What is ITI course in hindi ITI course क्या है 2024

hello दोस्तो स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में आज हम बहुत ही benifical topic पर बात करने जा रहे हैं और वो tppic हैं What is ITI course in hindi ITI क्या है और इसे कैसे करें पूरी जानकारी आज हम जानेंगे इस ब्लॉग में

What is ITI course in hindi

ITI kya है ITI और IIT में अक्सर लोग confuse हो जाते हैं, क्योंकि दोनो में सिर्फ एक I का word इधर उधर है, लेकिन दोनों में अंतर। बहुत ज्यादा है, अगर आसान भासा में कहे तो जमीन आसमान का फर्क है। हालांकि दोनों Technology Field से ही आते हैं, लेकिन IIT की सभी परीक्षा Graduation Level पर प्रवेश के लिए होती है। ITI कैसे करे यानी इसका Exam निकलने के लिए कोटा शहर में सालाना लाखों लोग तैयारी करते हैं, और रिजल्ट सिर्फ हजारो का होता है।

वही ITI एक Industrial Traning course है जहां बहुत सारे ITI Course पढ़ाया जााता है और theory के साथ साथ practically पढ़ाया और ट्रेनिंग दिया जाता है, यहां Engineering और बीना-Engineering दोनो Field की पढ़ाई होती है।( what is ITI course in hindi )

और बहुत सारे लड़के 8th या 10th के बाद जिनको तुरन्त जॉब चाहिए होता है वो ITI में जाकर बिना उस institute की जांच-पड़ताल किये 30से 50 हजार में addmission ले लेते हैं, और iti course complete होने के बाद जब placement नही मिलती तो आराम से घर मे बैठ जाते हैं। आप ऐसी गलती बिलकुल भी नहीं करे आपको एडमिशन लेने से पहले उस institute की अच्छे से जांच पड़ताल कर ले। उसके बाद admission ले क्यू कि बहुत सारी institute सिर्फ आपको बहुत सारी बात बताएगी फिट बाद में मुकर जाति हैं

देखा जाए तो ITI एक जबरदस्त कोर्स है, अगर आपको एक अच्छा institute मिल जाये तो आपकी Life बन जाएगी, इसमे आप अपने मन मुताबिक Trade चुन कर पढ़ाई कर सकते हो what is ITI course in hindi

1 What is ITI course in hindi

What is ITI course in hindi ITI यानी Industrial Traning Institute इसको हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं। ITI को ITI’s भी कह सकते हैं, ये Engineering और Non-Engineering दोनो तरह के technical field में डिप्लोमा करवाता है।ITI यानी एक तरह का post-secondary school.

ITI पॉलीटेक्निक की तरह ही एक Traning Institute है यहां पर practically आपके related trade से सब कुछ सिखाया जाता हैTrade यानी सब्जेक्ट या ITI Course जैसे कि Mechanical, Electrical, Computer Hardware, Air Condition, Refrigeration,Plumbing, Welding और Fitter Etc

आप अपने मन मुताबिक विषय से यहाँ डिप्लोमा कर सकते हैं। लेकीन ध्यान रहे कि ITI और Polytechnic में फर्क होता है।Polytechnic के सभी डिप्लोमा लगभग 3 साल में पूरे होते हैं और आईटीआई में डिप्लोमा 2 साल से 6 महीने तक होती है। What is ITI course in hindi

2 ITI कितने प्रकार की होती है?

ITI मुख्य तौर पर 2 प्रकार की होती है

  • 1. Non-engineering Trades
  • 2. Engineering Trades

Non-engineering Trades – इसमे technical subject नही होते हैं, इसके अलावा ये science से भी जुड़े realted नही होते। अगर आपको science और techniacl पसन्द नही है तो आप इसमें जा सकते हो।

Engineering Trades – यह पूरी तरह से टेक्निकल यानी science से जुड़ा हुआ है, इसमे मैथ,फिजिक्स,केमिस्ट्री और कंप्यूटर में intrest रखने वाले student जा सकते हैं .

what is ITI course in hindi

3 ITI कोर्स की फीस

ITI courses की ट्यूशन फीस 5 हजार प्रति वर्ष से शुरू होती है और कुछ private institutes में 50 हजार तक प्रति वर्ष जाती है। अगर सरकारी कॉलेजों मे दाखिल लेते है तो ट्यूशन फीस कम होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेजों की ट्यूशन फीस ज्यादा है। ITI courses की फीस सरकारी कॉलेजों मे लगभग 7 हजार प्रति वर्ष हो सकती है, और किसी निजी कॉलेजों में लगभग 25 हजार प्रति वर्ष हो सकती है।

याद रखें, छात्रों को अपनी Books के लिए extra pay करना होता है, साथ ही exam का भी अलग से pay करना होता है जिसका fees लगभग ₹500 से ₹1000 पर सेमेस्टर है।

4 ITI की योग्यताएं : Eligibility

किसी भी बोर्ड से 10 th और12th में पास होना चाहिए|

14 से 40 वर्ष तक की age होनी चाहिए|

कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए|

5 ITI के फायदे

इस कोर्स करने के बाद आपको 2 साल का डिप्लोमा मिलता है जिससे आपको अच्छी जॉब मिल सकती है|

  • ITI कोई भी मध्यम वर्ग का व्यक्ति कर सकता है इसकी ज्यादा फीस नहीं होती|
  • ITI course के लिए किसी भी तरह के किताबी knlowege या इंग्लिश ज्ञान का होना जरूरी नहीं है|
  • ITI का डिप्लोमा लेने के बाद student अपने ट्रेड के अनुसार अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकता है।
  • student को ITI डिप्लोमा कोर्स करने का सबसे पहला फायदा नौकरी के कई नए अवसर सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में मौजूद हो जाते हैं।
  • ITI डिप्लोमा कोर्स कम समय का होता है और यहां पर सरकारी कॉलेज की फीस भी बिल्कुल ना के बराबर लगती है।

6 ITI में Admission के लिए Document

ITI courses की certificate एक कोर्स से दूसरे कोर्स में बिलकुल अलग होते है, भारत में ITI ट्रेडों की सामान्य आवश्यकताएं कक्षा 8th, कक्षा 10th या कक्षा 12th पास है. student class 8th, 10th या 12th के बाद ITI class में अपना एडमिशन करवा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास निचे बताये गए documents होना ज़रूरी है −

  • domicile certificate.
  • जाती प्रमाण पत्र
  • Identity Certificate जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस Etc
  • 8th/10th/12th class के Marksheet और Certificate.

7 ITI करने के बाद जॉब कैसे पाएं?

What is ITI course in hindi

ITI करने के बाद Job कैसे पाएं आइये जानते है, कोर्स तो हर कोई कर लेता है और course complete करने के बाद कोई जॉब नहीं मिलती है अगर आप एक बार आपने ITI का कोर्स पूरा कर लिया फिर इसके बाद Job का tension आप सभी के लिए चिंता का एक विषय बन गया होगा. लेकिन चिंता करने वाली कोई भी बात नहीं है क्यूंकि आजकल प्राइवेट और सरकरी दोनों सेक्टर में ITI Holders की काफी मांग है. इसके लिए आपको अगर ITI के बाद नौकरी की तलाश है तब ऐसे में आपको ऑनलाइन और Offline दोनों में इसकी तलाश करनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें which course is best for job नौकरी के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

इसे भी पढ़ें best course after 12th arts in hindi 12वीं के बाद सब्से अच्छा कोर्स Arts 2023

इन्टरनेट में आपको ऐसे बहुत से Job alert website मिल जायेंगे जिनमें अगर आप खुद को register कर लें तब आपको खुद बखुद सभी नौकरियां की Information मिलती रहेगी. वहीँ ऐसे Job Sites में आप अपना Resume भी update कर सके हैं जिससे की यदि किसी company को आपका profile पसदं आये तब वो आपको directly ही email कर सकता है. इससे आपके Job लगने की probability काफी बढ़ जाती है. ये हैं कुछ important Job alerts website है, जिसमें आप जरुर से sign up कर सकते हैं.

  • Noukari
  • Indeed
  • TimesJobs
  • Etc

8 ITI complete करने के बाद Sallary कितनी होती है

ITI एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आपको सैलरी नहीं दी जाती है आप ITI करने के बाद अगर कोई कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर अगर जॉब करते हैं तो आपको ITI करने के बाद वहां सैलरी प्रोवाइड की जाती है। ITI कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 2 चीजों पर निर्भर करती है।

एक तो आपके skills पर और दूसरा आप कौन से compny में काम कर रहे हैं

ITI की सैलरी आपकी कंपनी पर डिपेंड होती है कि आप कौन सी कम्पनी में जॉब कर रहे हैं और उसके साथ ही आप कौन से फील्ड से ITI करते हैं इस पर भी ITI की सैलरी निर्भर करती है। फिर भी आपको हम एक अंदाज सैलरी के बारे में नीचे बताये हैं। ITI करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर रहे हैं तो वहाँ पर आपकी सुरूवाती सैलरी 10,000 से 15,000 रुपये हर महीने की हो सकती है।

जो कि अलग अलग ITI फील्ड्स के लिए अलग अलग हो सकती है। अगर आप अच्छे कंपनी में ITI के बाद जॉब करते हैं तो वहां आपकी सैलरी experience के बाद बढ़कर 30,000 या उससे और जयादौ भी हो सकती है। यह आपके काम पे भी depand करती है।

note: आज हमने जाना की What is ITI course in hindi ( ITI कोर्स क्या होता है ) और साथ ही साथ हमने ITI के बारे में आज बहुत कुछ जाना जैसे कि फीस क्या है कौन कर सकता है sallary कितनी होती है Etc अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और मुझे कॉमेंट करे Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

8 thoughts on “What is ITI course in hindi ITI course क्या है 2024”

  1. Альтернативный сайт букмекерской компании Melbet com. Мы нашли его для Вас! Переходите на сайт casino Melbet и играйте в любимые автоматы уже сегодня. [url=https://chernogorsk-internat.ru/]Зеркало Мелбет на сегодня[/url] — получи доступ к ресурсу и играй в слоты прямо сейчас.

    Reply
  2. Заказать двери на заказ в Москве
    Изготовление дверей на заказ по индивидуальным размерам
    Как выбрать дверей на заказ
    Материалы и цвета дверей на заказ
    Услуги по доставке и установке дверей на заказ
    Какие факторы влияют на выбор дверей на заказ? варианты дверей на заказ
    Шпонированные двери на заказ: преимущества и недостатки
    Металлические двери на заказ: надежность и безопасность
    Двери на заказ для офиса
    Заказать двери [url=https://mebel-finest.ru/]https://mebel-finest.ru/[/url].

    Reply

Leave a Comment