How to write blog in hindi ( हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें )?

hello दोस्तो स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग पे आज हम जानेंगे कि How to write blog in hindi

अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग करके कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि ब्लॉग पोस्ट और आर्टिकल कैसे लिखते हैं। आर्टिकल लिखने के लिए क्या करना चाहिए और कैसे लिखते हैं आइए जानते हैं –

1How to write blog in hindi ( हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें)

How to write blog in hindi

आज के इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉगिंग एक बहुत ही best’ platform है। ब्लॉगिंग बहुत से लोगों को अपने सोच experience और क्रिएटिविटी को शेयर करने का एक काम करती है। इसका Use आदमी business और सामाजिक उद्देश्य के लिए किया जाता है।

नए ब्लॉगर अपने Blog के SEO ( Search Engine optimization ) और पेज Design करने में ज्यादा समय लगाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि अच्छा SEO करने से ही Blog में success पा सकते हैं। जयादातर ब्लॉगर इस में सबसे बड़ी गलती कर बैठते हैं।

जब मैंने ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी तो मैंने भी बहुत सारे लोगों से यह सुना था कि ब्लॉग में success पाने के लिए SEO बहुत जरूरी है। और मैं भी वही गलती करता था फिर जैसे जैसे मैंने रिसर्च किया और ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से सीखना शुरू किया तब मुझे यह पता चला कि ब्लॉगिंग के लिए सबसे जरूरी है SEO nhi Content । है अगर किसी का कॉन्टेंट सही है तो किसी को भी Blog का King कहा जाता है।

SEO भी ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी है लेकिन उससे पहले एक Blog को सक्सेसफुल बनाने के लिए सबसे पहले कंटेंट पर फोकस करना होता है। अगर आप ने SEO बहुत अच्छे से कर किया लेकिन अगर आपके ऑडियंस को आपका कंटेंट पसंद नहीं आया तो आपका ब्लॉग सक्सेसफुल नहीं होगा। अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए पहला और जरूरी काम कंटेंट का होता है

Blog पोस्ट लिखना बहुत ही आसान है और आप भी profesnal blogger की तरह Blog लिख सकते हैं। आज इस आर्टिकल में आप भी सीख जानेंगे की Blog पोस्ट के लिए आर्टिकल कैसे लिखते हैं। तो आइए जानते हैं Blog पोस्ट कैसे लिखें – How to write blog in hindi

ये भी पढ़ें what is blogging in hindi ब्लॉगिंग क्या है हिंदी में

2 Select Your Topic (अपना विषय चुनें)

Blog आर्टिकल लिखने से पहले आपको एक टॉपिक सेलेक्ट करना ज़रूरी होता है। जो भी आपके Blog का Niche है उस Niche के realeted ही आप अपना Topic चुन ले । इसके लिए आप Topic की list बना सकते हैं और उनमें से किसी एक टॉपिक पर जिसमें आपकी ज्यादा intrested , knowledge और लिखने की क्षमता ज्यादा हो उस टॉपिक पर आप Blog पोस्ट लिख सकते हैं। जैसे कि मुझे Money making और education पर लिखना अच्छा लगता है

किसी भी Blog के लिए आर्टिकल लिखने से पहले टॉपिक select करना ज़रूरी होता है तभी आप उस टॉपिक पर एक अच्छा आर्टिकल लिख पाते हैं। और किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने से पहले आपको उस टॉपिक से रिलेटेड सभी जानकारियां होनी चाहिए तभी आप एक अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं। कंटेंट को अच्छा बनाने के लिए आपको उस टॉपिक पर knowledge होनी चाहिए ।

3 Keywords Research

Keyword Research इसलिए बहुत जरुरी है क्योंकि Keyword Research से ही आप यह जान सकते हैं कि जिस बारे में आप पोस्ट (आर्टिकल ) लिखने जा रहे हैं उसको कितने लोग गूगल पर सर्च करते हैं ?

Keyword Research इसलिए जरुरी है क्योंकि एक अच्छा कीवर्ड आपके ब्लॉग/ वेबसाइट को रैंक करवाता है और ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक आता है। ज्यादा ट्रैफिक आएगा तो आपकी Earning भी ज्यादा होगी।

किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखने से पहले ये सब जानकारी होना बहुत ज़रूरी है , और ये सब (Search Volume, Keyword Difficulty, CPC)आपको कीवर्ड रिसर्च से पता चलेगा। इसलिए कीवर्ड रिसर्च ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही जरुरी होता है।

किसी भी Blog पोस्ट को Google में Top में रैंक कराने के लिए और SEO करने के लिए Keyword Research एक बहुत ही important हिस्सा है। Keyword Search में आपको कुछ समय देकर अच्छे से अच्छे कीवर्ड ढूढ़ना चहिये।

चलिए जानते हैं कि Keywords Research कैसे करते हैं Step by step

  • सबसे पहले अपने Niche से realeted टॉपिक को गूगल में Search करे।
  • example के तौर पर अगर आपका niche (केटेगरी ) money making se से realeted है और आप जानना चाहते है कि How to earn money from online तो आप गूगल सर्च बार में “ करें।
  • अब आपको नीचे कुछ कीवर्ड्स दिखने लगेंगे , जो लोग सर्च कर रहें हैं।
  • अब इनमे से ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड को मेन कीवर्ड रखकर आर्टिकल लिखें

Keywords Research करने के लिए सबसे अच्छा tool है Ahrefs और ये बिल्कुल फ्री में है

ये भी पढ़ें what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में

Give the right information to the audience ( User को सही जानकारी दें )

किसी भी आर्टिकल में इंफॉर्मेशन का सही होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपने किसी भी ब्लॉग पोस्ट में गलत इंफॉर्मेशन दी तो आपके लिए ही यह गलत होगा। क्योंकि ऑडियंस पढ़कर समझ जाएंगे कि इसमें गलत इंफॉर्मेशन है इसलिए आपके ब्लॉग का नुकसान होगा और आपके ब्लॉक की इमेज खराब होगी। और फिर यूजर कभी भी आपके ब्लाग पर नही आयेंगे और इससे आपका ब्लॉग कभी भी Rank नही कर पायेगा

ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल में गलत इंफॉर्मेशन देना यूजर के विश्वास के साथ खेलने जैसा होता है। ऑडियंस के विश्वास को बनाए रखने के लिए सही इंफॉर्मेशन देना बहुत जरूरी है। इसलिए आप जिस भी टॉपिक पर Blog आर्टिकल लिख रहे हैं तो वह सारी इनफार्मेशन सही होनी चाहिए

ये भी पढ़ें How to start blogging in hindi हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

4 Use simple words (आसान words use करें)

ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल में हमेशा आसान से आसान शब्दों का istemal करना चाहिए। बहुत से आर्टिकल ऐसे होते हैं जिन पर शब्दों का प्रयोग जो समझ से उल्टे होते हैं उनका Use किया जाता है। आपने भी बहुत से आर्टिकल पढ़ी होंगी जिसमें शब्द ऐसे होते हैं जिनको आप समझ नहीं पाते

Blog आर्टिकल में आप उन्हीं आसान शब्दों का इस्तेमाल करें जिन्हें आम बोल-चाल की भाषा में हम रोजाना Use करते हैं। अगर ऑडियंस को आपके आर्टिकल में शब्दों का मतलब ही नहीं पता होगा तो वह आर्टिकल को समझ कैसे पाएंगे और इंफॉर्मेशन कैसे ले पाएंगे। इसलिए अगर ब्लॉक आर्टिकल में शब्दों का आसान प्रयोग न किया जाए तो ऑडियंस इसे पसंद नहीं करते और ना ही वह आपके ब्लॉग पर दोबारा आएंगे।

ये भी पढ़ें Google Adsense क्या है और google adsense से पैसा कैसे कमाए 2023

5 Write complete article( कम्पलीट आर्टिकल लिखें )

ब्लॉग आर्टिकल लिखने के समय आर्टिकल को कंप्लीट जरूर रखें। एक कंप्लीट आर्टिकल उसे कहते हैं जिसमें कि सही और पूरी जानकारी होती है। आधी अधूरी इंफॉर्मेशन किसी भी ऑडियंस को पसंद नहीं आती । आगर आपको कोई कहानी सुनते हैं और वो कहानी अगर आधी हो और वो कहानी आपको बहुत अच्छा लग रहा हो तो आपको आधी सुनने आपको अच्छा लगे गा नही न वैसे ही कोई user को आगर आप आधी लिखेंगे तो User ko अच्छा नही लगे गा एक कंपलीट आर्टिकल लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि –

Note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि How to write blog in hindi अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और Coment करे मैं आपके coment का जवाब जरूर दूंगा Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

7 thoughts on “How to write blog in hindi ( हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें )?”

Leave a Comment