what is stock market in hindi शेयर बाज़ार क्या है हिंदी 2023

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि What is Stock market in hindi और स्टॉक मार्केट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मेरी आपसे ये request है कि आप अपना कुछ समय निकाल कर इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप समझ जायेंगे कि what is Stock market in hindi

what is Stock market in hindi

Stock मार्केट को लेकर अक्सर आम लोगों के मन में यह सवाल हमेशा रहती है कि स्टॉक मार्केट बरमुडा ट्राएंगल की तरह है, जिसमें कोई इन्वेस्टमेंट करेगा तो वह उसमें ही अटक जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, शेयर बाजार के बारे में आपको सही नॉलेज आपको इसका बादशाह बना सकती है।

शेयर मार्केट में ही स्टॉक एक्सचेंज आता है। वहीं भारत और दुनिया में कई सारे स्टॉक एक्सचेंज हैं जहां रोज़ भाव गिरता और चढ़ता है। what is Stock market in hindi Stock market kya hai के इस ब्लॉग में आप जानेंगे इसके पीछे की तमाम जानकारी और सिर्फ यही नहीं आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में

1 What is Stock market in hindi ( शेयर बाज़ार क्या है) ?

शेयर बाज़ार की शुरुआत 1875 में की गई थी। शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक ऐसी मार्केट है, जहां बहुत सी compny के Share ख़रीदे और बेचे जाते हैं। मार्केट के अनुसार कई चीज़ों में फेर बदल और उतार चढ़ाव के चलते शेयर्स के price भी घटते और बढ़ते हैं जिसके चलते यहां कुछ लोग या तो बहुत पैसा कमा लेते हैं या और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सारा पैसा गवा देते हैं। किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है

आपका उस कंपनी में पार्टनर बन जाना। जिसके कारण उस कंपनी की growth और उसका मुनाफा आपका मुनाफा होता है। इस मुनाफे नुक्सान पर हर सेकंड नज़र रखी जाती है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने की तरकीब और कम से कम नुक्सान की तरकीब लगाई जाती है।

stock मार्केट में आप जितना भी पैसा लगाएंगे या कहिए कि जितनें भी शेयर्स खरीदेंगे उसी के हिसाब से कुछ परसेंट के मालिक उस कंपनी के हो जाते हैं। हर कंपनी की अपनी एक मार्केट वैल्यू होती है जिसके अनुसार ही उनके शेयर्स की कीमत भी निर्धारित होती है। हालांकि यह हर समय बदलती है जिसकी वजह से ही किसी का फायदा हुआ या नुक्सान कैलकुलेट किया जाता है।

यह सारा काम और खरीदना बेचना एक नेटवर्क के से किया जाता है। technoligy में growth के वजह अब आप अपने घर बैठे भी शेयर्स की हल चल जान सकते हैं साथ ही शेयर्स की खरीद बेच बेहद आसानी से कर सकते हैं।

Stock Market में ज्यादातर लोग सिर्फ इसीलिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं ताकि उन्हें future में ज्यादा से ज्यादा Return मिल सके और वह जल्दी से जल्दी अमीर बन सके.

लेकिन शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है इसमें बहुत सारी Basic Terms आपको पता होनी चाहिए जैसे: SEBI यानी Security and Exchange board of India जिसका बहुत बड़ा रोल होता है शेयर मार्केट में.

2 What is share ( शेयर क्या है)?

अगर किसी कंपनी के शेयर की ज्यादा demand होती है और supply कम होती है तो उसके शेयर का प्राइस बढ़ जाता है ठीक इसी प्रकार जब supply ज्यादा होती है और demand कम होती है तो शेयर का प्राइस घट जाता है।

हर कंपनी के शेयर का price अलग-अलग होता है। हर छोटी बड़ी लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती है जिसमें उसे कभी मुनाफा तो कभी नुकसान होता है और इसीलिए समय के साथ साथ कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव आता रहता है।

तो जब कंपनी का व्यापार बढ़ता है और कंपनी को मुनाफा होता है तो बहुत सारे investers उस कंपनी के शेयर खरीदने लगते हैं और share का price बढ़ जाता है। ठीक इसके Opposite जब कंपनी को घाटा (loss) होता है तो लोग उसके शेयर को जल्दी-जल्दी बेचने लगते हैं जिससे शेयर का प्राइस डाउन हो जाता है (ताकि आगे चलकर अगर शेयर का price और कम हो तो उन्हें और ज्यादा नुकसान ना झेलना पड़े)

ये भी पढ़ें How to write blog in hindi ( हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखें )?

3 How Stock Market Works in Hindi ( शेयर मार्केट कैसे काम करता है) ?

अब तक तो आपने जान लिया कि What Is share market शेयर मार्केट क्या है अब यह समझने के बाद जानते है की Share Market कैसे काम करता है सबसे पहले कंपनियां अपने शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाकर IPO Full Form (Initial Public Offering) लाती है और अपने शेयर्स खुद तय किये हुए price पर Public को Issue करती हैं| एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद Shares – Market में आ जाते हैं और स्टॉक एक्सचेंज और ब्रोकर्स ( brokers) के माध्यम से investers के द्वारा आपस में ख़रीदे और बेचे जाते हैं|

शेयर मार्केट कंपनियों को ऑपरेट करने के लिए स्टॉक के शेयरों को बेचकर एक बड़ी रकम जुटाने में मदद करती है, और यह इंडिविजूयल निवेशकों के लिए एक अच्छा पैसा बनाकर देता हैं। कंपनियां invest को अपनी ऑनरशिप की हिस्सेदारी बेचकर शेयर मार्केट से पैसे इकठ्ठा करती हैं। इस ऑनरशिप इक्विटी हिस्सेदारी को स्टॉक के शेयर के रूप में जाना जाता हैं।

ये भी पढ़ें how to earn money from facebook Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023

4 How do the prices of shares change? ( शेयर्स की Price कैसे बदलती हैं ) ?

ये समझना बहुत ही आसान है बस आपको थोड़ा सा धयान से पढ़ना होगा iPO लाते समय शेयर्स की कीमत कंपनी तय करती हैं लेकिन एक बार iPO पूरा हो जाने के बाद Shares का price मार्केट की Demand और Supply के समय समय पर बदलता रहता है| यह डिमांड और सप्लाई कई तरह से Change होती रहती है –

5 What is Nifty ( Nifty क्या हैं ) ?

Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक (Index) हैं और इसका use NSE में लिस्टेड Top 50 Companies के मार्केट कैपिटलाइजेशन तौर पर किया जाता हैं|

अगर Nifty बढ़ता हैं तो इसका मतलब यह हैं कि NSE में रजिस्टर्ड कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं और अगर Nifty घटता हैं तो इसका मतलब यह हैं कि NSE की कंपनियों ने बुरा प्रदर्शन किया हैं| यहां तक तो आप समझ गए होंगे तो चलिए आगे चलते हैं

6 what is mutual funds ( Mutual Funds क्या है ) ?

What is Stock market in hindi

mutual funds एक तरह का Shares और Bonds में Indirect Investment होता है|

mutual funds एक तरह की ट्रस्ट होती है जो अपनी (Shares) जारी करती है, जिसे खरीदकर लोग mutual funds में Invest करते है|

और invest की गयी पैसे को mutual funds के प्रोफेशनल मैनेजर अपने knowledge और, सूझबूझ और एनालिसिस के आधार पर कई प्रकार की प्रकार के Shares एंव दूसरे सिक्योरिटीज में invest करते है|

mutual funds में Investment का Benefit यह होता कि Professional Fund Manager सभी जमा धनराशी को अपने knowledge और experience के आधार पर सबसे बेस्ट तरीके से investकरने की कोशिश करते है जिसके बदले में वे कुछ फीस चार्ज करते है|

ये भी पढ़ें how to earn money from instagram in hindi Instagram से पैसे कैसे कमाए हिन्दी में 2023

7 What is Sip ( SIP क्या होती है ) ?

Sip का मतलब हैं –(  Systematic Investment ) Plan (SIP) mutual fund में invest करने का ही एक तरीका हैं|

इसमें एक (Lump Sum) invest की जगह हर महीने एक limited अगर आसान भासा में कहे तो fix amount राशी को Mutual Fund में invest किया जाता हैं|

invest के Bank Account को SIP Scheme से लिंक कर दिया जाता हैं जिससे हर महीने एक fix amount बैंक अकाउंट से mutual funds में ट्रान्सफर हो जाती हैं और उतनी amount के बराबर म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट्स invest के अकाउंट में आ जाती हैं|

8 Trading Account क्या हैं?

What is Stock market in hindi

Trading Account का इस्तेमाल आपके शेयर बाजार में Share Sell और Purchase करने के काम आता है|

यह Account आप किसी अच्छे Broker के पास खोल सकते हैं और ऑनलाइन सुविधा होने के कारण आप इस अकाउंट की help से कभी भी शेयर्स खरीद और बेच सकते हैं।

9 Demat Account क्या हैं?

जिस तरह बैंक अकाउंट में रूपये जमा कर सकते हैं उसी तरह Demat Account में आपके पैसे से realeted सभी Securities जैसे Share, Bonds, Government Securities, Mutual Funds Etc को Electronic Form में Store किया जाता हैं| आप अपने डिमेट अकाउंट को मोबाइल एप की help से कंट्रोल कर सकते है|

Note: मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि What is share market in hindi हमने आज इस ब्लॉग पोस्ट में जाना की शेयर market क्या है, ये कैसे काम करता है sip क्या होती है, mutual funds क्या होता है Etc ,. अगर आपको मेरी इस ब्लॉग पोस्ट से कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें और मुझे comemt करे और इस ब्लॉग पोस्ट मुझसे कोई भी गलती लिखने में हो जाती है तो मुझे माफ करना Thank you ❤️ https://youtube.com/@mdtauqeersir

2 thoughts on “what is stock market in hindi शेयर बाज़ार क्या है हिंदी 2023”

Leave a Comment