain बन जाएगा

Subdomain को हम आसानी से उसी होस्टिंग में मैनेज कर सकते हैं जिसमें हम अपना main domain manage कर रहे हैं इस sub domain पर आप उसी होस्टिंग में एक अलग वेबसाइट बना सकते हैं।

अब तक तो आपने जान लिया कि Domian क्या है कितने परकार के हैं अब जानते है कि What Is hosting Hosting क्या है

4 What is web hosting ( वेब होस्टिंग क्या है) ?

What is hosting in hindi

वेब होस्टिंग सारे websites को Internet मे जगह देने की सेवा काम करता है। इसकी वजह से किसी एक इंसान या organization के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है। जगह देता है से मेरा मतलब है की आपके website के files, images, videos photos, etc को एक special computer पे store करके रखता है। इसी को हम web server कहते हैं। How to write blog in hindi ( हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें )?

एक बढ़िया और स्पीड वेबसाइट होस्टिंग होना बहुत जरूरी है ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़िया रहे और बिना रुके काम कर सके। और आपकी वेबसाइट के विजिटर उससे बिना किसी दिक्कत के इनफार्मेशन ले सके।

computer हर वक़्त 24 hours Internet से connected हो कर रहता है। Web hosting की सेवा हमे बहुत सारे companies करते हैं जैसे Godaddy, Hostgator, Bluehost, etc। और इनको हम web host भी कहते हैं।

अगर आसान भासा में बात की जाए तो जैसे आप कहीं पर दुकान खोलते हैं और उस दुकान का किराया (fare ) देते हैं वैसे उसी तरह हम अपनी डाटा को जमा ( store ) करने के लिए हम उन्हे किराया देना होता है

5 Types of Web Hosting in Hindi ( वेब होस्टिंग के प्रकार हिंदी में ) ?

  • Shared Hosting
  • Cloud Hosting
  • Managed Hosting
  • VPS hosting
  • Dedicated Hosting
  • WordPress Hosting

6 Hosting कैसे काम करता

होस्टिंग एक तरह का वेब सर्वर है जहाँ डेटा को 24 घंटा Internet से एक्सेस करने के लिये हमेशा तैयार रखता है. यानि की आप जब अपने मोबाइल में फोटो या विडियो को देखतें हैं तो ये फोटो या विडियो कहीं न वो भी आपके memroy डाटा में Save रहता

जब आप इसी फोटो या विडियो को कहीं दूर अपने दोस्तों को किसी दुसरे सम्राटफ़ोन या लैपटॉप पर देखने के लिये भेजते हैं. तो भेजने के बीच यह वेब सर्वर में सेव हो जातें हैं जिसे कोई भी कहीं से देख सकते हैं इसका example है WhatsApp, Facebook, Instagram.Etc

बिल्कुल इसी तरह से होस्टिंग हमारे फोटो, विडियो, ऑडियो या और दुसरे डिजिटल कंटेंट को अपने सर्वर पर 24 घंटा के लिये एक्सेस कर रखता है जिसे कोई भी visiters कहीं से भी देख या Download कर सकता है, इसी सिस्टम को ही Hosting कहते हैं.

Note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होगे कि What is Hosting and domain in hindi ये कितने type के होते हैं और ये कैसे काम करता है आगर आपको कोई भी डाउट या आपके मन में किसी तरह का question हो तो आप Coment करे मैं आपके Coment का जवाब जरूर दूंगा और आपको कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और मुझे comemt करे Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

1 thought on “what is hosting and domain in hindi होस्टिंग और डोमेन क्या है 2023”

Leave a Comment