what is web designing in hindi Web designing क्या है 2023

What is web Designing Web Designing क्या है इसे कैसे क्या जाता है आगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि तो आप सही ब्लॉग पर आए हैं बस आपसे एक request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे

what is web Designing in hindi

आज हम इसी बारे में बात करेंगे की वेबसाइट डिजाइनिंग क्या होता है और इसको कैसे किया जाता है इस के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए और इसके लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए। अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो आपको वेब डिजाइन का थोड़ा बहुत जरुर पता होगा कहां से शुरू होती है उसको कैसे किया जाता है। What is web designing in hindi

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप को वेब डिजाइन की नॉलेज होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप इंटरनेट पैसा नहीं कमा सकते हैं। जब लोग किसी वेबसाइट का डिजाइन अच्छा देखते हैं उस पर बार बार विजिट करते हैं। जिससे पैसा कमाने के चांस बढ जाते है।

What is web Designing in hindi
What is Web Designing in hindi

1 what is web Designing Web designing क्या है

Website बनाने की process को “web designing” कहा जाता है. इसमे web page, layout, content production और graphic design और भी कई चीजें आती है. इसे Web development process भी कहा जा सकता है. इसके अंदर वेबसाइट को attractive और उपयोग करने में आसान बनाने के लिए user interface और दूसरे visual imagery जैसे factors पर ध्यान दिया जाता है. एक Web designer किसी website को build करने के लिये कई software tool और language का इस्तेमाल करते है.

वेबसाइट को HTML नाम का markup language द्वारा बनाया जाता है. इसके Html tag एक वेबसाइट के structure को बनाने में अहम रोल निभाते है. web-page के भीतर element layout के रूप को design करने के लिए CSS का इस्तेमाल किया जाता है. Internet पर मौजूद सभी वेब पेज HTML व CSS के इस्तेमाल से ही बनाये गए है. सब मिलाकर web designing में यह तय होता है, कि कोई web page एक browser में कैसे दिखाई देगा.

इसे भी जरूर पढ़े what is bca course BCA कोर्स क्या है हिंदी में 2023

2 Types Of Web Designing ( वेब डिजाइनिंग के प्रकार )

एक वेबसाइट को बनाने में दो important चीजों का बहुत ज़रूरत होता है। जिसमें पहले Front End Developer और दूसरा Backend Developer शामिल है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Front End Developer क्या है और Backend Developer क्या है? चलिए इसके बारे में भी जानकारी ले लेते हैं।

Front End Developer – अगर आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हो तब आप साइट पर बहुत सारी चीजों को देखते होंगे। जिसमे Website Structure, Font, Image, Color, Animation Etc सभी चीजें शामिल होते हैं। इन सभी चीजों को जो बनाता है उसे हम Front End Developer कहते है।

इसमें Front End Developer इसकी भी जिम्मेदारी दी जाती है कि वह Website को ऐसा Look दे की वह एक User को काफी पसंद आए। जिससे यूजर उस वेबसाइट को भूल ना पाए और बार-बार उसी वेबसाइट पर जाना पसंद करें।इसके साथ ही Website के User Experience को बेहतर करना भी Front End Developer का ही काम होता है।

Backend Web Developer – एक Backend Developer का काम होता है की वेबसाइट पर जब भी कोई User Respond करेगा तो Website क्या रिजल्ट दिखाएगा। Back End Developer का काम यह भी होता है कि आखिर वह अपने यूजर को क्या चीज दिखाना चाहता है और क्या चीज नहीं दिखाना चाहता यह Backend Web Developer के हाथ होता है

यह Website को Develop करने का काफी Complex Part है। इसमें एक Backend Web Developer को काफी Communication Logic को लगाना पड़ता है। हम ऐसा भी कह सकते है की User Front End Development के मदद से Back End के चीजों को इस्तेमाल कर पाता हैं

3 Web designing कैसे सीखें

आपके पास Web series सीखने के कई तरीके हैं, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं।

4 ऑनलाइन Web designing कैसे सीखें

web Designing ऑनलाइन सीखने के लिए आप YouTube वीडियो की help ले सकते हैं। आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल, फ्री ई-बुक आदि के माध्यम से वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं। फ्री में वेब डिजाइनिंग सीखने के लिए आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आपको चीजों पर रिसर्च करनी होती है और सारी जानकारी जुटानी होती है। जिसमें आपको काफी समय लगेगा। web Designing के लिए आप पेड कोर्स कर सकते हैं। ऑनलाइन में, आपको कई वेबसाइटें मिल जाएंगी।

इसे भी जरूर पढ़े best computer course after 12th 12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स

4 Web Designing कोर्स की फीस कितनी होती है

web Designing कोर्स की फीस हर जगह में अलग-अलग होती है। जैसा कि हमने ऊपर बताया, वेब डिजाइनिंग के दो हिस्से हैं- फ्रंट-एंड और बैक-एंड डिजाइनिंग। आपको इन दोनों को सीखना होगा। फ्रंट-एंड के लिए आपको फोटोशॉप, एचटीएमएल, सीएसएस आदि में कक्षाएं लेनी होंगी। और बैक-एंड के लिए आपको PHP या कोई डेटाबेस भाषा सीखनी होगी।

वैसे तो आप फ्री में ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो के जरिए वेब डिजाइनिंग भी सीख सकते हैं, लेकिन अगर आपको कभी भी इसमें कोई दिक्कत आती है तो आप पूछ नहीं सकते, लेकिन अगर आप कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़ जाते हैं तो आप बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा कर सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग कोर्स की फीस 10000 से 50000 रुपये तक हो सकती है। जब भी आप वेब डिजाइनिंग कोर्स के लिए किसी जगह में जाएं तो सबसे पहले वहां की फीस का पता लगाएं और यह भी पता करें कि वे कौन सी चीजें पढ़ाएंगे।

5 web Designiner की sallary कितनी होती है

एक वेब डिजाइनर का वेतन भी नौकरी और कंपनी के आधार पर अलग अलग होता है। एक फ्रेशर वेब डिजाइनर की सैलरी 12 से 20 हजार के बीच होती है, लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे काम में अनुभव बढ़ता है, वेब डिजाइनर की सैलरी भी लाखों में रहती है।

6 Web Designing Course के फायदे

  • यह कोर्स करने का सबसे पहला फायदा यह है की हम काफी कम समय मे यह कोर्स पूरा कर सकते है और इसमे हम बहुत कुछ नया सिख सकते है.
  • इस इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत ही आसानी से Web Designer की नौकरी पा सकते है.
  • Web Designing करने के बाद आप खुद का भी बिसनेस सुरू कर सकते है.यानि आप खुद ही क्लाइंट से प्रोजेक्ट लेकर उसे पूरा कर सकते है.
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप इस काम को अपने घर से ही सुरू कर सकते है जिसके लिए आपको एक Laptop की जरूरत पड़ती है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का इंस्टिट्यूट सुरू कर सकते है जिसमे आप कुछ फिस लेकर दूसरों को भी यह सीखा सकते

7 एक Web Designiner क्या करता है?

Web Designiner एक वेबसाइट या वेब पेजों का डिज़ाइन और लेआउट की योजना बनाने और उस हिसाब से इसे आकार देने के लिए ज़िम्मेदार होता है। इस काम को पुरा करने के लिए बिल्कुल नई वेबसाइट पर काम करना या पहले से मौजूद साइट को अपडेट करना भी सामिल हो सकता है। .

लेकिन वही अगर एक वेब डेवलपर्स की बात कि जाए तो उनकी भूमिका थौड़ा जो वेब डिज़ाइन कोड लेखन में माहिर हैं वे यह आसानी काम करता है कि वेबसाइट के अलग अलग भाग एक साथ कैसे जौड़ा जाता हैं।

  • वेबसाइट का डिजाइन बनाना
  • एक बड़े टीम के हिस्से के रूप में काम करना
  • इमेज कि बेहतरी पर लगातर प्रयास करते रहना

8 Web designer बनने के लिए Qualification

नए लोगो के मन मे यह सवाल अक्सर उठता है, की web designing में अपने career की शुरुवात करने के लिए हमारी qualification क्या होनी चाहिए. शुरुवात करने के लिए आप 10 या 10+2 pass करने के बाद इसमे जा सकते है. अगर आप graduate है, तो आपकी degree भी आपके काम आ सकती है. इसके लिए आप diploma course या Computer science में degree भी ले सकते है.

Web designer बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript जैसी language के बारे में जानने की भी आवश्यकता है. कई software के इस्तेमाल के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. Coding और scripting में ज्ञान आपको इसके fild में एक अच्छे future की बढ़त देता है. Computer और Internet के fild में कुछ basic knowledge आपको और benefit दे स

इसे भी जरूर पढ़े which course is best for job नौकरी के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

9 Web Designing में करियर

अगर Web designing के फिल्ड में करियर की बात की जाए तो इसका Course पूरा करने के बाद आपको किसी web designing company में आराम से नोकरी मिल सकती है. अगर आप चाहे तो खुद की एक freelance company भी खोल सकते है.

India में हजारों ऐसी कंपनियां है जो Front end और Back end development project के लिए web designer को हायर करती है. इसके अलावा आप खुद की एक वेबसाइट बनाकर उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

Note हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताया What is Web Designing/ Web Designing ki saary कितनी होती है वेब डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें web Designing की फीस क्या है मैने आपको detail me बताया मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि what is web Designing in hindi https://youtube.com/@mdtauqeersir

अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी information अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और आपको कोई भी डाउट है तो आप coment करे main आपके coment का जवाब जरूर दूंगा

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

1 thought on “what is web designing in hindi Web designing क्या है 2023”

Leave a Comment