What is Freelancing in hindi फ्रीलांसिंग क्या होता है 2023

आज हम एक ऐसे beneficial Topic पर बात करने वाले हैं जो आज के समय में लगभग हर इंसान बनना या इसके बारे में जानना चाहता है या फिर online से पैसा कमाना चाहता है और वो Topic है What Is Freelancing in hindi

अगर आप भी घर बैठे online से पैसा कमाना चाहते हैं और आप online से पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं या सोच रहे हैं कि online से पैसा कैसे कमाए तो ये पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है

जिंदगी में एक ऐसा समय भी आता है जब हर किसी के लिए पैसा कमाना जरुरी होता है | ज्यादातर लोग पैसा कमाने के लिए या तो सरकारी नौकरी में जाने के बारे में सोचतें हैं या फिर कोई प्राइवेट नौकरी | इसके अलावा पैसा कमाने के लिए लोग business करते हैं | what is Freelancing in hindi

What is Freelancing in hindi

अब आपके मन में यह जानने की उत्सुकता ( intresteating) जागी होगी कि आखिर ( what is Freelancing in hindi) Freelancer क्या होता है ? क्या सच में freelancing के जॉब से घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकता हैं | इस पोस्ट में आप इन सभी चीजों के बारे में Details से जानेंगे। बस आपसे एक Request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े मुझे उम्मीद है आप समझ जायेंगे कि what is Freelancing in hindi

1 What is Freelancing in hindi

Freelancing का simple सा मतलब है की हम किसी स्किल के बदले में पैसे कमाते है. अगर आपके पास कोई भी अच्छी स्किल है जैसे,Web Designing, Content Writing, Photoshop, Teaching Marketing कोई भी Skills के बदले आपको पैसे मिलते हैं

फ्रीलांसिंग पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया है, जहाँ पर कोई आपका बॉस नहीं होता है. आप ख़ुद अपने बॉस होते हैं, और अपने समय के हिसाब से काम करते हुए फ्रीलांसिग के ज़रिये पैसा कमाते हैं.

example के लिए अगर आपको Content Writing आती है तो आप Content लिखकर अपने Client को देते है तो आप Freelancing कर रहे है. Freelancing आपको अपने समय और अपने काम अनुसार पैसे देते है.

जब आप जॉब करते है तो आपको 8 से 10 घंटे की नौकरी करने के बाद महीने के अनुसार ( According) पैसे मिलते हैं लेकिन अगर आप अपनी स्किल को Freelancing की तौर पर करेंगे तब आप जब चाहे तब Work लेकर कर सकते है.

Freelancing करने वाला इंसान किसी कंपनी के लिए काम नहीं करता वो अपने Clients और Work खुद ढूंढता है.

Benefits of Freelancing ( फ्रीलांसिंग करने के फायदे )

चलिए अब जानते हैं की लोग फ्रीलासिंग क्यों करते हैं और फ्रीलांसिंग के क्या फायदे हैं। अगर आप फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो

  • पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत नही पड़ती। बिना इन्वेस्ट कर के आप करोड़ो कमा सकते हैं
  • आप कभी भी फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं।
  • एक फ्रीलांसर घर बैठे काम कर सकता है।
  • आपका कोई बॉस नही होता। आप खुद ही बॉस होते हैं
  • काम की कीमत आप खुद तय करते हैं।
  • आप एक कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से काम शुरू कर सकते हैं।
  • ऑफिस जाने का टेंशन नही।

Freelancing में किस तरह का काम किया जा सकता है ?

कंपनी कई तरह के काम करने वाले freelancer को काम पर रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा रुचि दिखा रही है | अब इसलिए बहुत तरह के काम के लिए freelancers को ज्यादा respect दिया जा रहा है | एक freelancer के तौर पर आप अनेक काम कर सकते हैं:–

  • Data Entry
  • Online Research
  • Photography
  • Animation
  • Web development
  • Social media marketing
  • Project Management

Freelancing कैसे काम करता है ?

अभी तक आपने समझा कि फ्रीलांसर (Freelancer) कौन होता है और अब समझते हैं कि फ्रीलांसर क्या काम करता है तो आपको बता दें कि फ्रीलांसिंग जॉब में अधिकतर डिजीटल काम ही आते हैं। आगर आप किसी डिजीटल काम में एक्सपर्ट हैं तो आप अपनी सेवाओं को किसी इंसान को बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

example के तौर पर इसमें फोटो एडिटिंग, टाईपिंग, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, वेबसाईट डिज़ाईन, SEO, डिजीटल मार्केटिंग, वॉयस ओवर, विडियो एडिटिंग, किसी भाषा में लेख लिखना आदि काम आते हैं। ये कुछ महत्वपूर्ण कार्य हैं लेकिन इनकी लिस्ट बहुत लम्बी है जो हम नीचे एक-एक करके बताऐंगे। आप इनमें से किसी भी पतरह के काम को चुन सकते हैं और अपनी मर्जी के अनुसार जायज पैसा कमा सकते हैं। अगर आसान भासा में कहे तो आप अपनी स्किल को बेचकर पैसा कमाना ही फ्रीलांसर का काम है।

How to Become a Freelancer ( फ्रीलांसर कैसे बने )

What is Freelancing in hindi

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि फ्रीलांसिंग काम में आप किसी कंपनी, कंपनी या किसी कर्मचारी के रूप में काम नहीं करते हैं बल्कि इस काम के लिए आपको खुद ही किसी क्लाइंट को तलाशना होता है और उस व्यक्ति या कंपनी के लिए काम करना होता है। आप एक के बाद दूसरा और फिर तीसरा क्लाइंट ढूंढते रहें और काम पूरा करते हुए पैसा कमाते रहें।

सबसे पहले आपको किसी काम को करने के लिए उसकी की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जैसे आप Logo या Designing के लिए काम करना चाहते हैं और आप इस काम में एक्सपर्ट हैं तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और आप ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी Company , Website , Youtube और Social Media के लिए LOGO डिज़ाइन आपसे कराएं।

तो आपको बढ़िया लोगो डिज़ाइन करना आना चाहिए। उसके बाद आपको अपने Client से कुछ समय ले लो और आपने जो समय लिया है उस समय में क्लाइंट को लोगो बना कर दे दो ताकि वो आपकी सर्विस से खुश होकर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपके लिए बढ़िया रिव्यु दे।

बढ़िया रिव्यु वाले फ्रीलांसर को ज्यादा से ज्यादा काम मिलता है और वो पैसे भी ज्यादा चार्ज करते हैं। इस तरह से आप समय पर क्लाइंट को बढ़िया काम करके देते रहेंगे और बढ़िया रिव्यु आपको मिलते रहेंगे। जिससे आपकी image एक सफल फ्रीलांसर के रूप में उभर कर आएगी।

इसे भी पढ़ें what is blogging in hindi ब्लॉगिंग क्या है हिंदी में 2023

इसे भी पढ़ें How to write blog in hindi ( हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें )?

इसे भी पढ़ें how to earn money from facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023

FAQ

Ans: फ्रीलांसर उन्हें कहते हैं जो व्यक्ति दुनिया के की किसी भी कोने में बैठ कर किसी कंपनी या एजेंसी के लिए काम करते हैं उन्हें फ्रीलांसर कहते हैं।

फ्रीलांसर कितना पैसा कमा लेते हैं?

अच्छे और एक्सपीरियंस वाले फ्रीलांसर 50-80 हज़ार रुपये हर महीने आराम से कमा लेते हैं।

note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि what is Freelancing in hindi फ्रीलांसिंग क्या होता है अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट को कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और मुझे comemt करे Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

Leave a Comment