best books for business knowledge in hindi 2023

अगर आपको बुक पड़ने का शौक है लेकिन आप confuse हैं हैं कि best books for business knowledge in hindi तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

दोस्तो स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम एक ऐसे beneficial Topic के बारे में बात करेंगे जो आज के समय जितने भी successfull Businessman है वो भी इसी रूल को Follow किया था और इसी को Follow करके Sussesfull बन पाए और अभी भी वो रूल Follow कर रहे है और वो Topic है best books for business knowledge in hindi

अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैंया कोई बिजनेस चला रहे हैं। तो आपको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए Business Books पढ़ना चाहिए

best books for business knowledge in hindi

best books for business knowledge in hindi के बारे में हम आपको जानकारी दें ! इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें दे कि बिजनेस सब्‍जेक्‍ट आखिर क्‍या होता है। जिससे आप वाकई ये समझ सकें कि इसके बारे में जानकारी होना हर किसी के लिए कितना जरुरी है।

तो हम आपको बता दें कि बिजनेस सब्‍जेक्‍ट एक तरह से दूसरे सब्‍जेक्‍ट की तरह ही होता है। लेकिन जो भी लोग आगे चलकर किसी तरह का बिजनेस करना चाहते हैं, या फिर कोई Business कर रहे हैं तो उनके लिए बेहद खास होता है। क्‍योंकि बिजनेस में सफल होने के गुरूमंत्र आपको इसी सब्‍जेक्‍ट के अंदर देखने को मिलते हैं। Q की School या कॉलेज में Business के बारे में सिखाया नही जाता है जबकि बिजनेस में सफल होने के लिए सभी के लिए एक खास रणनीति होनी बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें How to start digital marketing in hindi डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें

ये भी पढ़ें What is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

best books for business knowledge in hindi

आइए अब हम आपको best books for business knowledge in hindi के बारे में जानकारी देते हैं। इसमें हम आपको किताब और उसके लेखक से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। साथ ही उस किताब में आपको क्‍या पढ़ने को मिलेगा इसके बारे में Details में बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हैं best books for business knowledge in hindi

1 रिच डैड पुअर डैड (Rich And Poor Dad)

बिजनेस बुक्स की लिस्‍ट में हम आपको जो पहली किताब बताने जा रहें हैं उसका नाम है ‘रिच डैड पुअर डैड’ यह एक ऐसी किताब है जिसे पढ़कर कोई भी इंसान बिजनेस की बारीक चीजों को आसानी से समझ सकता है। क्‍योंकि इस किताब को लिखने वाले खुद एक मोटिवेशनल स्‍पीकर और लेखक होने के साथ बिजनेसमैन भी हैं। जिनका नाम है ‘राबर्ट टी. कियोसाकी’ और ये किताब दुनिया भर में बहुत popular है

इस किताब के अंदर इन्‍होंने अपने बिजनेस से जुड़े सभी गुरूमंत्र शेयर किए हैं कि आखिर हमारे देश में आधे से ज्‍यादा बिजनेस फेल क्‍यों हो जाते हैं। इसके अलावा जिक्र किया गया है कि क्‍यों आज के समय में गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। इन सब चीजों को समझने के लिए आपको रिच डैड पुअर डैड किताब को ज़रूर पढ़ना चाहिए। ये किताब आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएगी।

2 Think And Grow Rich सोचिए और अमीर बनिए

बिजनेस बुक्स की लिस्‍ट में हम आपको जो दूसरी किताब बताने जा रहे हैं। उसका नाम है Think And Grow Rich सोचिए और अमीर बनिए। इस किताब के लेखक का नाम है ‘नेपोलियन हिल’ यह किताब उन लोगों के लिए एकदम सही साबित होगी जो कि बिजनेस का एक लक्ष्‍य नहीं कर पाते हैं। क्‍योंकि जब वो focus करने बैठते हैं तो उनके सामने बहुत सारी problem आकर खड़ी हो जाती है। जिससे वो कभी बड़ी चीजें सोच ही नहीं पाते हैं।

इसलिए इस किताब के अदंर आपको वो सारी चीजें बताई गई हैं। जिनकी मदद से आप हमेशा मोटिवेट रह सकते हैं। साथ ही इसकी भी जानकारी दी गई है कि कैसे आप अपना लक्ष्‍य बेहद ही आसानी से पा सकते हैं। इसलिए बिजनेस में अपने सोच और सोच को ऊपर ले जाने के लिए आपको Think And Grow Rich सोचिए और अमीर बनिए किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इस किताब को भी अपने आसपास की दुकान पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं। या आप Online से Flipkart ya Amazon se खरीद सकते हैं

3 बेचना सीखो और सफल बनो

किसी भी बिजनेस में कामयाब होने के लिए अपनी चीज को बेचना ज़रूर आना चाहिए। क्‍योंकि Sell को बिना बेचे आप कभी फायदे में नहीं आ सकते हैं। इसलिए अगर आपको प्रोडक्ट बेचना नहीं आता है तो आप इस किताब को ज़रूर पढ़ना चाहिए भारत में ज्‍यादातर बिजनेस इसी वजह से फेल हो जाते हैं।

इस किताब के अंदर जानकारी दी गई है कि कैसे आप customer को अपनी चीज बेच सकते हैं। वो कौन से तरीके हैं। जिनकी मदद से कसी को आप खुश कर सकते हैं। इसलिए जो लोग अच्‍छे से मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं उन्‍हें मार्केटिंग के तमाम नए नए तरीके सीखने के लिए आपको ये किताब पढ़नी चाहिए। क्‍योंकि इसके अंदर उन लोगों के लिए भी मार्केटिंग के तरीके बताए गए हैं जो कि कम लागत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। और उस business को बहुत बड़े level पर ले जाना चाहते

ये भी पढ़ें how to earn money from facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023

4 जीरो टू वन (Zero To One)

इस किताब के अंदर जानकारी दी गई है कि कैसे आप ग्राहकों को अपनी चीज बेच सकते हैं। वो कौन से तरीके हैं। जिनकी मदद से ग्राहकों को आप atract कर सकते हैं। इसलिए जो लोग अच्‍छे से मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं उन्‍हें मार्केटिंग के तमाम नए नए तरीके सीखने के लिए आपको ये किताब रूप से पढ़नी चाहिए। क्‍योंकि इसके अंदर उन लोगों के लिए भी मार्केटिंग के तरीके बताए गए हैं जो कि कम लागत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। और उस business को बड़ा business बनाना चाहते हैं और अपने life में successfull बनना चाहते हैं

बिजनेस बुक्‍स में यह भी काफी अहम किताब है। इसके अंदर आप अगर कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसके अंदर अभी आपके आसपास कोई नहीं होना चाहिए। तो आप इस किताब को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके अंदर आपको बताया गया होगा कि कैसे आप कोई बिजनेस जीरो से शुरू कर सकते हैं और नंबर वन तक पहुंच सकते हैं।

Example: के लिए आज के समय आप फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट ,गूगल, व्‍हट्सऐप और यूट्यूब को ले सकते हैं। क्‍या आज के समय इनके आसपास भी कोई दूसरी कंपनी ठहरती है। यकीन्‍न नहीं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इनको देखने वाले केवल चंद लोग थे।

इसलिए अगर आप भी इनके मॉडल को अपनाकर हमेशा बिजनेस में पूरे बाजार पर राज करना चाहते हैं तो इस किताब को पढ़कर आप आसानी से कर सकते हैं। इन सब चीजों की रणनीति बनाने के लिए आपको जीरो टू वन किताब को पढ़ना होगा। इस किताब में छोटे दुकादार से लेकर एक करोड़ों का कारोबार करने वाले तक का जिक्र किया है।

Best books for business knowledge in hindi

5 टाइम मैनेजमेंट (Time Management)

बिजनेस के अंदर समय को देखकर काम करना एक सफल बिजनेसमैन की सबसे अच्‍छी रणनीति मानी जाती है। क्‍योंकि वो हमेशा सही समय का फायदा उठाता है। उदाहरण के लिए आप कभी गर्मी में हीटर नहीं बेच सकते हैं और सर्दी के मौसम में AC नहीं बेच सकते हैं। इसलिए यदि आप सही मायने में टाइम मैनेजमेंट सीखना चाहते हैं तो आपको टाइम मैनेजमेंट किताब ज़रूर पढ़नी चाहिए। इस किताब में बताया गया है की अगर आप कोई भी business स्टार्ट कर रहे हैं या फिर करना चाहते है किस टाइम में कोन सा चीज बेचना चाइए

इसके अंदर आपको जानकारी दी गई है कि कैसे आप समय का सही प्रयोग करके अपनी चीजों को बाजार में बेच सकते हो। कैसे समय का सही फायदा उठाकर बाजार में दूसरों से आगे निकल सकते हो। इसलिए। best books for business knowledge in hindi में personly recomnd करूंगा है कि आप इस किताब को पढ़कर टाइम मैनेजमेंट ज़रूर सीखें। चाहे आप student हो या फिर कोई बिजनेसमैन आपको इस किताब को पढ़ना चाहिए

बिजनेस बुक्‍स को पढ़ने का फायदा क्‍या होगा?

best books for business knowledge in hindi

बिजनेस बुक्‍स को पढ़कर आप मोटिवेट हो सकते हैं, पुराने लोगों के अनुभव पा सकते हैं। बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने के सफलता का मूलमंत्र ले सकते हैं। इनकी मदद से आप एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं। Q की जो लोग किताब लिखते हैं वो पूरी जिंदगी की पूरी experience इस किताब में शेयर करते हैं

बेस्‍ट बिजनेस बुक्‍स की कीमत कितनी होती है?

बिजनेस से जुड़ी कोई भी अच्‍छी किताब आपको 250 से 400 रूपए के बीच में मिल जाएगी। आप चाहे online से bhu खरीद सकते हैं Amazon, Misho,Flipkart या फिर अप ऑफलाइन से भी खरीद सकते हैं

Note: मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि best books for business knowledge in hindi कौन सी हैं। इसके बाद आप एक एक करके ये सभी किताबें पढ़ सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो इन किताबों को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं या ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं। आप किताबों को पढ़ने में जितना ज्‍यादा समय बिताएंगे।

सही मायने में उतने ही ज्‍यादा अपने मकसद के करीब पहुंचते जाएंगे। इसलिए बिजनेस बुक्स सभी बिजनेसमैन को ज़रूर रूप से पढ़नी चाहिए। क्‍योंकि सफल बिजनेस मैन बनने का रास्‍ता किताबों से होकर ही गुजरता है।और अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करें और मुझे comemt करे Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

2 thoughts on “best books for business knowledge in hindi 2023”

Leave a Comment