how to get data loan in jio in hindi Jio में डेटा लोन कैसे प्राप्त करें

दोस्तो अगर आप भी how to get data loan in jio Jio me data loan kaise le या jio emergency data loan के बारे में जानना चाहते हैं या फिर jio emergency data loan के अन्दर data loan लेना चाहते हैं तो मेरी बस आपसे एक request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि how to get data loan in jio इसमें jio me data loan kaise le सकते हैं

1 How to get data loan in jio in hindi

इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। jio number पर जब daily का डाटा खत्म हो जाता है तब जिओ का नेट slow से चलने लगता है ऐसे में जो लोग online recharge करने में सफल होते हैं वे लोग jio add on plan के जरिए से 1GB या 2GB का रिचार्ज कर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें how to earn money from facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023

How to get data loan in jio in hindi

जिओ का यूजर देश वीदेश में सबसे बड़ा है। और बहुत सारी service offer कराती हैं। उन्हीं सर्विसओ में से एक है। Data Loan। जिओ अपने इस facility को बहुत पहले ही announce किया था। जिओ के इस सुविधा की मदद से यूजर्स कहीं और कभी भी डाटा लोन ले सकते हैं। आपको मैं बता दूं काफी सारे ऐसे यूजर्स हैं।

जो Online work करते हैं और work करते समय उनका डाटा खत्म हो जाता है। और उनके पास पैसे नहीं हैं। इन्हें सब को देखते हुए jio ने इमरजेंसी डाटा लोन वाउचर फैसिलिटी अनाउंस किया था। Jio Data Loan लेने के लिए यूजर्स को my jio app की जरूरत होगी यूजर्स My jio aap को login करके लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें how to earn money from instagram in hindi Instagram से पैसे कैसे कमाए हिन्दी में 2023

2 How to get data loan in jio in hindi Step by step

  • Step 1- अगर आप Jio Data Loan लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन में play store से My Jio ऐप डाउनलोड कर के ओपन करना होगा
  • Step 2- इसके बाद ऊपर बाईं की ओर दिए गए मेनू में जाएं, वहां आपको मोबाइल सर्विसेज का option मिलेगा
  • Step 3- मोबाइल सर्विस के तहत Emergency Data Voucher का option दिया गया है उसे select करें और फिर प्रोसेस का option आएगा प्रोसेस पर Click करें.
  • Step 4- इसके बाद Get Emergency Data का option आएगा उसे select करें और फिर वहां दिए गए Activate Now बटन पर क्लिक करें.
  • Step 5- जैसे ही आप Click करते हैं click करते ही आपको इमरजेंसी डाटा एक्टिवेट हो जाएगा.

3 How to repay Jio data loan Jio Ka data loan कैसे चुकाए

Step by step

  • Step 1- तो सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फोन में play store से My Jio app डाउनलोड कर लेना है Jio Data Loan की पेमेंट करने के लिए आपको My Jio ऐप ओपन करना है.
  • Step 2-जैसे ही आप My Jio app open करेंगे तो आपको यहां Emergency Data Voucher का option दिखेगा उसे select करें.
  • Step 3- जैसे ही आप emergency data voucher ki select करेंगे तो आपको प्रोसेस का option आएगा इसके बाद Proceed बटन पर click करे click करते ही आपको pay का option आएगा Pay के option को select करें.
  • Step 4- जैसे ही आप pay पर click करते हैं आपको वहां आपको Jio से लिए गए लोन की बकाया राशि दिखाई देगी. जिसका payment आप ऑनलाइन पेमेंट के जरिए से आप कर सकते हैं.

4 How much is Jio Data Loan available? In hindi ( कितना मिलता है Jio Data Loan)

Jio Data Loan की बात करें कंपनी आपको 2GB डाटा लोन के तौर पर मुहैया करा रही है और इस पैक की कीमत 25 रुपये है. लोन लेने के बाद आप इस बाद में अपने My Jio अकाउंट के जरिए इस amount का payment कर सकते हैं. बता दें कि यह facility सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही available है.

इसे भी पढ़ें best computer course after 12th 12वीं के बाद सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स

5 How many times can one take jio data loan? ( कितनी बार Jio डेटा लोन ले सकता है?)

, Jio में emergency data जिओ के अलावा सभी कंपनी अपने ग्राहकों को नेट लोन की सुविधा available करती है, लेकिन वह एक बार ही लोन लेने की सुविधा देती हूं , अगली बार लोन लेने के लिए पहले लिए गए लोन का payment करना होगा, लेकिन जिओ अपने ग्राहकों को 5 बार नेट लोन देने की सुविधा facility देता है , एक बार आप लोन ले लेते हैं, और उसका payment नहीं कर पाते हैं फिर भी आप 4 बार डाटा लोन ले सकते हैं

Note : मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि how to get data loan in jio in hindi इस पोस्ट में हमने जाना की jio me data loan कैसे लेते हैं Kitna loan लिया जाता है कितनी बार loan ले सकते है और jio data loan कैसे चुकाया जाता है

आगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानाकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और आपको कोई भी कहीं पर आपको डॉट या problem आती है तो आप coment करे मैं आपके coment का जवाब जरूर दूंगा Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

2 thoughts on “how to get data loan in jio in hindi Jio में डेटा लोन कैसे प्राप्त करें”

Leave a Comment