how to earn money from instagram in hindi Instagram से पैसे कैसे कमाए हिन्दी में 2023

अगर आप inatgram से पैसे कमाना चाहते हैं और आपको पता नही है कि पैसे कैसे कमाए तो ये पोस्ट आपके लिए हैं बस आपसे एक request है कि इस ब्लॉग पोस्ट को थोड़ा समय निकाल कर इसको पूरा पढ़े तो चलिए जानते हैं इस लाजवाब Skill ko बिना देर किए

How to earn money from Instagram in hindi

दोस्तों एक समय था जब हम entertenmaint के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब बहुत से लोग सोशल मीडिया का उपयोग करके पैसा कमा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए।

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास एक Instagram account होना चाहिए जो उसी Topic पर पोस्ट कर रहा हो। और उस पर कुछ फॉलोअर्स भी होने चाहिए। यदि आपके पास उसी topic पर एक Instagram खाता है और उस पर अधिक flowers हैं, तो आप confirm पैसा कमा सकते हैं।

1 Intragram पर एकाउंट कैसे बनाए

अगर बात एकाउंट की करे तो इसपे एकाउंट बनाने के लिए आपको कोई चार्ज नही देना पड़ेगा यह बिल्कुल फ्री मे है। बस इसके लिए आपको नीचे diyr गए स्टेप को फॉलो करना होगा

  • स्टेप 1 आपको अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर ओपन कर लेना है।
  • स्टेप 2 इसके बाद आपको प्ले स्टोर मे search करना है Instragram app.
  • स्टेप 3. और उसके बाद उसे install कर देना है।
  • स्टेप 4 install करने के बाद आपको इसमें sing up करना है। इसमें आपको नाम, e-mail, password डालना होगा। और आपका एकाउंट मे आपको user I’d और पासवर्ड बना लेना होगा।
  • स्टेप 5 अपने पर्सनल account से आप पैसे नही कमा सकते इसके लिए आपको उस एकाउंट को business एकाउंट मे कंवेर्ट करना होगा।
  • स्टेप 6 इसमें आपको अपने interest के हिसाब से कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा। इसमें आपको इसमें रुचि है वह कैटेगरी बायो मे भरनी हे। मान लॉजिये आपकी business, share मार्केट, latest न्यूज़, tech यैसे कैटेगरी चून सकते हौ।
  • स्टेप 7 इसमें आपको अपने लोगो बनाना होगा और उसे upload करना होगा। .

हो गया आपका instagram पर acount ready how to earn money from chat gpt चैट जीपीटी से पैसा कैसे कमाएं

2 followers को कैसे बढ़ाते है।

intragram account me अगर आपको followers को बढ़ना है तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे |

स्टेप 1

सबसे पहले आपको अपने एकाउंट को अच्छे से design करना होगा यानी उसपे अपना ईमेल id और contact number डालना होगा। इसका उपयोग आपको कोई contact कर सकता है।

स्टेप 2

उसके बाद आपको जो भी टॉपिक चुना होगा उसपे रोज के एक फोटो या वीडियो के reel बनाने होंगे। उससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहोच सके।

स्टेप 3

अगला स्टेप है आपको उन पेज को फॉलो करना होगा जो आपके कैटेगरी से मिलते जुलते हो।

स्टेप 4

उसके बाद आपको उन पोस्ट पर कॉमेंट करना होगा जिससे लोगो के नजर मे आप आ सके।

स्टेप 5

आखिरी स्टेप है आपको फॉलो बैक फॉलो करना होगा ताकि आपको बहुत से फॉलोवर मिल जायेंगे। आपको यह काम रोज करना होगा उससे आपको फॉलोवर मिल जायेंगे।

अगर आपकी instagram से पैसे कमान चाहते है तो आपको फॉलोवर की जरूरत पड़ेगी। क्यों की जितना ज्यादा फॉलोवर होंगे उतना ज्यादा पैसे कमाई कर सकते है।

3 Instagram से पैसे कैसे कमाए

अगर आपका एकाउंट रेडी हो गया है और आपके एकाउंट पे 500 से ज्यादा फॉलोवर है तो आपको पैसे कमाने के राह मिल गई है।

instragram से कोन कोन से तरीके है जिससे आप पैसे कमाई कर सकते।

4 instgram पर कितने तरीको से पैसे कमा सकते हैं

instragram से पैसे कमाने के बहुत तरीके है चलो जानते है उन तरीके के बारे मे। Step by step

1. Sponsor Post

Sponsor Post पोस्ट के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती। अगर आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा है तो अलग-अलग प्रॉडक्ट और कंपनी वाले आपको खुद कॉन्टेक्ट करेंगे ताकि वो अपने प्रॉडक्ट का आपके प्लेटफॉर्म के जरिए प्रचार कर सके। आपको ब्रांड के प्रॉडक्ट या सर्विस को अपने अकाउंट से एक स्पॉन्सर्स के तौर पर पोस्ट करना होगा। हालांकि इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में एक्टिव फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा होनी चाहिए।

2. Sell Product

अगर आप किसी चीज का बिजनेस करते हैं तो आप अपने बिजनेस को अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैला सकते हैं। अगर आप कोई प्रॉडक्ट या सर्विस प्रोवाइडिंग का काम करते हैं तो आप अपने खुद के प्रॉडक्ट को अपने ही इंस्टाग्राम के जरिए बेच सकते हैं। अगर आपके बहुत सारे एक्टिव फॉलोवर्स हैं तो आपके किसी भी काम को वो देखेंगे और अगर उन्हें आपका प्रॉडक्ट अच्छा लगा तो वो आपको खुद ही कॉन्टेक्ट करेंगे। इस तरह से आप खुद के प्रॉडक्ट को बेचकर भी इंस्टाग्राम के

3. Sale Photos

इंस्टाग्राम पर फोटो यानि Photo बेचकर भी पैसे कमाए जाते हैं। आपको बता दें कि ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो फोटो को बेचकर पैसे कमाते हैं। आप भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ यूनिक और खास फोटो को पोस्ट करके और फिस उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी फोटो काफी अच्छी और यूनिक है तो आप ब्रांड्स और कंपनियों को भी अपनी फोटो बेच सकते हैं। इन फोटो को बेचने के बदले आपको पैसे मिलते हैं।

4. Affiliate Marketing करें।

इस तरह की मार्केटिंग में किसी भी E-commerce वेबसाइट्स जैसे कि, Flipkart या Amazon के किसी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है। उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वह वेबसाइट किसी भी एक प्रोडक्ट की Link आपको देती है। जब उस लिंक की सहायता से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो बदले में आपको कुछ कमिशन मिलता है। What is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

जब आप उस लिंक को पोस्ट के Caption में लिखेंगे तो वो Link Text में बदल जाएगी और उस लिंक पर कोई क्लिक नहीं कर पाएगा। इसलिए आपको वेबसाइट के साथ कांटेक्ट करके उस प्रोडक्ट के लिए एक Coupon Code बनाना होगा और उस कूपन कोड को अपनी पोस्ट के साथ लिखना होगा।

जब उस कूपन कोड का उपयोग करके कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब उस व्यक्ति को कुछ Discount मिलेगा, और जब वो कूपन कोड उपयोग होगा तब वेबसाइट को पता चल जाएगा कि ये प्रोडक्ट आपके जरिए ख़रीदा गया है और आपको आपका कमिशन मिल जाएगा।

5 . दूसरे के Brand को Promote करके।

एक Content क्रिएटर के रूप में, आप अपने Products और Services को प्रमोट करने के लिए कंपनी या ब्रांड्स के मालिक के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम द्वारा कंटेंट या प्रोडक्ट जैसे ड्रग्स और हथियारों को छोड़कर, क्योंकि इंस्टाग्राम पर इन प्रोडक्ट्स का प्रचार करने की अनुमति नहीं है। .

6 आप Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं

हमारे देश में लोग Instagram से लाखों रुपये कमा रहे हैं, आपको बता दें कि ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं, जिसका नाम एक ब्रांड के रूप में है, क्योंकि कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जो हर महीने इंस्टाग्राम से ही करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इंस्टाग्राम से केवल सिलेब्रिटी ही पैसा कमा सकते हैं और कोई आम आदमी नहीं, आपको बता दें कि आज के समय में हर वह आदमी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकता है जिसके इंस्टाग्राम में बहुत सारे फॉलोअर्स हैं और आप भी कमा सकते हैं। हैं। How to start blogging in hindi हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

Note: इन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन याद रहे Online business me आपको समय लग सकता है लेकीन आप मेहनत और Dedication से आप आगे बढ़ सकते हैं https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

3 thoughts on “how to earn money from instagram in hindi Instagram से पैसे कैसे कमाए हिन्दी में 2023”

Leave a Comment