How to start digital marketing in hindi डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें

अगर आप Digital marketing स्टार्ट करना चाहते हैं और आपको पता नही है कि कैस स्टार्ट करे और आप जानना चाहते थे कि How to start Digital marketing तो आप सही ब्लॉग पर आए हैं

इस ब्लॉग मे मै आपको बताऊंगा कि How to start Digital marketing चलिए जानते हैं बिना देर किए

Digital Marketing वो स्किल है जो आपके इस सपने को पूरा कर सकती है। आज ऐसा Trend देखने को मिल रहा है कि लोग अपनी 9 – 5 जॉब को छोड़कर Gig Economy का हिस्सा बन रहे हैं।

इसके लिए वो Trending Skills सीख रहे हैं और अपने घर से ही अलग-अलग जगह बैठे लोगों को अपनी Services दे रहे हैं। ये सब इंटरनेट की वजह से मुमकिन हो पाया है जिसने लोगों को सही Resources तक पहुँचाया और Upskill करने में मदद की।

आज लोग घर बैठे ही Digital Marketing Services देकर महीना लाखों रूपये कमा रहे हैं। तो अगर आपको भी समझना है कि Digital Marketing Kaise Kare या घर से डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें तो मेरी आपसे एक request है आप इस ब्लॉग पोस्ट time निकाल कर इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ियेगा।

तो आइये घर बैठे पैसे कमाने के इस लाज़वाब Skill को Discuss करते हैं इस ब्लॉग में जिसका नाम है How to start Digital marketing in hindi

तो सबसे पहले हम जान लेते है कि Digital marketing है क्या

1 What is Digital marketing डिजिटल मार्केटिंग क्या है

Digital marketing दो शब्दों से मिलकर बनी है digital मतलब internet और marketing मतलब बाजार यानी internet का बाजार

Wikipedia के अनुसार वह service या product जिसे बेचने के लिए हम digital technologies जैसे internet और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते है उसे digital marketing या online marketing कहते है।

Online marketing करने के हज़ारो तरीके है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है। offline marketing की तुलना में online marketing में बहुत अंतर है।

क्योंकि online marketing का इस्तेमाल करके target audience तक अपने product को promote कर सकते है। digital marketing बहुत fast तरीका है अपने Product को सही लोगो तक पहुचने के लिए

बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने Product को online promote करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है और उन्हें इसके Result भी बहुत अच्छे मिलते है। इसका सबसे बड़ा कारण है internet पर लोगो द्वारा अधिक समय व्यतीत करना क्योंकि internet इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति हर दिन 3 घण्टे internet पर बीता है। इसलिए internet सबसे बड़ा marketing place बन चुका है।

अब आप समझ ही गए होंगे कि Digital marketing क्या है तो अब जानते हैं कि Digital marketing क्यू जरुरी है

2 Digital marketing क्यू जरूरी है

हम सब जानते है कि marketing किसी भी कंपनी के लिए कितनी जरूरी होती है। इसके लिए कंपनियां अगल से अपना बजट तैयार करती है। offline marketing करना बहुत महंगा होता है। जबकि online marketing सस्ता होने के साथ लाभदायक सिद्ध होता है। तो चलिए जानते है digital marketing क्यो जरूरी है।

. 1 यह आपके product को target audience तक पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका है।

2 Digital marketing में आपको हज़ारो तरीके मिलते है अपनी service और product को promotion करने के लिए

3 Digital marketing से आपको बेहतर Result मिलता है।

4 Offline marketing की तुलना online marketing सस्ता होता है।

5 digital marketing से आपकी कंपनी की Branding value बढ़ती है

3 how to learn digital marketing (digital marketing कैसे सीखे)

अक्सर लोगों के मन ये सवाल होते हैं कि “डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे” हिंदी में (“Digital Marketing Kaise Sheekhe in hindi”) तो दोस्तों आपलोगों को मैं बता दूं कि डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए सबसे पहले किसी भी काम को शुरू करना होता है।

यूट्यूब से फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखें:- जैसा कि आपको पता होगा कि यूट्यूब पर बहुत सारे फ्री कंटेंट उपलब्ध हैं। आपको यूट्यूब पर जाना है और ‘Digital Marketing Course In Hindi’ सर्च कर लेना है। आपको बहुत सारे फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मिल जाएंगे जिनके मदद से आप बिलकुल फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।

यूट्यूब और Udemy के अलावा आप डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग पढ़कर भी सीख सकते हैं लेकिन आपको ध्यान रखना है कि देखने और पढ़ने से कुछ नहीं होगा। आपको सारी चीजें खुद से करके देखनी चाहिए।

बल्कि दोस्तों वह काम को शुरू करना ही नहीं इसके साथ ही काम को एकदम सही तरीके से शुरुआत करना बहुत जरूरी होता है, तभी जाकर कम समय पर अच्छे अच्छे रिजल्ट देख पाते हैं। Digital Marketing Course को सीखने के लिए निम्नलिखित चीजों को ध्यान में रखनी होती है जैसे कि :-

कोई भी काम सीखने (Learning) के लिए basic से शुरुआत करें।

किसी भी काम को (Practice) करते रहना है।

किसी भी काम में एक ही चीज में Expert बनें।

अपने skill को लगातार Improve करते रहें

1 कोई भी काम सीखने (Learning) के लिए basic से शुरुआत करें।

किसी महापुरुष ने कहा है 100% सही बात, कि “पहले सीखो फिर कमाओ” तो आप सभी से मैं कहना चाहूंगा कि आपलोग सीखने में ज्यादा ध्यान दे आप जितना ज्यादा सीखेंगे बाद में उतनी ही ज्यादा कमाएंगे।

पहले सीखो फिर कमाओ ” (First Learn, Then Earn)

2:किसी भी काम को (Practice) करते रहना है।

किसी भी काम को अभ्यास (Practice) करते रहना है। इसका मतलब यह है कि सिर्फ सीखते रहने पर नहीं चलेगा क्योंकि अब जो भी चीज सीखेंगे उसे प्रैक्टिकल करना है। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि सीखना एक थ्योरी ज्ञान है जो कि हमें थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी बहुत जरूरी होते हैं तो इसके लिए थ्योरी के बाद हमें प्रैक्टिकल करना है।

सीखो, और दूसरों को बताओ!” (Learn, Apply & Share)

3 किसी भी काम में एक ही चीज में Expert बनें।

आपलोगों को एक लाईन सुनाना चाहता हूं कि “सभी अमीर आदमी किसी एक ही फिल्ड के बादशाह होते हैं” मेरे कहने का मतलब यही है कि किसी भी काम में एक ही चीज में Expert बनें। जिसमें आपका intrested हो तभी जाकर भविष्य में अपनी जिंदगी बेहतर बना सकते हैं।

4 अपने skill को लगातार Improve करते रहें

चाहे आप किसी भी काम कर रहे हैं बीते हुए कल से हमेशा अच्छा काम करना है, मेरे कहने का मतलब यही है कि पहले से हमेशा बेहतर बनाना होगा। आप लोगों को बता दूं कि इस क्षेत्र में आप लोगों को हर दिन नए-नए चीजों के बारे में सुनने को तथा देखने को भी मिलेंगे।

4 How to start digital marketing डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें

1 Blogging (ब्लॉगिंग)

digital marketing में कदम रखने के लिए यह एक अच्छा तरीका है और आप इस पर free में काम कर सकते है। बहुत सारे लोगो ने अपने blogging care से ही digital marketing की दुनिया मे कदम रखा और वह digital expert बन चुके है। यह आपको सीखने और सिखाने दोनों का काम करता है।

Click here 👉 How to start blogging in hindi हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

2 (SEO) Search engine optimization

अगर आप search engine के द्वारा अपनी website पर बहुत सारी traffic या customer पाने चाहते है तो आपको SEO का ज्ञान होना जरूरी है। क्या आप जानते है बहुत सारी कंपनी अपनी website के SEO पर हजारों और लाखों रुपये खर्च करती है। अगर आप SEO expert बन जाते है। तो आप एक अच्छी सैलरी वाली job भी प्राप्त कर सकते है।

Click here 👉 what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में

3 YouTube Channel

youtube आज के समय मे दूसरा सबसे बड़ा search engine है जिसका मतलब है कि youtube पर बहुत अधिक traffic रहता है। यह एक ऐसा ज़रिया है जहाँ पर आप अपने product को video द्वारा promote करते है।

बहुत सारी कंपनी अपने Product के बारे में लोगो को बताने के लिए बड़े-बड़े youtuber को अपने Product का रिव्यु करने के लिए पैसे देती है।

अगर आप एक video creator है तो आप youtube का इस्तेमाल करके digital marketing start कर सकते है। और यह भी एक free plateform है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है। और अपना trafic बढ़ा सकते हैं

4 Affiliate Marketing

यह एक commission पर आधारित marketing है। Online shopping और product बेचने वाली कंपनियां ऐसे affiliate program चलती है। जिसके तहत आप उस website के किसी भी product को बेच सकते है। जिसके बाद Commission के रूप में उसको कुछ पैसे देती है।

Click here 👉 What is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

5 Email Marketing करे

जब आप अपने digital marketing agency के लिए ब्लॉग बना लेंगे तो आप बहुत ही आसानी से Email marketing कर सकते है। आप अपने Blog से लोगो का email ले सकते है।

उसके बाद आप समय-समय पर अपने offer और service के बारे में लोगो को बता सकते है। email मार्केटिंग से आप बहुत ही आसानी से अपने सर्विस को बेच सकते है।

अगर आपको जानना चाहते हैं कि Email marketing क्या है और और कैसे क्या जाता है तो Coment करे मैं जरूर इस पर ब्लॉग बनाऊंगा

Note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Digital marketing स्टार्ट कैस करे अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो Coment करे और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें

https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

1 thought on “How to start digital marketing in hindi डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें”

Leave a Comment