what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में 2023

Hello दोस्तो आज हम एक ऐसे beneficial Topic पर बात करने वाले हैं जो आज के समय में हर ब्लॉगर को जानना जरूरी है क्यू की इसके बिना आप कभी भी goggle में रैंक नही कर पाएंगे और वो Topic है What is SEO

What is SEO

अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप SEO में interested हैं तो चलिए जानते हैं what is SEO SEO क्या है SEO के बारे मैं इस आर्टिकल में हम बिलकुल ही बेसिक से जानेंगे की SEO क्या होता है Our SEO कैसे करते है। और भी SEO से जुडी कई सारी चीज़ो को हम समझने की कोशिस करेंगे। और साथ ही साथ अगर आप SEO सीखना चाहते है, तो ये भी बिलकुल बेसिक बताऊंगा की आप कैसे SEO सीख सकते है वो भी step by step सारी चीज़ो को जानेंगे

अगर आप अपने वेबसाइट को Search Engine जैसे Google के First Page पे Rank कराना चाहते है, तो आपको SEO के बारे में जानना बेहद जरुरी है, जैसे SEO Kya Hai और SEO कैसे करते है ये जानना बेहद जरुरी है। बिना SEO के आप किसी भी वेबसाइट को गूगल में Rank नहीं करा पाओगे।

. What is SEO

1 SEO Full Form In Hindi (SEO का पूरा नाम क्या है)

SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है जिसे हिंदी में सर्च इंजन अनुकूलन कहते हैं.

2 Types Of SEO In Hindi (SEO कितने प्रकार के होते हैं)

हम उम्मीद करते हैं कि यहां तक आप बहुत अच्छी तरह से SEO के बारे में समझ गए होंगे। अब हम आपको इसके अलग-अलग प्रकारों के बारे में जानकारी देते हैं। और बताते हैं कि SEO कितने प्रकार के होते हैं देखिए SEO मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं- और उनके नाम नीचे दिए गए हैं

On Page SEO

Off Page SEO

Technical SEO

1 On Page SEO

दोस्तों इस प्रकार का SEO वेबसाइट के Content पर आधारित होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें वेबसाइट का मालिक अपनी वेबसाइट को Rank कराने के लिए Website के Content पर काम करते हैं।यह पूरी तरीके से Website Owner के हाथ में होता है। आप अगर अच्छी तरीके से अपनी वेबसाइट के Content का On Page SEO करते हैं तो Search Engine मे Ranking की संभावना बढ़ जाती है। On Page SEO के अंदर कई सारे बिंदुओं पर विचार किया जाता है। अगर आप अपनी वेबसाइट का On Page SEO करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए

Keyword Research

Keyword Placement

Title

Meta Description

Headings

Meta Tag

Images SEO

SEO Friendly URL

SEO And User Friendly Blog Post

2 Off Page SEO

इस प्रकार का Search Engine Optimization वेबसाइट के Content पर आधारित नहीं होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसे वेबसाइट से बाहर और अलग किया जाता है। Off Page SEO मे अपनी वेबसाइट का प्रचार करने के लिए अन्य Platforms का सहारा लिया जाता है।Off Page SEO, आम तौर पर वेबसाइट का Traffic बढ़ाने के लिए किया जाता है। इससे गूगल की नजरों में आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ती है। Blog की Ranking के लिए On Page SEO के साथ Off Page SEO भी बहुत जरूरी है।Off Page SEO करने की प्रक्रिया Blog Post को Publish करने के बाद की जाती है। इसके अंतर्गत नीचे दिए गए बिंदुओं पर विचार किया जाता है

Backlinks

Social Media Sharing

Blog Promotion

3 Technical SEO

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की Technical SEO क्या है? Technical SEO एक ऐसा प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Technical Errors को ठीक करते है और Google तथा दूसरे Search Engine को हमारे वेबसाइट को Crawl करने में और Index करने में मदद करते है ताकि हमारे वेबसाइट की Ranking बढ़ सके।अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग में Technical SEO से सम्बंधित Errors होंगे तो Search Engines आपके वेबसाइट या ब्लॉग को ठीक से Crawl और Index नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Search Results में रैंक नहीं हो पायेगा। Technical SEO से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के Technical Errors को ठीक करके, Search Engines को आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को Index और Rank करने में मदत करते हैं।

what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में
what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में

Keyword Research आर्टिकल लिखने से पहले अपनी niche से realeted Keyword रिसर्च जरुर करे और कीवर्ड चुनते समय यह ध्यान दे कि आपका चुना हुआ Keyword पॉपुलर और कम्पटीशन कम हो।

Keyword Research

किसी भी तरह के blog पर article लिखने से पहले ऐसे keywords को जरूर Search कर लेना चाहिए जिन्हें Google या Search Engine में अधिक search किया जाता है जिससे उन keywords से rank कराने में आसानी हो क्योंकि अगर हम keyword research किए बिना ही blog post लिखते हैं तो Google के first page पर rank कराना कठिन हो जाता है.और keyword research करने के लिए बहुत सारे tools होते हैं जिनका use करके हम अपने work को सरल व अच्छा बना सकते हैं जैसे कुछ tools हम यहां पर आप लोगों को बता रहे हैं.

Google Keyword planner

Semrush

Ahref

ऊपर दिए गए keywords tools का यूज करके हम कुछ बातों को पता कर सकते हैं जैसे keyword का traffic search volume और competition को पता किया जा सकता है. हांलाकि ये tools 100% accurate information तो नही देते लेकिन इससे अंदाजा जरुर लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें how to start content writing कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करें

ये भी पढ़ें what is hosting and domain in hindi होस्टिंग और डोमेन क्या है 2023

Website में SEO करने के फायदे

1. Easy to Rank – अगर आप ऐसी पोस्ट में रैंक करना चाहते हैं जिसमें पहले से कई बड़ी-बड़ी वेबसाइट ने लिखा हैं या जिन Keywords में Competition बहुत अधिक हैं। तो ऐसे में अगर आप उस कंटेन्ट को SEO Optimize करके लिखते हैं और उसे पब्लिस करते हैं। तो आपके रैंक करने के चांस बढ़ जाते हैं।

2. Page Speed – अगर आप लगातार ऐसी पोस्ट लिखते हैं जो User Friendly होती हैं। तो ऐसे में आपकी Page Loading Speed और Bounce Rate कम होने लगता हैं।

. Indexing – अगर आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुरूप अपनी पोस्ट लिखते हैं। तो गूगल ऐसी पोस्ट को जल्दी Index करता हैं। इसकी सहायता से आपकी पोस्ट कम समय मे ही रैंक होने लगती हैं और गूगल के पहले पेज में दिखने लगती हैं।

4. High Traffic – जी हाँ अगर आप ऑप्टिमाइज करके पोस्ट को निरंतर लिखते हैं। तो ऐसे में धीरे-धीरे आपकी सभी पोस्ट रैंक होने लगती हैं। जिससे आपका Traffic (User) अपने आप बढ़ने लगता हैं।

5. Organic Traffic – SEO के लिखा कोई लेख आपको उच्च रैंक प्रदान करने में help करता हैं। जिस कारण अधिक से अधिक लोग Keyword को Search करके आपकी पोस्ट को पढ़ने लगते हैं। जिससे आपके Organic Traffic में अपने आप increase होने लगती हैं।

6. Backlink – जब आपकी कोई पोस्ट गूगल में 1st Rank प्राप्त कर लेती हैं तो ऐसे में कई ऐसी वेबसाइट होती हैं। जो आपकी पोस्ट पेज को अपने पेज में लिंक करने लगती हैं। ऐसे में आपके लिए नए Backlink create होने लगते हैं। https://tauqeersir.com/what-is-blogging-in-hindi

Note : मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट SEO क्या है (What is SEO in Hindi) और SEO कैसे करते है जरूर समझ आयी होगी फिर भी अगर आप लोगों को कोई डाउट या प्रश्न हैं

तो आप कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को सोशल मीडिया Facebook, instgram और दूसरे other सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए। https://youtube.com/@mdtauqeersir

Thanks for Reading 🙂 Comments करके अपना Feedback दे।

thanks so much Again, keep learning keep growing 💗

8 thoughts on “what is SEO in hindi SEO क्या है हिंदी में 2023”

Leave a Comment