what is bca course BCA कोर्स क्या है हिंदी में 2023

What is BCA BCA क्या होता है अगर आप भी 12th पास कर लिए हैं और आपको computer के फिल्ड में आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आप BCA कोर्स करना चाहते हैं और आपको पता नही है कि BCA क्या होता है तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है बस आपसे एक request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप को समझ आजाएगा की BCA क्या होता है What is BCA

What is BCA BCA क्या है

आज हम इस पोस्ट में बात करने जा रहे है BCA Course के बारे मे वैसे तो बहुतों से Student है जो 12th पास करने के बाद BTech, BBA,BA,BSC,B.Com,BDS Etc कोर्स करते है।

पर कुछ Student ऐसे भी है जिनकी intrested कंप्युटर Our कोडिंग के fild में होता है ऐसे लोगों के लिए BCA कोर्स बेस्ट माना जाता है जिसे करने के बाद आप कंप्युटर साइंस के fild में अपना बेहतर करियर बना सकते है।

आज के समय में कंप्युटर के fild में स्कोप अच्छा माना जाता है इसी कारण बहुतों लोग आपको यह कोर्स करने की सलाह देते है ऐसे में बीसीए क्या है ?/BCA Kya h हम जानते है Details से।

1 What is BCA BCA क्या होता है

BCA एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इसे आप बारहवीं के बाद कर सकते हैं। ये कंप्यूटर की फील्ड का कोर्स है। आप इसे रेग्युलर या फिर डिस्टेंस लर्निंग मोड से भी कर सकते हैं।

2 BCA ka full form क्या होता है

BCA का फुल फार्म होता है Bachelor of Computer Application. नाम से ही पता चलता है कि यह एक Diploma कोर्स है।

3 BCA के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

BCA के लिए क्वालिफिकेशन इस तरह होती है-

  • आपको कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
  • बारहवीं में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए। वैसे कुछ कॉलेज 45% का रूल भी फॉलो करते हैं।
  • तक की छूट मिलती है।कुछ कॉलेज बारहवीं में PCM वाले स्टूडेंट्स को ही एडमिशन देते हैं जबकि कुछ कॉलेज किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं।
  • BCA करने के लिए उम्र लगभग 17-25 वर्ष होती है।

4 BCA duration- BCA करने में कितना टाइम लगता है

बीसीए करने में तीन साल का समय लगता हैं। इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। यानि हर साल आपको 2 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं।

5 BCA करने के क्या फायदे हैं

  • BCA एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स है। इसे करने के बाद आपके पास बहुत से करियर ऑप्शन होते हैं।
  • बीसीए की पढ़ाई बहुत ज्यादा खर्चीली नहीं है पर इसे पूरा करके अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल जाती है।
  • अच्छे कंप्यूटर एक्सपर्ट्स की जरूरत दुनियाभर में होती है इसलिए आपको ग्लोबल लेवल पर जॉब के मौके मिल सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़े What is DTP course DTP कोर्स क्या है? 2023

6 BCA कोर्स की फीस कितनी होती है

BCA कोर्स की फीस Government College और Private College दोनों में अलग अलग होती है जैसे कि –

Government College: अगर आप किसी Government College से BCA करते हैं तो आपको तक़रीबन 5 से 7 हजार हर महीने देने होंगे. क्योंकि BCA Technical Course हैं तो इसके लिए आपको College के आलावा दूसरा Coaching Class या Programming Class Join करनी पड़ सकती हैं.

Private College: अगर आप Private College में Adimision लेते हैं तो Government College की तुलना में आपको काफी ज्यादा Fees Pay करनी होगी. इसमें आपको तक़रीबन 10 से 25 हजार हर Semester देने पड़ सकते हैं.

इसे भी जरूर पढ़े best computer course after 12th 12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स

7 BCA कोर्स Semester Wise

BCA course सिलेबस semester wise देखने के लिए निचे देखें।

सेमेस्टर – 1
C Language Lab
English Communication
Basic Mathematics
Fundamentals of IT & Computers
Digital – l Electronics
सेमेस्टर – 2
Operating Systems and Fundamentals
Organizational Behavior
C Language Advanced Concepts
Advanced Mathematics
Advanced C Programming Lab
सेमेस्टर – 3
Database Management Systems
Open Source Technology
Software Engineering
Web-Based Applications
DBMS and Web Technology Lab
सेमेस्टर –4
Web Designing
Data Structures
Elective
Object-Oriented Programming
Introduction to Linux
सेमेस्टर – 5
Advanced Java and Python Lab
E-Commerce and Marketing
Software Engineering – II
Python Language
Java Programming
सेमेस्टर – 6
Project/Dissertation
Elective
Application Development
define artificial
Advance Python

8 Career Scope in BCA बीसीए करने के बाद करियर का स्कोप

कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तेजी से बढ़ने के वजह आईटी क्षेत्र से जुड़े हुए सभी सेक्टरों में BCA professional की डिमांड हमेशा बनी रहती हैं। BCA कोर्स करने के बाद Student देश ही विदेशों की मल्टीनेशनल आईटी कंपनियों में भी जॉब पा सकते हैं।

अगर कोई छात्र BCA करने के बाद MCA की मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर लेता हैं तो ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए अनेकों fild में जॉब के मौके खुल जाते हैं। बीसीए या एमसीए करने के बाद छात्र आईटी कंपनियों के अलावा इंफोसिस, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक , विप्रो, एचसीएल, डेल, ऑरेकल , आईबीएम इत्यादि

यही नहीं आजकल तो सरकारी क्षेत्र में इंडियन आर्मी, पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे, एसएससी,एजुकेशन सेक्टर में भी बीसीए या एमसीए के अच्छे प्रोफेशनल्स की हमेशा डिमांड बनी रहती हैं। जिनके लिए समय समय पर वैकेंसी निकाली जाती हैं।

इसे भी जरूर पढ़े which course is best for job नौकरी के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

9 बीसीए कोर्स के बाद जॉब रोल Career Option in BCA

BCA करने के बाद Student के पास अलग अलग fild में जॉब के लिए अनेकों रोल होते हैं। जिसे छात्र अपनी पकड़ के अनुसार चुन सकते हैं । student जिस भी विषय में अच्छे होते हैं। उन्हे उसी के रिलेटेड अपनी जॉब के रोल को चुनना चाहिए।

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • गेम डिज़ाइनर
  • सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट
  • प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • वेब डिज़ाइनर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर

10 BCA कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होगी

BCA कोर्स करने के बाद Student को शुरुआत में फ्रेशर के तौर पर 12 से 15 हजार तक रुपये की सैलरी आसानी से मिल जाती हैं।

अगर किसी प्रोफेशनल को इस fild में पाँच से सात वर्ष का experience हो जाता हैं। तो आपको 50 से60 हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में या विदेश में जॉब करते हो तो आप लाखों रुपये महीने तक भी कमा सकते हो।

11 BCA Course में क्या सिखाया जाता हैं।

BCA कोर्स में Student को आईटी या इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए विषयों के बारें में पढ़ाया जाता हैं। कंप्यूटर basic, सॉफ्टवेयर डेवलपिंग एंड डिजाइनिंग, वेब डेपलपिंग एंड डिजाइनिंग, कंप्युटर नेटवर्किंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, प्रोग्रामिंग लैग्वेज़ जैसे की C लेंगवेज , जावा , सी प्लस प्लस Etc

Note: आज हमने इस आर्टिकल में जाना किBCA क्या है, इसका full form क्या है, BCA की fees कितनी है और BCA में क्या क्या सिखाया जाता है कितने तरह के साफ्टवेयर होते हैं। उम्मीद करता हूँ। आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हां, तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे। ऐसे ही आर्टिकल रोज पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। अपना कीमती वक्त इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

3 thoughts on “what is bca course BCA कोर्स क्या है हिंदी में 2023”

Leave a Comment