what is sip in hindi SIP क्या है 2023

आज हम एक ऐसे Beneficial और बेहतरीन Topic पर बात करने वाले हैं जो की हर वो इनसान जो शेयर बाजार में कदम रखना चाहता है उसके लिए ये जानना बहुत जरूरी है और वो Topic है What is Sip in hindi Sip क्या होता है

जो लोग म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानते है, वो SIP का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन बहुत से लोगो को यह नहीं पता होता है, SIP क्या है (What is SIP in Hindi) आज हम इस के बारे में जानने वाले हैं

कई लोग जब इन्वेस्टमेंट करना शुरू करते है, तो उनके सामने दो आप्टू होते है। एक Lump Sum अमाउंट और दूसरा SIP अमाउंट। इसके बाद वह गूगल में यह जानना चाहते है, की What is SIP in Hindi sip से किस तरह से इन्वेस्टमेंट किया जाता है।

आज इस लेख में आपको sip से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारियां मिलने वाली है। आप बस अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े मुझे पूरी उम्मीद है, अगर आप इस लेख को ध्यान पढ़ लेते है, तो आपको किसी और ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। what is Sip in hindi

1 SIP का फुल फॉर्म क्या है

SIP का फुल फॉर्म ( Systematic Investment Plan ) है। SIP को हिंदी में “व्यवस्थित निवेश योजना” कहते है।

2 what is sip in hindi ( SIP क्या है )

Sip प्लान एक तरह का ‘invest जरिया’ है, invest का एक विकसित तरीका है, जिसमें इनवेस्टर्स को म्यूचुअल फंड में एकमुश्त बड़ी रकम लगाने की बजाय समय-समय पर छोटी amount invest करने की सहूलियत मिलती है।

ज़ाहिर है, Sip में एक fixed amount समय-समय पर म्यूचुअल फंड के तहत invest करने की ज़रूरत होती है। और वर्तमान ‘नेट asset value’ के मुताबिक investers को यूनिट्स यानी इकाइयां आवंटित कर दी जाती हैं। स Sip प्लान के तहत invest करने पर हर बार आपके खाते में कुछ और इकाइयां जुड़ती जाती हैं।

Sip प्लान्स के द्वारा एक अनुशासित बचत और invest को प्रोत्साहित किया जाता है। Sip प्लान्स आमतौर पर काफी लचीले होते हैं, इसमें आप अपने invest की मात्रा को कभी भी बढ़ा/घटा सकते हैं, और उस योजना में invest रोक भी सकते हैं।

3 sip में कितना रिटर्न मिलता है?

What Is Sip in hindi

अगर आप Sip में फिक्स रिटर्न के लिए invest कर रहे तो आपका ऐसा सोचना गलत है। क्योकि Mutual Fund SIP में रिटर्न फिक्स नहीं होता है। यह पूरी तरह से बाजार की situation पर depend करता है।

Equity Fund Mutual Funds का 10 वर्षो का लगभग वार्षिक रिटर्न 12 % से 14% तक रहा है। इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड खास तौर पर कंपनी स्टॉक्स/ कंपनी शेयर्स में invest करती है।

Debt Mutual Fund का लगभग हर साल रिटर्न 8% से 9% रहता है। डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में पैसो को मुख्य रूप से बांड्स और कॉर्पोरेट फिक्स डिपाजिट में इन्वेस्ट किया जाता है

4 SIP की Definition

SIP को हम इस तरह से समझ सकते हैं “ म्यूच्यूअल फण्ड में invest करने का ऐसा प्लान जिसमें इनवेस्टर्स हर महीने एक fix amount को fix समय अवधि के लिए invest करता है उसे sip कहलाता है. “

5 SIP कहां कहां पर कर सकते हैं?

जब बात SIP के जरिए invest करने की आती है तो लोगों को लगता है कि वह सिर्फ किसी म्यूचुअल फंड में ही SIP कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। म्यूचुअल फंड कंपनीज़ आपको सिर्फ SIP करने की सुविधा देते हैं। आप SIP और भी जगह कर सकते हैं। कहां कहां Sip से invest कर सकते हैं यहां निचे दिए गए है इसे ध्यान से पढ़े

1 Stock’s SIP

SIP म्यूचुअल फंड में ही शुरु हो यह जरूरी नहीं है। अब आप अपने पसंदीदा शेयर्स में भी SIP की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको अपने पसंदीदा शेयर्स को चुनकर उनमें SIP की शुरुआत करनी होती है।

यह SIP उन लोगों के लिए हैं जिन्हें स्टॉक मार्केट की अच्छी खासी जानकारी और नॉलेज है। क्योंकि इसमें निवेश होने वाले पैसे सीधे तौर पर स्टॉक मार्केट में लिस्टेड शेअर्स में निवेश होते हैं और किस शेअर में कितना निवेश करना है यह भी आप को ही मैनेज करना पड़ता है। अगर आपको Stock market की अच्छी खासी knlowege नही है तो आपको इसे अच्छी तरह से सीखना होगा

2 Mutual Fund

Mutual Fund SIP करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है। क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार से स्टॉक मार्केट की जानकारी होना जरूरी नहीं होती है। आपको सिर्फ कितने पैसे invest करने है और कितने समय के लिए करने हैं यही तय deside करना पड़ता है।

जिन लोगों को फाइनेंस और स्टॉक मार्केट का नॉलेज नहीं है उनके लिए म्युचुअल फंड में SIP करना एक अच्छा option है।

2. Index Fund

SIP करने के लिए Index fund भी एक अच्छा Option होता है। Index fund स्टॉक मार्केट में लिस्टेड देश की सबसे बड़ी कंपनीयों का index होता है। इसमें किया invest देश की सबसे पहले कंपनीयों में होता है। जैसे कि हम example ले लेते हैं कि भारत में Nifty 50 और Sensex यह दो बड़े इंडेक्स है।

इनमें भी आप आनलाइन से आसानी से invest कर सकते हैं या Sip कर सकते हैं। इनमें आप सीधे डिमैट अकाउंट से भी invest कर सकते हैं या म्यूचुअल फंड कंपनीज़ भी आपको कुछ इंडेक्स म्यूचुअल फंड उपलब्ध कराते हैं। .

इसमें invest करने के लिए भी आपको ज्यादा स्टॉक मार्केट की जानकारी होना जरूरी नहीं है लेकिन अगर आपको इनमें सीधे तौर पर invest करना चाहते है तो आपको शेअर खरीदने के लिए लगने वाले डिमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।

6 Sip कैसे काम करता है?

What is Sip in hindi

Sip Regular invest के Principle का पालन करता है. invest की जाने वाली amount आपके खाते से समय-समय पर डेबिट की जाती है. इसलिए, sip में, आपको बाजार में समय की ज़रूरत नहीं है, यह हर महीने आपके खाते से डेबिट की गई amount के साथ हर महीने इकाइयां खरीदता है. अगर उस दिन इकाई की कीमत ज्यादा है, तो कम इकाइयाँ खरीदी जाएंगी और अगर कीमत कम है, तो ज्यादा इकाइयों को उसी amount से खरीदा जाएगा।

, Sip किसी ना investers को कभी भी पैसा निकालने और निकालने की permission देता है. इसका कोई निश्चित कार्यकाल नहीं है. इसे बीच में रोका जा सकता है और म्यूचुअल फंड कंपनी के साथ अनुरोध रखकर कार्यकाल के बाद जारी रखा जा सकता है. sip कार्यकाल के दौरान या बाद में आंशिक या पूर्ण निकासी संभव है. SIP कार्यकाल के दौरान SIP राशि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें what is stock market in hindi शेयर बाज़ार क्या है हिंदी 2023

इसे भी पढ़ें what is kyc in hindi KYC क्या होता है और ये क्यू जरुरी है इसे कैसे करें 2023

7 SIP में रिस्क क्या है

SIP में लंबे समय तक invest किया जाता है जिससे कि इसमें रिस्क को कम देखा जाता है. लेकिन SIP के कुछ रिस्क भी हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए. यहां नीचे दिए गए इसके बारे में

  • SIP में कम समय के लिए invest करने पर अच्छे Return नहीं मिलते हैं. इसलिए SIP में हमेशा लंबे समय invest की सलाह दी जाती है.
  • SIP में मिलने वाला Return मार्केट की situation पर depu करता है.
  • SIP में बैंक RD या FD पर की तरह Return मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है.
  • कंपनी के ग्रेड गिरने से म्यूच्यूअल फण्ड के यूनिट मूल्य में भी गिरावट आती है.

8 SIP के फायदे

  • SIP के साथ आप एक छोटी amount के invest से शुरू कर सकते हैं. आप महीने के केवल 500 रूपये से SIP के साथ invest कर सकते हैं. ये sip की बहुत ही अच्छी बात है
  • SIP आपको Flexibility provide करता है, आप कभी भी अपने invest से पूरी या आंशिक amount निकाल सकते हैं. इसके अलावा invest की मात्रा को भी बढाया या घटाया जा सकता है.
  • SIP Fixed Deposits और Recurring Deposits की तुलना में दुगना Return देती है.
  • SIP में invest करना बहुत ही आसान है आपको एक बार अपना प्लान चुनना होता है और फिर म्यूच्यूअल फण्ड fix तारीख को आपके खाते से amount निकालकर आपके चुने प्लान में जमा कर देते हैं.
  • SIP के साथ आप एक अनुशासन के तहत invest करते हैं. एक अनुशासन के तहत invest करने से आपको ज्यादा वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

आपने सीखा: What is Sip in hindi ( SIP क्या है हिंदी में )

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप समझ गए होंगे कि What is Sip in hindi ( SIP Kya Hai ) और आप SIP में invest कैसे कर सकते हैं. और साथ में ही आपको SIP के फायदों और रिस्क के बारे में भी जानने को मिला होगा. आपको हमारे द्वारा लिखी गयी यह पोस्ट कैसी लगी अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानाकारी अच्छी लगी हो तो , कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं और साथ में ही अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें. Thank you ❤️ https://youtube.com/@MdTauqeerSir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

Leave a Comment