What is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

अगर आपको Affiliate marketing के बारे मैं जानना चाहते हैं तो आप सही ब्लॉग पर आए हैं बस आपसे एक Request है कि आप अपना कुछ Time निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े तो चलिए जानते हैं कि what is Affiliate marketing

आज के समय मे बढ़ती हुई महंगाई के कारण लोगों की एक काम से जरूरते पूरी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण ज्यादातर लोग एक काम करते हुए किसी ऐसे काम की तलाश मे रहते है। जिसे वे जॉब को करते हुए भी आसानी से कर सके।और कुछ पैसे कमा सके

एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस भी उन्ही में से एक है, जिसे कोई भी व्यक्ति चाहे वो Student हो या फिर कोई house wife’ ho मतलब कोई भी व्यक्ति इस काम को कर के दिन के 1 से 2 घंटे आसानी से निकालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस मॉडल के बारें में नहीं जानते हैं और इसे जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को एक एक बार जरूर पूरा पढ़ें। इस लेख मे हमे आपको एफिलेट मार्केटिंग बिजनेस के बारे मे Detail से जानकारी देने वाले है कि किस प्रकार से कोई भी व्यक्ति जॉब के साथ इस बिजनेस को शुरू करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते है।

1 Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करता है

Affiliate Marketing Online Marketing का ही एक Part है। Affiliate Marketing के द्वारा कोई भी व्यक्ति किसी Company के Product का Online प्रमोशन करके Sell करवा सकता है जिसके बदले में उसे Commission मिलती है। Affiliate Marketing से मिलने वाली Commission Items की Category के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।

आप भी Affiliate Marketing करके घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा सकते हो। अगर आपकी कोई Website है तो आप Website के जरिये किसी भी प्रकार के Products का प्रमोशन करके Affiliate Marketing कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आपकी Website पर अच्छा Traffic होना बहुत जरूरी है।

अगर आपकी Website पर अधिक मात्रा में Traffic आता है तो आपको Affiliate Marketing के लिए Approval मिल जायेगा। लेकिन यदि आपकी Website New है और Traffic कम आता है तो आपको सबसे पहले अपनी Website पर Traffic Increase करना होगा

आप यह तो जान गए हो कि Affiliate Marketing क्या है लेकिन क्या आपको यह पता है कि Affiliate Marketing कैसे काम करती है। अगर नहीं पता तो चलिए मैं आपको बताता हूँ। बहुत सी ऐसी Product Based Companies होती है जो अपने Product को Promote करना चाहती हैं जिससे उनके Product की Sell बढ़ जाये। इसी वजह से वह Affiliate Marketing Program चलाते हैं।

जब कोई व्यक्ति या Blogger उस Affiliate Marketing Program को Join करता है तो उस Program को चलाने वाली Company उस व्यक्ति को Link या Banner आदि Provide करती है। जिससे वह व्यक्ति उनके Products को Promote करते समय अपनी Website में Link या Banner को Add कर सके।

जब उस व्यक्ति की Website पर Daily अच्छा Traffic आता है तो उसकी Website पर कुछ Visitors Link या Banner पर Click करके उस Product Company की Website पर Redirect हो जाते हैं। जब कोई Visitor उस Website पर Sign Up करता है या उस Product को Purchase कर लेता है तो इसके बदले में Company द्वारा कुछ Percentage Commission उस व्यक्ति को दे दी जाती है

यदि आप Affiliate Marketing करने का सोच रहे है या फिर शुरू कर दिए है तब आपको Affiliate Link बनाने की जरूरत नहीं होती है। आप जिस भी वेबसाइट की Affiliate Marketing करते है वहा आपको अपने अकाउंट में Affiliate Link का Option मिल जाता है। जिससे की आपको बस उसे Copy करना ही होता है।

इसके अलावा आप Affiliate Link के अलावा Affiliate Product के Banner का भी उपयोग कर सकते है। जिसका Option आपको आपके Affiliate Account के अंदर ही मिल जाता है जिससे की वह यदि आप अपने Blog पर लगाते है तब दिखने में काफी अच्छा भी लगता है

3 Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप amazon.com का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आप को जाकर अमेजॉन के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, आप जब भी अकाउंट बनाए तो याद रखें कि अपनी सारी जानकारी सही ही डाले। उसके बाद आपको आपकी Affiliate ID मिल जाएगी जो की हर Affiliate Account की अलग अलग होती है

उसके बाद आपको आपने Affiliate Account को अपने फोन नंबर से वेरिफाई करवाना होगा है और आपका ब्लॉग का Link आपको अपने एफिलिट अकाउंट में डालना पड़ेगा, क्युकी अकाउंट के अंदर आपसे यह भी पूछा जाता है की आप एफीलिट प्रोडेक्ट का प्रोमोशन किस जगह पर करेंगे ।

बस आप इन सभी चीजों को पूरी तरह से Complete कर लेते है तब आपका Affiliate Account पूरी तरह से Affiliate Marketing करने के लिए तैयार हो जाता है।

नोट — यहां मैंने केवल अमेजोन के एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया है, इसके अलावा भी कई और ऐसे प्लेटफार्म है जहा आप एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके पैसे कमा सकते है।

Affiliate Program join करने के बाद किसी product को बेचने के लिए हमे उसका एक लिंक generate करना पड़ता है। जिसे Affiliate Link कहते है।

Affiliates

जो लोग इन Program को join करते है और उस website के product को promot करके commission कमाते है उन्हें Affiliates कहा जाता है।

How to start affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि affiliate marketing कैसे करें। क्योंकि इसके लिए आपको product का promotion करना पड़ता है। जिस वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके और आप उस product को बेच सके। इसलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसे आप affiliate marketing कर सकते है।

1 Blogging

affiliate marketing करने के लिए यह सबसे अच्छा option है Blogging बहुत सारे blogger affiliate marketing करके पैसा कमाते है। आप भी अपना एक blog बनाकर affiliate markting शरू कर सकते है।

1 अपने Blog niche के हिसाब से affiliate program join करके उन्हें promot कर सकते है।

2 किसी product का review लिखकर उसे promot कर सकते है।

3 अपने blog viewers को किसी product को recommended करके उसे promot कर सकते है।

ये जाने what is blogging in hindi ब्लॉगिंग क्या है हिंदी में

ये भी How to start blogging in hindi हिंदी में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

YouTube

affiliate markting करने के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आज लोगो google के बाद Youtube देखना पसंद करते है। जहाँ आपको बहुत ज्यादा traffic मिलता है वहाँ पर आप अपने product promot कर सकते है।

1 जिन चीजों को वीडियो बनाते समय इस्तेमाल करते है उनका affiliate link description box में दे सकते है।

2. किसी product को बेचने के लिए उसका video बना सकते है।

3. Youtuber के लिए product recommended कर सकते है।

4 Affiliate Marketing से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (Frequently Asked Questions)

तो चलिए Affiliate Marketing के बारे में इतना सब जान लेने के बाद कुछ ऐसे प्रशनों के उत्तर जानते है जो अक्सर आपके मन में Affiliate Marketing के Field में आ सकते हैं।

5 क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?

जरूरी तो नहीं हैं, परंतु फिर भी Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िय source, ब्लॉग या वेबसाइट है।

6 हम Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है

यह completely आप पर depend करता है की आप कितने visitors को program की तरफ आकर्षित कर पाएं हैं और उनसे कितनी सेल्स हुई है। उस हिसाब से ही आपको commission मलेगी।

नोट :हमे उम्मीद है कि आपको यह लेख (What Is Affiliate Marketing | Affiliate Marketing Kya Hai) पसंद आया होगा। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं । https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

1 thought on “What is Affiliate marketing एफिलिएट मार्केटिंग क्या है”

Leave a Comment