How to speak english fluently in hindi 2023

दोस्तों स्वागत है मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम एक ऐसे beneficial Topic के बारे में जो आज के समय में लगभग हर Student के लाइफ में रहती है रहती और वो Topic है How to Speak English Fluently in hindi English कैसे बोले Fluently

How to Speak English Fluently in hindi

अगर आप भी अच्छी English बोलना चाहते हैं पर आप बोल नही पाते आप बोलते समय हिचकिचाते है तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है Q की आज की इस Arctile में जानेंगे कि How to Speak English Fluently in hindi तो चलाइए जानते हैं बिना देर किए

1 How to Speak English Fluently in hindi

मैं पूरे यकीन के साथ कहता हूँ; अगर आप इस पोस्ट में मेरे दिए गए सभी Role को Follow करते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब आप बिना रुके किसी के भी सामने बेधड़क अंग्रेजी बोलना शुरू कर देंगे.

इससे पहले कि आप इस How to speak English in Hindi पोस्ट को आगे पढ़ने जारी रखें, उससे पहले आप इस बात पर पूरे मन से यकीन ( Believe) कर ले कि English बोलना उतना ही आसान है जितना हिन्दी बोलना;

चलिए अब हम बिना देर किए How to speak English fluently in Hindi पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और हिन्दी से English बोलने के शानदार Tips को सीखते हैं.

ये भी पढ़ें what is web designing in hindi Web designing क्या है 2023

How to Speak English Fluently in hindi

तो चलिए जानते हैं सबसे पहले Persent Tense के बारे में

1 Persent Tense

Persent Tense उसे कहते हैं जो काम continue मतलब कोई भी काम अभी भी चल रहा हो जैसे आप School जा रहे हो, आप नहा रहे हो, वो आ राहा है, मतलब क्या काम अभी भी जारी है जैसे कि आप school जा रहे हो मतलब आप अभी भी जा रहे हो मतलब अभी जाने का काम चल रहा है तो इसे हम Persent Continuous Tense कहते है चलिए जानते हैं Example में

Persent Continuous Tense= ( Sub+ Is/ am/ are + V1 + Ob)

1 तुम स्कूल जा रहे हो You are going to School
2 मैं नहा रहा हूँ.I am taking a Bath
3 मोहन का भाई मेरे घर आ रहा है Mohan’s brother is coming to my house
4 वो घर जा रहा है Mohan’s Brother
5 मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं I am coming to your house
6 वो चाय पी राहा है he is drinking tea
7 तुम्हारा चाय ठंडी हो रही है your tea is getting cold
8 बारिश हो रही है It’s raining
9 मैं कुछ काम कर रहा हूं I am doing some work
10 प्रिया खाना बना रही हैPriya is cooking food
3 speak as much english as possible ( ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी बोलें )

कहते हैं ना प्रैक्टिस करने से इंसान बेहतर बन जाता है और रोजाना अंग्रेजी बोलने का कोशिश हमारी English बोलने की अन्दर के मन को सुधार सकता है। अगर आप एक ऐसे देश में रहते हैं जहां English नहीं बोली जाता वहां आप किसी टीचर की सहायता ले सकते हैं या किसी एक्सपर्ट से अंग्रेजी में बातें कर सकते हैं।

जोर-जोर से अपने बारे में बताएं और खुद से बात करें। आप बिल्कुल अपने आप में खो जाओ आप अपने आप को एक कमरे में बंद करलो और आप एक Topic ले लो चाहे वो किसी भी Topic पर हो जो आपको अच्छा लगे और उस Topic को जोर जोर से पढ़ो

ये भी पढ़ें what is bca course BCA कोर्स क्या है हिंदी में 2023

4 The more than soeak the more than learn ( जितना अधिक बोलेंगे उतना अधिक सीखेंगे)

कॉन्फिडेंट रहें और जितना हो सके उतने लोगों से English बात करें जितना आप कर सकते हैं। गलतियां करने में बिल्कुल भी न कतराए। जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आप अपने English ko improve कर पाएंगे और वोकेबलरी में बेहतर और अधिक कॉन्फिडेंट बनेंगे। याद रखें, बोलना एक म्यूजिकल इंस्टुमेंट या नया गेम सीखने जैसा स्किल है। एक ही तरीका है जिसे अपना कर आप इसमें बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं और वह है बोलना।

5 Use Technology

English सीखने के लिए स्मार्टफोन एक powerfull टूल्स हो सकता है। अपने आप को बोलते हुए रिकॉर्ड करने के लिए इसका उपयोग करें और फिर देखें कि आपकी अंग्रेजी दुसरे लोगों को कैसी लगती है। अपने प्रैक्टिस करने के समय को focous करने के लिए अपने सभी पसंदीदा प्रोडक्टिविटी ऐप्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और आपके द्वारा सीखे गए सभी नए शब्दों को नोट करें। जो जो आपने word meaning याद किए या फिर कोई न्यू sentence बनाए ho

6 Listening ( सुनना)

How to speak English fluently in hindi

सुनना उतना ही कला है कि जितना बोलना इसलिए आपके सामने वाला इंसान क्या बोल रहा है आप उसकी बातो को अच्छी तरह से सुनने की कोशिश करो आप इस तरह से नए शब्द और भाव भी सीख सकते हैं। जितना अधिक आप सुनते हैं, उतना ही आप सीखते हैं। उसे कॉपी करने का कोशिश करें और जानें कि sentence में कौन से वर्डस स्ट्रेस वाले हैं।

7 Read Out Loud ( ऊंची आवाज में पढें)

आप अपने पसंदीदा English टीवी शो या फिर कोई English vlogger के लिए एक स्क्रिप्ट भी ढूंढ सकते हैं और उस पर अमल कर सकते हैं। यह प्रैक्टिस करने का एक शानदार तरीका है क्योंकि आपको केवल यह कि आपको अंग्रेजी अच्छी लगे और आपको सेंटेंस बनाने या ग्रामर के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। या आप किसी की video youtube पर भी सुन सकते है q की YouTube से आप अपना प्रैक्टिस कर सकते हो

8 Make Friends ( दोस्त बनाएं)

How to speak English fluently in hindi

आप जायदा से जायदा English बोलने वाले लोगो से दोस्त बनाओ q की उससे आपको अपना उसके साथ English improve कर सकते हैं और जब आप अपने दोस्तो के साथ बोलते हैं तो आप कम्फेटेबल रहते और आपके दिमाग में जो sentence आप बोलते हैं उससे होता है कि आपसे बोले हुए sentence आपके दिमाग में click हो जाते हैं

9 English Speaking And Writing

यह सोचने से बचें कि इंग्लिश में बातचीत करने के लिए आपको बहुत अच्छी इंग्लिश आनी चाहिए. शुरू में इंग्लिश बोलते समय थोड़ी-बहुत गलतियां कर जाने पर फ़िक्र न करें. इसलिए, इंग्लिश में ज़रूर बातचीत करते रहें क्योंकि अगर आपका डर बढ़ जाएगा तो आप घबराहट की वजह से अधिक गलतियां करने लगेंगे. किसी भी लैंग्वेज में महारत हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप रोजाना उस लैंग्वेज में ज्यादा से ज्यादा बातचीत करें और लिखते वक्त भी आप इंग्लिश लैंग्वेज का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.

10 Everyday see New Word meaning

अगर आपको किसी खास या नये शब्द का मतलब नहीं पता है तो आप तुरन्त डिक्शनरी या goggle translate उस word का meaning जरुर देख लें. आजकल आपको word या डिक्शनरी की किताब अपने साथ रखने की कोई जरुरत नहीं है. अब, आपके स्मार्टफ़ोन के लिए इतने सारे बढ़िया Apps available हैं. यहां आपके स्मार्टफ़ोन के लिए कुछ word Aaps पेश हैं जो आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं:

ये भी पढ़ें how to become a software engineer after 12th in hindi सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने 2023

Note: मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि how to speak English fluently in hindi अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और मुझे comemt करे मैं आपके Coment का जवाब जरूर दूंगा Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Leave a Comment