how to start content writing कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करें

आज के समय में भी बहुत लोग नही जानते है कि Content Writing क्या है और यह कैसे किया जाता है तो अगर आप ये जानना चाहते हैं कि content writing क्या है और यह कैसे क्या जाता है तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित कर सकता हैं बस आपसे एक request है कि आप अपना कुछ Time निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है

आप इसे पढ़ने के बाद ये समझ जायेंगे की content writing क्या है और इसे कैस स्टार्ट किया जाता है तो चलिए जानते हैं आज की इस पोस्ट इसी बारे में जहाँ हम आपको Content Writing कैसे करे के साथ Content Writting कैसे सीखे, l और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दूंगा।

तो चलिए जानते हैं कि How to start content writing

1 what is the content कंटेंट क्या है

Content, Video, Text, Image & Podcast किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है जो की किसी भी प्रकार के जानकारी को शेयर करने के लिए बनाया जाता है।

Content Writer का काम होता है user के समस्या का समाधान देते हुए क्वालिटी कंटेट को लिखना।

अगर आप Blogger हैं या Content Writer बनना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें।

2 what is content writing कंटेंट राइटिंग क्या है

कंटेंट राइटिंग का मतलब ‘लिखना होता है। यदि आप किसी Topic पर कुछ लिख रहे हैं तो वह कंटेंट है। example के तौर पर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, इस पोस्ट में लिखा कंटेंट मेरा है और मैं इस पोस्ट का कंटेंट राइटर मै हूं।

ठीक उसी तरह यदि आपको किसी विषय पर कोई आर्टिकल लिखने दिया जाता है तो आप उस विषय पर जो भी लिखते हैं, वह कंटेंट कहलाता है। अब कंटेंट का मतलब यह नहीं कि किसी भी विषय पर आप कुछ भी लिख दें।

एक सही कंटेंट का मतलब होता है कि उस विषय पर आप सारी जानकारी दें। आपके कंटेंट का कुछ मतलब हो और एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए एक अच्छी writer की बहुत आवश्यकता है।

3 What is a content writer? कंटेंट राइटर क्या होता है?

कंटेन्ट राइटर वो व्यक्ति होता है जो किसी topic पर अच्छा आर्टिकल या अच्छा कंटेन्ट लिखना जानता है।

example के लिए अगर कोई इंसान किसी अखबार, मैगजीन या फिर ब्लॉग के लिए कंटेन्ट लिखता है तो उसे कंटेन्ट राइटर कहा जा सकता है।

4 How to become a content writer कंटेंट राइटर कैसे बनें

कंटेंट राइटर कैसे बने: Content Writer बनने के लिए आपको कंप्यूटर पर टाइपिंग आनी चाहिए अगर आप कंप्यूटर पर टाइपिंग कर लेते हैं तो आप भी कंटेंट राइटर बन सकते हैं. कंटेंट राइटर बनने के लिए आपकी Grammar अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अगर आप Content Writing करते हैं और उसमें कोई भी Grammar Mistake या Spelling Mistake कर देते हैं.

तो इससे आपका कंटेंट बहुत ही खराब दिखाई देता है और पढ़ने वाले व्यक्ति को attrect करने की जगह निराश कर देता है. तो आप जिस भी भाषा में कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं उस भाषा में आप की ग्रामर अच्छी होनी चाहिए.

5 How to learn content writing कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें

कंटेंट राइटिंग को सीखने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपको किस विषय में लिखने में intrested है. आप अगर एक बार यह जान लेते हैं क्या आपको किस topic के बारे में लिखना ज्यादा अच्छा लगता है, तो आप उस topic के बारे में लिखना शुरु कर सकते हैं.

जैसे-जैसे आप उस topic के बारे में लिखना शुरु कर देंगे वैसे-वैसे आपकी लिखने की अंदाज बदलना शुरू हो जाएगी और और आपकी Skill भी मजबूत होजायेगी और आप बहुत अच्छा कंटेंट लिखना शुरू कर देंगे

इसी के साथ-साथ आप कंटेंट राइटिंग के बारे में ऑनलाइन सीख सकते हैं कि कंटेंट राइटिंग कैसे करें या फिर कंटेंट राइटिंग किस तरह से करते हैं. जैसे कि YouTube

6 What to do to become a content writer? Content writer बनने के लिए क्या करे?

Content writer बनाने के लिए आप एक free blog बना लीजिये जिस से आपको free में content लिखने की Practice हो जाएगी:- की SEO friendly article कैसे लिखा जाता है? और उसे लिख कर web पर कैसे पब्लिश किया जाता है ।what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में

अगर आप Blog नहीं बनाना चाहते तो आप Quora, sabdhnagari या medium पर अपना profile और page बना लीजिये यहाँ पर भी आप को article free में publish कर ने को मिलता है साथ ही यहाँ content publish करने से आपके networking भी बढ़ेगी । what is blogging in hindi ब्लॉगिंग क्या है हिंदी में

सभी social media में आप अपना एक professional page बनाये और हर जगह ये highlight करे की आप content writer है और अपने niche के अनुसार सभी जगह quality article publish करना शुरू कर दे।

7 Content Writer को कितना पैसा मिलता है?

friend कंटेंट राइटर को कितना पैसा मिलता है यहां एक मुश्किल सवाल है क्योंकि इसमें आप नए हैं तो आपको 20 से 30 पैसे Per Word लिखने के मिलेंगे, यानी कि अगर आप एक आर्टिकल 2000 शब्द के लिखते हैं तो आपको total₹400 से ₹600 तक बन सकते हैं।

लेकिन अगर आप इस फील्ड में अपने experince के आधार पर व रोज की प्रैक्टिस करते हैं और अच्छे एक्सपर्ट लेवल पर पहुंच जाते हैं तो आपको कंटेंट राइटिंग में 60 पैसे से लेकर 80 पैसे तक Per Word मिल सकते हैं, यानी कि अगर आप 2000 शब्दों के आर्टिकल को लिखते हैं तो आपको ₹1200 से ₹1600 तक मिल जाते हैं।

8 फ्रीलांसिंग में content writing क्या है?

ऐसे content writer जो किसी के ज्यादा काम नहीं करते हैं उन्हें freelance content writer कहा जाता है। Freelance content writing में, आपको खुद ही client से order लेने पड़ते हैं और उन्हें submit कराना पड़ता है। आपको पेमेंट भी direct client के द्वारा ही की जाएगी। What is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

8 Where to learn the method of content writing कंटेंट राइटिंग के लिखने का तरीका कहां से सीखे

दोस्तों कंटेंट राइटर बनने के लिए सबसे important यह है कि आप कंटेंट राइटिंग किस तरह से करते हैं, क्या आप अपने कंटेंट में दिए गए information को लोगों के बीच सही से पहुंचा पाते हैं या नहीं?

अगर आपको कंटेंट राइटिंग के लिखने का सही तरीका सीखना है तो आप सीधे जिस भी Topic पर लिखना चाहते हैं उसे Google में सर्च करें और जितने भी टॉप टेन रिजल्ट गूगल पर देख रहे हैं उसके लिखने के तरीके को एक बार आप जरूर देखें और भाप ले।

Note अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो comemt करे और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें

मेरा एक YouTube channel भी है आप उससे जुड़ सकते है और ये बिलकुल फ्री है 😃 https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

3 thoughts on “how to start content writing कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करें”

    • Thank you! आपका प्यार और Suport हमारे लिए important है। अगर आपको कोई मदद चाहिए हो तो मुझसे contact कर सकते हैं। फिर से Thank you!”

      Reply

Leave a Comment