What is DTP course DTP कोर्स क्या है? 2023

Hello दोस्तो! आज हम जानेंगे एक aise नया course के बारे में –what is DTP course क्या आप तैयार हैं इस course ke बारे में जानने के लिए?”

अगर आप DTP course करना चाहते हैं और आपको पता नही है कि what is DTP course क्या है तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है बस आपसे एक Request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इसे पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि what is DTP course क्या है और इसके फायदे क्या क्या है तो चलिए जानते हैं बिना देर किए What is DTP course

What is DTP Computer course

1 DTP Full Form क्या है

DTP का FULL FORM होता है Desktop publishing

2 What is DTP DTP क्या है

Desktop Publishing एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि बड़े-बड़े होर्डिंग तथा बैनर को Design करने के लिए Use किया जाता है। Desktop Publishing के अन्दर बहुत से Software Use किये जाते हैं जिनकी मदद से Advertisement के लिए Hording तथा बैनर आदि को Design किया जाता है।

DTP के Course को करने वाले Students को इसके सभी Software का Use करना सिखाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें इस Course में Designing भी सिखाई जाती हैं। which course is best for job नौकरी के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

3 DTP software के नाम ?

DTP course सीखने पर आपको कुछ Software सिखाया जाता है और उन software के नाम नीचे दिए गए हैं

  • PowerPoint
  • Corel Draw
  • Adobe Photoshop
  • Adobe in Design
  • Adobe PageMaker
  • Ms Word
  • Adobe Flash

Ye सभी Course आपको DTP course करते समय सीखना पड़ता है और ये सभी software Important है DTP ke लिए

4 DTP का Course कैसे करें?

What is DTP course

DTP का Course आप किसी भी Computer Institute से कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस वहाँ जाकर जरूरी Form भरकर Admission कराना होगा। वहीं अगर बात की जाए इस Course के Duration की तो तरह तरह के Institute में इसका Duration 3 से 6 महीने तक का होता है।

5 DTP कोर्स की Fee?

DTP Course की Fees बहुत ज्यादा नही होती है क्यू कि ये Normal course हैं और बात करे fees की तो वो जगह पर dippent करता है जैसे बड़े शहरों में 8000 से 10000 के बीच होती है और छोटे institute me 3000 से 6000 के बीच होती है

6 DTP Course करने के लिए Minimum Eligibility?

अगर बात की जाए DTP के Course में Admission की Minimum Eligibility की तो आपको बता दे कि इस Course को करने के लिए वैसे कोई Minimum Eligibility नहीं है आप इस course को 10th ya 12th के बाद भी कर सकते हैं

7 DTP की सैलरी

अब हम बात करते है, कि DTP की सैलरी कितनी होती है | इसमें आपको शुरुवात में सैलरी कम से कम 10 हज़ार महीना का तक मिलेंगी, और जैसे-जैसे आपका Experience बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी यह सैलरी 15-17 हज़ार तक हो सकती है | और अगर आप अपना खुद का बिज़नेस खोलते हो, तो आपकी कमाई की कोई लिमिट नहीं है, आप कितना भी कमा सकते है | best computer course after 12th 12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स

8 डीटीपी DTP की मांग क्यूं बढ़ रही है?

आज के समय में, डीटीपी DTP Course आज के जमाने DTP course कि डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ गई बढ़ गया है क्यू बढ़ गई हैं आइए जानते है

  • अधिकतर किताबों का Printing डीटीपी DTP के द्धारा ही किया जाता है,
  • वहीं दूसरी तरफ Photo को छपाना possible नहीं होता था लेकिन अब डीटीपी ।। DTP के स्कैनर की मदद से photo को स्कैन करके आसानी से छापा जा सकता है और इसी वजह से डीटीपी ।। DTP का use पहले के मुकाबले कई गुणा बढ़ गया है,
  • वहीं दूसरी तरफ डीटीपी ।। DTP की मांग इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि डीटीपी ।। DTP तकनीक का प्रयोग करके हमारे बेरोगार युवा आसानी से अपने घरों पर बैठे-बैठे Typing और प्रिंटिग का काम करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है

9 DTP ऑपरेटर कैसे बने?

डेस्कटॉप पब्लिशिंग में करियर डिजिटल दुनिया के भीतर करियर बनाने का सबसे अच्छा मौका है। एक डीटीपी ऑपरेटर या डेस्कटॉप प्रकाशक वह है जो न्यूज पत्रों, Books, आदि के पेज लेआउट को ऑनलाइन प्रिंट या अपलोड करने के लिए डीटीपी सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है।

प्रकाशन या डीटीपी नौकरियों में करियर बनाने के लिए, कोई भी आम तौर पर किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से प्रकाशन में डिग्री/डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकता है। इन कोर्स में Student को डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक पेज लेआउट, फॉर्मेट टेक्स्ट और ग्राफिक्स बनाना सिखाया जाता है।

10 DTP कितने तरह के होते हैं

  • DTP मुख्य रूप से दो प्रकार के हो सकते हैं −
  • Creates virtual pages

11 DTP के Starting ( स्टार्टिंग ) सैलरी कितनी होती है?

अगर आप DTP कोर्स Complete कर लेतें हैं तो आप किसी भी ग्राफिक डिजाइनिंग वाले कंपनी जाकर₹15,000-₹30,000 प्रति माह कमा सकते हैं |

12 DTP का इस्तेमाल किन Kaam में किया जाता है

  • Paper और News अखबार में
  • ब्राउज़र और कैटलॉग
  • Book शादी के कार्ड
  • बिल बुक्स और रसीद
  • Posters Banners

अगर आप Blog स्टार्ट करना चाहते हैं तो इस लिंक पर click here 👉 How to start blogging in hindi हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

Note : आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि डीटीपी क्या है, इसका पूरा नाम क्या है, डीटीपी ओपेरटर कैसे बने और डीटीपी सॉफ्टवेयर के नाम क्या हैं। उम्मीद करता हूँ। आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हां, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे। ऐसे ही आर्टिकल रोज पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। अपना कीमती वक्त इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

1 thought on “What is DTP course DTP कोर्स क्या है? 2023”

Leave a Comment